UP Breaking News Live: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: हरियाणा स्थित गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. अस्पताल द्वारा बृहस्पतिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. बुलेटिन के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. गौरतलब है कि 82 वर्षीय यादव का पिछली 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल से इलाज किया जा रहा है और उन्हें पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने पर भर्ती कराया गया था.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर कोर कमेटी की जो बैठक हुई वो तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली. खासतौर से इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा रहा लखीमपुर की गोला गोकरननाथ सीट पर विधानसभा का जो उपचुनाव होना है उस पर पार्टी की क्या रणनीति होगी,. किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा, इन सारी चीजों पर मंथन हुआ है. कुल 5 नामों पर चर्चा हुई है. अब इन 5 नामों का पैनल आलाकमान को भेजा जाएगा और फिर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी. हालांकि यह सीट बीजेपी के विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई है ऐसे में सिंपैथी वोट बटोरने के लिए उनके परिवार से जुड़े किसी सदस्य को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षों,ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ अब 2 साल से पहले नहीं लाया जा सकेगा अविश्वास प्रस्ताव. योगी सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव की अधिसूचना जारी की. ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष को हटाना अब कठिन हो गया है. नए अविश्वास प्रस्ताव में दो तिहाई वोट की जरुरत होगी. कैबिनेट के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी है.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे मेदांता अस्पताल, मुलायम सिंह यादव के हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेता जी मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. मुलाकात के बाद सतीश महाना ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. दुआओं की ज़रूरत है. सबसे अपील है कि दुआ करें.
मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक
मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं, उन्हें जीवन रक्षक दवा दी जा रही है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
ज्ञानवापी अपडेट: 2 बजकर 30 मिनट पर सुनाया जा सकता है फैसला
वाराणसी
-ज्ञानवापी अपडेट
-2 बजकर 30 मिनट पर सुनाया जा सकता है फैसला
-हिन्दू पक्ष के दोनों धड़े कोर्ट रूम में पहुंचे
बबीना कैंट की फील्ड फायरिंग रेंज में आर्मी के टैंक में गोला फटने से 2 सैनिकों की मौत
झांसी के बबीना कैंट की फील्ड फायरिंग रेंज में आर्मी के टैंक में गोला फटने से 2 सैनिकों की मौत एक घायल. टैंक पर तीन सैनिक सवार थे. गोला दागने के समय हुआ हादसा.
मुख्यमंत्री योगी से मिले टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन
मुख्यमंत्री योगी से मिले टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन