UP Breaking News Highlights: सपा की महिला नेताओं ने चलाया सेल्फी विद सिलेंडर अभियान, महंगाई के खिलाफ खोला मोर्चा

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 06 Mar 2023 10:46 PM
सपा की महिला नेताओं ने चलाया सेल्फी विद सिलेंडर अभियान

सपा की महिला नेताओं ने महंगे गैस सिलेंडर को लेकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा खोला है. सपा महिला नेताओं ने सोशल मीडिया पर सेल्फी विद सिलेंडर अभियान चलाया है. उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर से होली का त्यौहार फीका होने का मुद्दा उठाया है.

इटावा में बालू भरी ट्राली के नीचे दबे दो सगे भाई, एक की मौत

इटावा में बालू भरी खड़ी ट्राली के उलार होने पर दो सगे भाई दब गए. इस हादसे में ट्राली से दबकर 10 साल बड़े भाई की मौत हो गई है और 7 साल छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हुआ. वहीं गंभीर घायल छोटे भाई को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने सैफई पीजीआई में रेफर किया है. यह घटना भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेघूपूरा साम्हो की है.

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी

 उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे में भीषण हादसा हुआ है, यहां पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ कर दूसरे लाइन जा कर पलट गई. कार में सवार वृद्ध पति-पत्नी, दो बेटों  समेत चार को गंभीर चोट आई हैं. वहीं सूचना पर पहुंची यूपीडा ने रिसक्यू कर सभी घायलों को एम्बुलेंस 108 से सीएचसी में भर्ती कराया है. वहीं वृद्ध पति-पत्नी की हालत गंभीर देखकर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया है. यह हादसा औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे सख्या 239 पास हुआ है.

महंत नरेंद्र गिरि खुदकुशी मामले में आरोपियों की डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी के मामले के आरोपी आनन्द गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी पर सेशन कोर्ट 15 मार्च को चार्ज फ्रेम करेगी.  इसके साथ ही सेशन कोर्ट ने मुख्य अभियुक्त आनंद गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी की डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज की है. डिस्चार्ज एप्लीकेशन में कहा गया था कि उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है लिहाजा उन्हें रिहा किया जाए. हालंकि कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज कर दी.

गोरखपुर में सीएम योगी ने खेली फूलों की होली 

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ भक्त प्रह्लाद की शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सीएम योगी ने भक्त प्रह्लाद की शोभायात्रा में फूल बरसाए, इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे.





होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्वास्थ्यकर्मियों के छुट्टी निरस्त

वाराणसी में होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और इस दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. वहीं एंबुलेंसकर्मियों को सक्रिय रहने और समय से कॉल रिसीव करने का निर्देश जारी हुआ है. वहीं मण्डलीय व जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बेड आरक्षित करने और आपातकालीन सेवाओं के लिए 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश जारी हुआ है. होली में केमिकल युक्त रंगो से बचने के लिए भी अपील की गई है.

अतीक की बहन ने प्रयागराज मेयर अभिलाषा गुप्ता पर लगाया बड़ा आरोप

बाहुबली अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आयशा ने प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ अतीक अहमद का पांच करोड़ रुपया उधार नहीं लौट आने का भी आरोप लगाया.

इरफान सोलंकी समेत सभी 4 अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट ने तय किए आरोप

सपा विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी वाले मामले में कोर्ट ने इरफान सोलंकी समेत सभी 4 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए हैं. इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 436, 506,147,327,427,386,504,120 बी के तहत मुकदमा चलेगा. आरोपी इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, शौकत अली, इजरायल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ के खिलाफ आरोप तय हुए. कोर्ट में इरफान वीडियो कॉनफ्रेंस के माध्यम से जबकि अन्य अभियुक्त कोर्ट में पेश हुए थे.

