UP News Highlights: ओपी राजभर के बेटे का पत्ता कटेगा? सिर्फ अपनी पार्टी के नेताओं को विधान परिषद भेजने की तैयारी में सपा

UP News Highlights: पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर को विधान परिषद भेजे जाने को लेकर चर्चा थी. सूत्रों की मानें तो अब सपा केवल अपनी ही पार्टी के नेताओं को विधान परिषद भेजेगी.

ABP Live Last Updated: 07 Jun 2022 11:08 PM
 सिर्फ अपनी ही पार्टी के नेताओं को विधान परिषद भेज सकती है सपा

पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर को विधान परिषद भेजे जाने को लेकर चर्चा थी. लेकिन सूत्रों की मानें तो अब समाजवादी पार्टी केवल पार्टी के लोगों को ही विधान परिषद भेजेगी. समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के किसी भी सहयोगी को विधान परिषद नहीं भेजेगी. स्वामी प्रसाद मौर्य, करहल के पूर्व विधायक सोबरन यादव का नाम फाइनल हो गया है.


तीसरे नाम के तौर पर आजमगढ़ लोकसभा का उपचुनाव लड़ते लड़ते रह गए सुशील आनंद का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्र बताते हैं कि मुस्लिम चेहरे के तौर पर प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद का नाम भी चर्चा में है. अली खान महमूदाबाद अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. इमरान मसूद का भी विधान परिषद जाना तय नहीं माना जा रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ पार्टी के सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. हालांकि समाजवादी पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के अधिकारिक लिस्ट नहीं जारी की है.

महाराष्ट्र में बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे बुधवार को होंगे जारी

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) की बारहवीं की परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए जाएंगे. परिणाम दोपहर एक बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे. उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र कक्षा बारहवीं की परीक्षा इस वर्ष मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई थी.

राज्यसभा चुनाव से पहले मुंबई के होटल पहुंचे शिवसेना के विधायक

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव से पहले शिवसेना के विधायक मुंबई के ट्राइडेंट होटल पहुंचे.


कानपुर हिंसा मामले में सीपी ने मांगी जनता से मदद

कानपुर हिंसा मामले में कानपुर के सीपी विजय सिंह मीणा ने कहा कि अब तक कुल 50 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक से भी पूछताछ की गई कि भड़काऊ पोस्टर कहां से छापा गया. हमने जनता से अपील की थी कि वे हमें फोटो और वीडियो भेजें जो हमारी मदद कर सकें. SIT टीम जांच कर रही है. 


 





दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर 

दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और पूर्वी लंदन यूनिवर्सिटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने कुछ समय पहले दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई थी, हमारा मकसद है कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा ओलंपिक में मेडल जीते. 


 





Watch: कानपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से की जाएगी- ADG प्रशांत कुमार

Watch: मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को भेजा समन, 22 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

Watch: कानपुर के हाजी काजी अब्दुल कुद्दूस बोले- बुलडोजर कार्रवाई का करेंगे विरोध

Watch: कानपुर के हाजी काजी अब्दुल कुद्दूस बोले- बुलडोजर कार्रवाई का करेंगे विरोध

Watch: कानपुर घटना एक गहरी साजिश थी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Watch: दिल्ली के मंगोलपुरी में चला बुलडोजर

UP News: मथुरा में बरसाना के राधा रानी मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पूजा

Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मिले राहुल गांधी

Watch: मूसेवाला के घर से निकले राहुल गांधी, करीब 55 मिनट तक परिजनों से की बातचीत

Watch: बीजेपी से निलंबित होने के बाद अब नूपुर शर्मा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Watch: सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से कर रहे हैं मुलाकात

Watch: कांग्रेस विधायकों ने उठाया जादू का लुत्फ, उदयपुर के होटल में रखा गया था मैजिक शो

Watch: दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को दी सुरक्षा, मिल रही थी धमकियां

Watch: कुछ ही देर में सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव पहुंचेंगे राहुल गांधी

Watch: सलमान खान को धमकी मामले में जांच तेज

Rajasthan के धौलपुर पहुंची पंजाब पुलिस, मूसेवाला हत्याकांड मामले में दो संदिग्धों से की पूछताछ

Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा जाएंगे राहुल गांधी, परिवार से करेंगे मुलाकात

Watch: कानपुर हिंसा में अबतक 50 आरोपी गिरफ्तार

UP बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंजतार खत्म, 9 जून को आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों (Uttar Pradesh Board Results 2022) का इंतजार कर रहे छात्रों को लेकर एक खबर सामने आई है. जब से एग्जाम (UP Board Exams 2022) हुए हैं, छात्र इस बाबत नए अपडेट की तलाश में रहते हैं कि परीक्षा के रिजल्ट कब तक जारी होंगे. अब बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 9 जून को जारी करेगा.

