News Highlights: पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 247 नए कोरोना केस सामने आये, जानें मुंबई में कितने हैं एक्टिव केस?
News Highlights: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से एक भी मौत दर्ज़ नहीं हुई. दिल्ली में एक्टिव केस 1,349 हैं जबकि मुंबई में 676 नए मामले सामने आए हैं.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: बीजेपी ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया. शर्मा के बयान का मुस्लिम समुदाय ने भारी विरोध किया था. पार्टी ने बीजेपी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणियों ने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम किया है.
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण बीजेपी से निलंबित की गई नूपुर शर्मा ने रविवार को वह बयान बिना शर्त वापस ले लिया, जो पिछले दिनों टेलीविजन में एक बहस के दौरान दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को बीजेपी से निष्कासित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए, बीजेपी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में एक बस के गहरी खाई में गिर गयी. जिसमें सवार 25 यात्रियों के मरने की आशंका है. दुर्घटना के वक्त बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे और वे यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे.
बूंदी में एक मौलाना द्वारा भड़काऊ भाषण देने के मामले में बूंदी कोतवाली थाना पुलिस ने मौलाना सहित अन्य 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कोतवाली पुलिस ने धारा 153 A धारा 153 B धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है. थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर मुफ्ती नदीम के द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया था जिससे कई लोगों की भावनाएं आहात हुई है.
कानपुर हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने रविवार को पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी समेत गिरफ्तार लोगों को रविवार को विशेष मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात के दौरे पर आएंगे. जहां वह मेहसाणा में एक रैली को संबोधित करेंगे. गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. आप संयोजक तिरंगा यात्रा के समापन पर लोगों को संबोधित करेंगे.
गाजियाबाद की एक अदालत ने 16 साल पहले वाराणसी में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों से जुड़े दो मामलों में शनिवार को आतंकवादी वलीउल्लाह को दोषी करार दिया है. अदालत इस मामले में सोमवार को सजा सुनाएगी. वाराणसी में 16 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट में जनपद न्यायाधीश जितेंद्र सिन्हा की अदालत ने वलीउल्लाह को दोषी मानते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की दूसरी बार बागडोर संभालने के बाद पहली बार सोमवार को मथुरा आ रहे हैं. पहले कार्यकाल में सीएम योगी यहां पर 24 बार आए थे. सीएम योगी इस बार दो दिन के मथुरा प्रवास पर आ रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. विधान सभा सचिवालय की ओर से यह जानकारी दी गई. विधान सभा अध्यक्ष, सतीश महाना ने इस महत्वपूर्ण बैठक के सुचारु संचालन के लिये दोनों सदनों में सभी दलों के नेताओं से सक्रिय सहयोग की अपील की है.
यूपी में लोकसभा की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. अखिलेश यादव की खाली की गई आजमगढ़ सीट से बीजेपी ने जहां निरहुआ पर दांव लगाया है. वहीं समाजवादी पार्टी नामांकन के आखिरी दिन से एक शाम पहले तक प्रत्याशी तय नहीं कर सकी.
कानपुर हिंसा मामले में पुलिस टीम पर हमले का संयुक्त आयुक्त ने किया खंडन
कानपुर हिंसा के संदर्भ में बजरिया थाना क्षेत्र के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमले से संबंधित खबरें असत्य और भ्रामक हैं. एपी तिवारी, संयुक्त आयुक्त ने कहा कि टीम गिरफ्तारी के लिए गई. आरोपी के परिवार ने विरोध किया. बलों ने संयम से काम लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Kanpur clash| Reports related to an attack on police team that went to arrest an accused under Bajaria PS limits are untrue&misleading. Team went for arrest which was opposed by accused's family,but our force acted with restraint&arrested the accused:AP Tiwari, Joint Commissioner
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2022
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 247 नए कोरोना केस, मुंबई में सामने आए 676 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं वहीं 320 मरीज़ ठीक हुए हैं. यहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत दर्ज़ नहीं हुई. दिल्ली में एक्टिव केस 1,349 हैं वहीं पॉजिटिविटी रेट 3.47% है, जबकि मुंबई में 676 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस 5,238 हैं. मुंबई में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत दर्ज़ नहीं हुई है. इस दौरान 318 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं.
मुंबई में #COVID19 के 676 नए मामले सामने आए और एक भी व्यक्ति की मौत दर्ज़ नहीं हुई है, 318 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2022
सक्रिय मामले 5,238 pic.twitter.com/mDBLAi3um0
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 247 नए मामले सामने आए, 320 मरीज़ ठीक हुए और एक भी व्यक्ति की मौत दर्ज़ नहीं हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2022
सक्रिय मामले 1,349
सकारात्मकता दर 3.47% pic.twitter.com/jZNnrYeF88
जम्मू-कश्मीर के पानीपोरा वन क्षेत्र, ज़ालूरा, सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के पानीपोरा वन क्षेत्र, ज़ालूरा, सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है यहा जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से ट्वीट कर दी गई.
जम्मू-कश्मीर: पानीपोरा वन क्षेत्र, ज़ालूरा, सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई: पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2022
कल्याणपुरी के पास से कटे हुए अंगों से भरा बैग बरामद : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस को रामलीला मैदान, कल्याणपुरी के पास से कटे हुए मानव अंगों से भरा एक बैग मिला. मौके का मुआयना करने के लिए क्राइम और FSL की टीम को बुलाया गया था. पांडव नगर थाने में IPC की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज़ हुआ है. शव के अंगों की शिनाख्त के प्रयास हो रहे हैं. यह जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई है.
दिल्ली पुलिस को रामलीला मैदान, कल्याणपुरी के पास से कटे हुए मानव अंगों से भरा एक बैग मिला। मौके का मुआयना करने के लिए क्राइम और FSL की टीम को बुलाया गया था। पांडव नगर थाने में IPC की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज़ हुआ है। शव के अंगों की शिनाख्त के प्रयास हो रहे हैं: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2022
कानपुर हिंसा मामले में नौ और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कानपुर में गत शुक्रवार को हुई हिंसा में संलिप्तता के आरोप में सोमवार को नौ और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई. इस बीच, पुलिस ने बताया कि हिंसा में कथित तौर पर शामिल प्रमुख आरोपियों के होर्डिंग बनाए गए हैं और इन्हें प्रभावित इलाकों और आसपास के इलाकों में प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा.