UP Breaking News Live: होली के कारण कल दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी लखनऊ मेट्रो, रात 10 बजे तक मिलेंगी सेवाएं
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, इलाहाबाद हत्याकाण्ड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है वो भी भाजपा के ही मंत्री हैं. आख़िर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज़ छुपा रही है? अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री-पद से हटाएं जाएंगे?
ADG प्रशांत कुमार ने कहा कि होली और शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय से सभी जनपदों में दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उचित पुलिस व्यवस्थापन भी कराया गया है. 1160 ड्रोन और 3243 सेक्टर में पूरे प्रदेश के जनपदों को बांटा गया है. समस्त जनपदों में मिश्रित आबादी के क्षेत्रों, महत्वपूर्ण बाजारों तथा चिह्नित हॉटस्पॉटों पर वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में नियमित फ्लैग मार्च करते हुए फुट पेट्रोलिंग की जा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में किसान भाजपा सरकार की कुनीतियों के चलते बुरी तरह परेशानियों से घिर गया है. महंगाई और कर्ज से त्रस्त कई किसानों ने आत्महत्या कर ली. मुख्यमंत्री जी, इसके बाद भी अपना छह साल का स्याह रिकार्ड छुपा रहे है. किसानों के जान की कोई कीमत नहीं रह गई है. किसानों को झूठे दावों और आश्वासनों के जरिए छला जा रहा है. किसान अन्नदाता होने के अलावा देश की अर्थव्यवस्था को भी गति देता है. लेकिन उसकी उपेक्षा हो रही है और अपमानित किया जा रहा है.
बलिया में एक समारोह के दौरान भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर पत्थर से हमला किया गया. हमला सोमवार रात को हुआ. पहले जाति विशेष पर गाने की मांग को लेकर हंगामा हुआ. जब पवन ने उस गाने को गाने से मना कर दिया तो किसी ने उन पर पत्थर फेंक दिया. हिंसक होती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. लोगों ने मंच पर पथराव किया. पवन सिंह और सिंगर शिल्पी राज एक प्राइवेट फंक्शन में परफॉर्म कर रहे थे, जिसके लिए परमिशन ले ली गई थी. पवन और शिल्पी को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी और कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था, इसके बावजूद हमला हुआ.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि होली के रंग सभी के जीवन में खुशियों के रंग लेकर आए. मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब तक हमारा राज्य 25 साल पूरे करेगा, तब तक हमारा राज्य सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में जाना जाएगा.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राम गोपाल यादव ने प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में अभियुक्त और बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक बेटे की आने वाले दिनों में फर्जी मुठभेड़ में हत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है. राम गोपाल यादव ने इटावा के सैफई में कहा, ''पिछली 24 फरवरी को प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में ''पुलिस को असल अपराधी नहीं मिले हैं.'' उन्होंने कहा कि ''पुलिस पर दबाव है कि जो मिल जाए उसे मारो. जो पकड़ में आ जाएगा उसे मारेगें. अतीक अहमद के दोनों लड़कों को पहले ही दिन पुलिस ने पकड़ लिया था. उनमें से किसी एक की हत्या हो जाएगी एक-आध दिन में... आप सब देख लेना.''
अलीगढ़ में एक मस्जिद को होली के त्योहार से पहले तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि यह उस उपद्रवी द्वारा रंग नहीं लगाया जा सके. पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह सुनिश्चित करता है. अलीगढ़ के सबसे संवेदनशील चौराहे 'हलवाईयां' की अब्दुल करीम मस्जिद को रात में तिरपाल से ढक दिया जाता है ताकि होली के दौरान उपद्रवी मस्जिद पर रंग न लगा दें. यह प्रथा पिछले कुछ सालों से चली आ रही है.
होली के पर्व पर आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ एवं हज विभाग के मंत्री दानिश आजाद अंसारी, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भेंट कर उन्हें बधाई दी.
Holi 2023 in Uttarakhand: देहरादून में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित 'होली मिलन' समारोह में भाग लिया.
सैफई पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूद हैं. होली मिलन पर आए लोगों से अनौपचारिक मुलाकात कर रहे हैं. सपा प्रमुख ने पत्रकारों से भी अनौपचारिक मुलाकात की.
शिकारियों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए होली पर जिम कॉर्बेट पार्क में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए पांच सौ कर्मचारियों के साथ ही हाथी और विदेशी नस्ल के कुत्ते तैनात किए गए हैं. बाहर से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. होली पर हुड़दंग की आशंका को देखते हुए आठ मार्च को पार्क में पर्यटन गतिविधियां बंद रखने का फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश से सटी कॉर्बेट की 50 किलोमीटर की सीमा घुसपैठ के लिहाज से अतिसंवेदनशील मानी जाती है.
गुजरात सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि गुजरात के 560 मछुआरे पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं. सदन में एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्य के मत्स्यपालन मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि 31 दिसंबर 2022 तक गुजरात के 560 मछुआरे पाकिस्तानी जेलों में बंद थे.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक कार सवार ने मंगलवार को नौ राहगीरों को कुचल दिया, जिनमें से पांच की मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तरपूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में एक नाबालिग लड़की पर कथित तौर पर गोली चलाने के आरोप में मंगलवार को 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. यह घटना सोमवार शाम को हुई. पुलिस के अनुसार, कासिम 16 वर्षीय लड़की के घर पहुंचा और दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद उसने लड़की पर गोली चला दी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह होली पर देश के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अच्छा काम करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है, जबकि देश को लूटने वाले बच कर निकल रहे हैं. डिजिटल माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह देश की दयनीय स्थिति को लेकर चिंतित हैं.
