UP Breaking News Live: संभल में एक महिला पर एसिड अटैक, पीड़ित अस्पताल में भर्ती, चल रहा इलाज
UP Breaking News Live: उत्तराखंड में उत्तर काशी जिले के द्रोपदी का डांडा शिखर पर हिमस्खलन के बाद से लापता हुए एक पर्वतारोही टीम के 14 सदस्यों को बुधवार को बचा लिया गया.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: उत्तराखंड में उत्तर काशी जिले के द्रोपदी का डांडा शिखर पर हिमस्खलन के बाद से लापता हुए एक पर्वतारोही टीम के 14 सदस्यों को बुधवार को बचा लिया गया. अलग-अलग एजेंसियों और वायुसेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से चलाए जा रहे खोज और बचाव अभियान के जरिए अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है. उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) के प्राचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने मंगलवार को कहा था कि दस शवों को देखा गया है, जिनमें से चार को बरामद कर लिया गया है. हालांकि पुलिस ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है.
समाजवादी पार्टी संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति अब भी चिंताजनक है. गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उनका इलाज किया जा रहा है. सपा द्वारा बुधवार को ट्वीट किए गए अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि सपा संस्थापक की स्थिति अब भी चिंताजनक है. उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगी. सोनिया गांधी आज यात्रा में शामिल होंगी. दशहरे के कारण चार और पांच अक्टूबर को यात्रा को विश्राम दिया गया था और फिर छह अक्टूबर की सुबह यात्रा प्रारंभ होगी. लंबे समय बाद सोनिया गांधी पार्टी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगी. स्वास्थ्य कारणों के चलते वह पिछले कुछ चुनावों में प्रचार भी नहीं कर सकी हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं ने गत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत की थी.
अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के पूर्वी और मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी बारिश की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
भारत मुक्ति मोर्चा को नागपुर में नहीं मिली रैली की अनुमति
नागपुर पुलिस कम्निशनर ने कहा है कि भारत मुक्ति मोर्चा ने 6 अक्टूबर को रैली के लिए अनुमति मांगी थी. कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र उन्हें अनुमति नहीं दी गई. चूंकि उनके लोगों ने सहयोग नहीं किया, जरीपटका और पंचपौली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है, कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
संभल में एक महिला पर एसिड अटैक, पीड़ित अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश: संभल के एचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में एक महिला पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है. ASP श्रीश चंद्र ने कहा, "कल शाम पीड़ित महिला को संदिग्ध अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका इलाज चल रहा है. आरोपियों को नामित किया गया है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है."
AAP के संचार प्रभारी विजय नायर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने विजय नायर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा. उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक थी. नायर आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी हैं. उन्हें दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से संबंधित अनियमितताओं में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ़्तार किया गया था.
कानपुर-हमीरपुर NH पर सड़क हादसे में दो घायल
उत्तरप्रदेश: कानपुर-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना हुई है. दुर्घटना में दो लोग घायल हैं. SI संजय पांडे ने कहा, "घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है."
पंचखंड पीठ के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ
राजस्थान: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जयपुर में पावनधाम श्री पंचखंड पीठ में 'चादरपोशी, संत समागम' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "श्री पंचखंड पीठ की परंपरा के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मैं यहां आया हूं."