 न‍िखत-अब्‍बास अंसारी मामले में जेल अधीक्षक और जेलर गिरफ्तार 

अब्बास अंसारी और निखत अंसारी के जेल के अंदर मिलन कांड के मामले में पुलिस ने जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार सहित जेल वार्डन जगमोहन को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी वृन्दा शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दी है. इसके साथ ही एसपी ने कहा कि पुलिस तीनों को जेल भेजेगी, जेल अधीक्षक के पास से पुलिस ने 4 लाख रुपये व एक एंड्रोइड मोबाइल फोन सहित एक KIA फोर बिलर गाड़ी भी बरामद की है.

समाजवादी पार्टी ने 5 जिलों के लिए जिलाध्यक्ष किए नामित 

समाजवादी पार्टी ने 5 जिलों के जिलाध्यक्ष नामित किए हैं. जिसमें लखनऊ के लिए जय सिंह जयन्त, मिर्जापुर के लिए देवी प्रसाद चौधरी, बदायूं के लिए आशीष यादव, रायबरेली के लिए इंजी० वीरेंद्र और गोरखपुर के लिए बृजेश कुमार गौतम को जिलाध्यक्ष नामित किया है.

उमेश पाल हत्याकांड: मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल को पुलिस व प्रशासन करा रहा खाली

प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जिस मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में उमेश पाल शूटआउट केस की साजिश रची गई थी, उसके सभी कमरों को प्रशासन द्वारा सील किया जा रहा है. इस हॉस्टल में 110 कमरे हैं और 200 से ज्यादा छात्र रहते थे. अब हॉस्टल को पूरी तरह खाली कराकर हर एक कमरे को सील किया जा रहा है.

इलाज कराने जा रहे बुजुर्ग की पुलिस गाड़ी से टक्कर, इलाज के दौरान मौत

रायबरेली में सिधौना के पास इलाज कराने जा रहे बुजुर्ग की अचानक पुलिस गाड़ी के सामने आने से टक्कर हुई है. इस हादसे के बाद दुर्घटना में घायल बुजुर्ग को पुलिसकर्मियों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. फिर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हुई. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है और पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है.

 CBI टीम की राबड़ी देवी से पूछताछ, प्रियंका ने बीजेपी पर साधा निशाना

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर रही और इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा- "जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिये प्रताड़ित किया जा रहा है. आज राबड़ी देवी को परेशान किया जा रहा है. लालू प्रसाद व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं. बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है."

AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत

दिल्ली की आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. CBI के वकील ने कहा, "इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं."

यूपी में पिछले छह वर्षों में एक भी किसान ने नहीं की आत्‍महत्‍या: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने गन्‍ना किसानों को दलालों के चंगुल से छुटकारा दिलाया है और पिछले छह वर्षों के उनके शासन में राज्य में एक भी किसान ने खुदकुशी नहीं की है.

चंपावत जिले में कार के खड्ड में गिरने से चार लोगों की मौत

उत्तरांखड के चंपावत जिले में अमोरी-खतोली राजमार्ग पर एक कार के खड्ड में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों में झड़प

हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण में एक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच एक झड़प में कुछ मकान तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पयर्टकों के कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया.

मेघालय में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू

मेघालय में नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार सुबह विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान शपथ लेना शुरू किया. अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) टिमोथी डी. शिरा विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं.

उत्तम नगर में आज कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से व्यक्ति ने लगा छलांग- दिल्ली पुलिस

उत्तम नगर निवासी 45 वर्षीय आनंद वर्मा ने आज कमला मार्केट थाने की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उन्हें LNJP अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई: दिल्ली पुलिस

अपने विरोधियों को भयभीत किया जा रहा है, यह तानाशाही है- संजय राउत

अपने विरोधियों को भयभीत किया जा रहा है, यह तानाशाही है. जिस तरह से तालिबान और अल कायदाअपने दुश्मन को खत्म करने के लिए हथियार उठाते हैं वैसे ही इनके (BJP) जैसे लोग ED-CBI जैसे हथियार का इस्तेमाल अपने विरोधियों के खिलाफ कर रहे हैं: सांसद संजय राउत

