UP Breaking News Live: मुरादाबाद में महिला दारोगा से मारपीट का वीडियो वायरल, मानसिक रूप से कमजोर था युवक
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश जल्द ही एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज लगाने वाला प्रदेश बन जाएगा. अब तक प्रदेश में लगभग 92 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज ले ली है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने छोटे राकेट 'स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल' () को पहली रविवार को लांच करने जा रहा है. इसरो के अनुसार, राकेट एसएसएलवी-D1 सुबह 9.18 बजे श्रीहरिकोटा के लांच पैड से उड़ान भरेगा. 500 किलोग्राम की अधिकतम सामान ले जाने की क्षमता वाला यह राकेट एक 'पृथ्वी अवलोकन उपग्रह-02' (EOS-02) ले जाएगा. जिसे पहले माइक्रोसेटेलाइट-2 ए के नाम से जाना जाता था.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक स्थानीय अदालत ने 27 साल पुराने तिहरे हत्याकांड में मछलीशहर के पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात लोगों को दोषी करार दिया है. मामले में अदालत आठ अगस्त को सजा सुनाएगी. जिला शासकीय अधिवक्ता लाल बहादुर पाल ने शनिवार को बताया कि जौनपुर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश शरद चन्द्र त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों को दोषी माना. अदालत ने उमाकांत यादव समेत सभी सात आरोपियों को दोषी करार दिया है. अब आठ अगस्त को इस मामले में सजा सुनाएगी.
उत्तर प्रदेश जल्द ही एक करोड़ कोविड बूस्टर डोज लगाने वाला प्रदेश बन जाएगा. अब तक प्रदेश में लगभग 92 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज ले ली है. यूपी 35 करोड़ 17 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए है. सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में सर्वाधिक टीके की डोज देकर देश में यूपी टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए बेहतरीन रणनीति के तहत काम कर रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. बूस्टर डोज के महत्व के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इन अभियानों के माध्यम से टीकाकरण केंद्रों की जानकारी भी दी जा रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीन के अबतक 35.17 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं.
दो गुटों में बंट चुकी है JDU- चिराग पासवान
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने जदयू पर एक बार फिर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जदयू दो गुटों में बंट चुकी है. एक BJP समर्थित तो दूसरी Nitish Kumar समर्थित है.
मुंबई में हेलमेट और राइडिंग सेफ्टी को लेकर चला जागरूकता अभियान
मुंबई: आजादी का अमृत महोत्सव और हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया. धर्मेश सोनी ने बताया, "हम लोगों ने हेलमेट और राइडिंग सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली है. हम आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न भी मना रहे हैं."
पटना में तेजस्वी यादव ने निकाला 'प्रतिरोध मार्च'
पटना: राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 'प्रतिरोध मार्च' निकाला.
गुजरात में आप ने किया फ्री बिजली का वादा
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में पिछले हफ्ते 25 लाख परिवारों के बिजली बिल जीरो आए हैं. 1 सितंबर तक 26 लाख और परिवारों के बिल जीरो आएंगे. दिल्ली में कई साल से बिल ज़ीरो आ रहे हैं. गुजरात में भी अगर हमें मौका मिलेगा तो यहां भी बिजली के बिल जीरो आएंगे.
नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक शुरू
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. ये बैठक राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में हो रही है.