JK News: जम्मू में पाकिस्तान की टिफिन बम वाली साजिश नाकाम

Watch: कानपुर हिंसा के आरोपी जफर हयात की पत्नी जारा के खिलाफ पुलिस को मिले अहम सबूत

Watch: सलमान खान के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई

UP News: जयंत चौधरी ने ट्विटर पर बदला अपना नाम

राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने सोशल नेटवर्क (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर अपना नाम सोमवार को बदल दिया है. ये जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर ट्वीट कर साझा की है.

Watch: योगी के मथुरा दौरे का दूसरा दिन, श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन और पूजा की

Watch: कानपुर हिंसा के एक आरोपी ने किया सरेंडर

Watch: पंजाब में पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत गिरफ्तार

Watch: मूसेवाला मर्डर केस में सामने आया नया वीडियो

Watch: खीर भवानी मेले से कश्मीरी पंडितों ने बनाई दूरी

JK News: सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर

Watch: धमकी के बाद कड़ी हुई सलमान ख़ान की सुरक्षा, एक्शन में आई मुंबई पुलिस

Watch: : लखनऊ में RSS के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी

Watch: : बढ़ सकती हैं नूपुर शर्मा की मुश्किलें

Watch: कानपुर हिंसा की साजिश की '5 परतें'

Watch: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़

Watch: जम्मू के अखनूर में दिखा संदिग्ध ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद वापस लौटा

Chhattisgarh News: 15 जून के आसपास छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून- IMD

Jharkhand News: 15 जून के आसपास झारखंड में मानसून के अनुकूल बनेगी स्थिति- IMD

Delhi News: दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के घर से रवाना हुई ईडी

UP News: सट्टेबाज सनी कबाडिया की 3 करोड़ 20 लाख की संपत्ति कुर्क- आगरा सिटी SP

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: मूसेवाला की रेकी करने वाले बदमाश केकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के 8 शूटर्स की भी पहचान हो गयी है, सभी लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं. 


पंजाब पुलिस ने रेकी करने वाले जिस केकड़ा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ़्तार केंकड़ा पंजाब के बठिडा का रहने वाला है. पेंटर का काम करता था. वह अपने एक दोस्त के साथ फैन बनकर मूसेवाला के घर गया था.


पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को गुरुवार को सूचित किया गया कि उन 424 लोगों के सुरक्षा घेरे को सात जून से बहाल कर दिया जाएगा. जिसे अस्थायी आधार पर घटाया गया था. पंजाब सरकार ने पिछले सप्ताह 424 लोगों की सुरक्षा कम कर दी थी. जिनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी थे. जिनकी रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे. पंजाब के मानसा जिले में पिछले दिनों अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी.


सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी मामले में क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस ने 10 टीम  बनाकर जाँच शुरू की है. पुलिस सूत्र के अनुसार सलमान खान मामले में अब तक कुल 4 लोगों के बयान दर्ज किया गया है. सोमवार को सलमान खान का बयान दर्ज किया गया. 


पुलिस ने कानपुर में गत शुक्रवार को हुई हिंसा में संलिप्तता के आरोप में सोमवार को नौ और आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई. इस बीच, पुलिस ने बताया कि हिंसा में कथित तौर पर शामिल प्रमुख आरोपियों के होर्डिंग बनाए गए हैं. इन्हें प्रभावित इलाकों और आसपास के इलाकों में प्रमुख स्थानों पर लगाया गया है.


राज्यसभा चुनाव के लिये सभी पार्टियां अपने विधायको को एकजुट करने में लगी है. कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों को ट्राइडेंट होटल में रखा गया है तो शिवसेना के विधायकों को सोमवार शाम को रिट्रीट होटल मलाड में शिफ्ट किया गया. कांग्रेस के विधायकों की बैठक आज शाम 5 बजे होगी और एनसीपी के विधायकों की बैठक के लिये शाम 5:30 बजे का समय तय किया गया है.


राजस्थान में राज्यसभा की चार सीट के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस की तर्ज पर बीजेपी भी अपने विधायकों को ‘‘प्रशिक्षण शिविर’’ के लिए यहां एक रिजॉर्ट में रखेगी. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि अधिकतर विधायकों को जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जामडोल के एक रिजॉर्ट में दो बसों में ले जाया गया. जबकि कुछ विधायक अपने आप पहुंचे.


स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से दायर ज्ञानवापी शिवलिंग पर पूजा पाठ के अधिकार की याचिका पर वाराणसी जिला जज मंगलवार को सुनवाई करेंगे. दोपहर 12:00 बजे के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई होगी. 


समाजवादी पार्टी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. साथ ही  बीजेपी भी विधान परिषद के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. यूपी में 13 सीटों पर 20 जून को होने वाले विधान परिषद के चुनाव का नामांकन 9 जून तक होना है. अबतक बीजेपी और सपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है.


सीएम योगी मथुरा दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करेंगे. वे सुबह 8 बजे के बाद वहां दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. उसके बाद वे उत्तर प्रदेश बृज विकास परिषद की 5वीं बोर्ड बैठक में भी हिस्सा लेंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.