केरल में सात मार्च को मनाया जाएगा ‘आट्टुकाल पोंगाला’

तिरुवंनतपुरम के आट्टुकाल भगवती मंदिर की देवी को ‘पोंगाला’ अर्पण करने के लिए मंगलवार को ‘आट्टुकाल पोंगाला’ मनाया जाएगा, जिसमें हजारों महिला श्रद्धालु एकत्रित होंगी. पिछले दो साल के मुकाबले इस साल ‘पोंगाला’ कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के बगैर मनाया जाएगा, जिसके कारण बड़ी संख्या में महिलाओं के उमड़ने की संभावना है.

सब जानते हैं कि 2014 के पहले किसानों की क्या स्थिति थी- सीएम योगी

आज गन्ना उत्पादक किसानों के लिए 77 ट्रैक्टर और मशीनरी उपलब्ध कराई जा रही है. होली की पूर्व संध्या पर उन्हें इस प्रकार का उपहार मिलना वास्तव में ये होली के आनंद को कई गुना बढ़ा देगा. हम सब जानते हैं कि 2014 के पहले किसानों की क्या स्थिति थी?: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Watch: प्रयागराज के कौधियारा इलाके में मारा गया उस्मान

अपराधी चाहे पाताल में छुप जायें, उन्हें पकड़कर कठोर क़ानूनी कार्रवाई होगी- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रयागराज के श्री उमेश पाल और सुरक्षा में लगे जवानों के हत्यारों को पकड़ने को पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम को बधाई. घटना से जुड़े एक एक अपराधी चाहे पाताल में छुप जायें, उन्हें पकड़कर कठोर क़ानूनी कार्रवाई होगी."

एक-एक अपराधी को सज़ा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता- ब्रजेश पाठक

पुलिस STF लगातार लगी हुई है, कल की घटना जो हुई है उसमें पुलिस पर हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया, एक-एक अपराधी को सज़ा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता है: उमेश पाल हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

उस्मान को जब लाया गया था तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी- डॉक्टर

उस्मान को जब लाया गया था तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी. हमने उसका ECG और अन्य जांच कराकर हमने उसे मृत घोषित किया और उसके शरीर को शव गृह भेजा. उसको गोली लगी थी: डॉ. बद्री विशाल सिंह, स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल

बुलंदशहर में बिजली की तार के चपेट में आने से दो युवकों की मौत, 2 घायल

बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाने में बिजली की तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्‍य लोग घायल हो गए.

उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला हत्यारा उस्मान ढेर- बीजेपी विधायक

उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर: उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी

नोएडा में सोसायटी की लिफ्ट में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, एक युवक गिरफ्तार

नोएडा के बिसरख में स्थित एक हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में सिगरेट पीते हुए सात युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: कानपुर नगर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के हर्ष नगर में रविवार शाम जलापूर्ति बहाल करने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) मनोज पांडे ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित थी. उन्होंने बताया कि रविवार को जलकल कर्मचारी गड़बड़ी को ठीक करने और जलापूर्ति बहाल करने के लिए वहां पहुंचे, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, और उसे लेकर दो गुटों में झड़प हो गई.


गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में उसके पड़ोसी को रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़ित युवती को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. रबूपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने आज दी गई तहरीर में कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था और इस दौरान उसकी बेटी घर पर अकेली थी.


कानपुर पुलिस आयुक्तालय के चकेरी थाना क्षेत्र में लोगों का कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने कथित रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया.


बहराइच के खैरी घाट थाना क्षेत्र के एक मकान में रविवार को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर और घर में रखे पटाखे फटने से हुए विस्फोट से तीन महिलाएं और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार गांव के एक व्यक्ति के पास पटाखा भंडारण व बिक्री का लाइसेंस है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने कुछ पटाखे अपने मिट्टी के मकान में रखे हुए थे, जिनमें आज सुबह खाना बनाते समय आग लग गई और विस्फोट हो गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.