एनपीपी के नेता कोनराड के संगमा ने मंगलवार को दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के सात अन्य विधायकों, यूडीपी के दो विधायकों और बीजेपी एवं एचएसपीडीपी के एक-एक विधायक को राजभवन में मंत्रिमंडल में सदस्यों के रूप में गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया. मुझे आश्वासन दिया गया था. लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्या को ढकने के लिए किया जा रहा है. मेरे हिस्से में कुछ नहीं जा रहा है. इसलिए मुझे विधानसभा आना पड़ा: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई को दिल्ली से गिरफ़्तार किया.
आईएमडी ने महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और अहमदनगर जिलों के लिए मंगलवार को आंधी और मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह चेतावनी मंगलवार को सुबह जारी की गई और दोपहर तक प्रभावी रहेगी.
होली के दिन बुधवार को लखनऊ मेट्रो रेल सेवा अपराह्न ढाई बजे तक बंद रहेगी. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बुधवार को होली के दिन मेट्रो रेल सेवा अपराह्न दो बजकर 30 मिनट तक बंद रहेगी.
बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मिर्ची खुर्द गांव में संत रविदास मंदिर में आगजनी का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मिर्ची खुर्द गांव में सोमवार की रात संत रविदास मंदिर में अराजक तत्वों ने आग लगा दी.
महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बाहरी इलाके में पुलिस ने दो लोगों को 55 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन पाउडर समेत अन्य नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों लोग तीन मार्च को घोड़बंदर रोड स्टेशन के पास घूम रहे थे, तभी मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के गश्ती दल को उन पर संदेह हुआ.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि बीजेपी को यह मानना अच्छा लगता है कि भारत में हमेशा वही सत्ता में रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कहना हास्यास्पद है कि कांग्रेस का समय ‘‘खत्म’’ हो गया है.
मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली उत्सव मनाया जा रहा है.
अयोध्या: पुलिस ने होली और शब-ए-बारात से पहले फ्लैग मार्च निकाला. अतिरिक्त अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने बताया, "होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर संपूर्ण जनपद में सभी जगह सेक्टर और ज़ोन बनाए गए हैं. सभी जगह पर राजपत्रित अधिकारियों को तैनात किया गया है, पेट्रोलिंग की जा रही है."
भारतीय तटरक्षक बल ने कच्छ जिले में ओखा के पास गुजरात तट से एक ईरानी नौका को पकड़ा है, जिसमें कथित तौर पर 425 करोड़ रुपये मूल्य की 61 किलोग्राम हेरोइन ले जायी जा रही थी. नौका के चालक दल के पांच ईरानी सदस्यों को पकड़ा गया है.
मध्य प्रदेश के जबलपुर और मुरैना जिले में सोमवार को दो हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी. कुंडम थाना प्रभारी प्रताप मरकाम ने कहा कि जबलपुर में तिलसानी के पास मोटरसाइकिल से जा रहे कृष्णा ठाकुर (18), दीपांशु (18) और सुमित मरावी (18) की मौत एक चौपहिया वाहन की चपेट में आने से हो गयी.
गुरुग्राम में एमजी रोड के एक क्लब में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक बाउंसर समेत चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक स्थानीय बार संचालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, क्लब के कुछ बाउंसर ने रविवार तड़के कथित तौर पर उससे, उसके दोस्त और निजी सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट की.
गौतमबुद्ध नगर में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस पर महिला ने आक्रोशित होकर वहां रखे जेनरेटर से तेल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया. आरोप है कि तभी पति ने माचिस की तीली से उसको आग लगा दी. महिला 90 प्रतिशत जल गई है. उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को सामाजिक समता, उल्लास और उमंग के पर्व होली की बधाई देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति का पर्व हजारों वर्षों से धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. किसी का शोषण न हो, सबके साथ न्याय हो, इसी को हमारी ऋषि परम्परा में रामराज्य कहा गया है और होलिका दहन का भी यही संदेश है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: गौतमबुद्ध नगर में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस पर महिला ने आक्रोशित होकर वहां रखे जेनरेटर से तेल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया. आरोप है कि तभी पति ने माचिस की तीली से उसको आग लगा दी. महिला 90 प्रतिशत जल गई है. उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड का षड़यंत्र रचने के आयशा नूरी के आरोप का जवाब देते हुए अभिलाषा के पति और प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर कहा कि ये बातें मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र है. सोमवार को दिन में माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रयागराज की महापौर अभिलाषा पर उमेश पाल हत्याकांड का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था.
मेरठ के हरिनगर इलाके में मामूली विवाद को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच हुए पथराव में कम से कम छह लोगों के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने सोमवार को इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता लगा है कि झगड़ा होली के चन्दे को लेकर नहीं बल्कि शराब के नशे में हुआ है.
दुष्कर्म के कथित मामले में कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता ने सोमवार को अपर महानिदेशक पुलिस (एडीजी), बरेली के कार्यालय में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी बताया कि पीड़िता सोमवार को अपर महानिदेशक पुलिस कार्यालय आयी थी. उन्होंने बताया कि वह किसी प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई के लिए आयी थी, जहां उसने जहर खा लिया. उन्होंने बताया कि तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -