UP Breaking News Live: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

ABP Live Last Updated: 07 Oct 2022 07:33 PM
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे मेदांता अस्पताल, मुलायम सिंह यादव के हेल्थ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेता जी मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. मुलाकात के बाद सतीश महाना ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. दुआओं की ज़रूरत है. सबसे अपील है कि दुआ करें. 

मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक

मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं, उन्हें जीवन रक्षक दवा दी जा रही है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 

ज्ञानवापी अपडेट: 2 बजकर 30 मिनट पर सुनाया जा सकता है फैसला

वाराणसी
-ज्ञानवापी अपडेट
-2 बजकर 30 मिनट पर सुनाया जा सकता है फैसला
-हिन्दू पक्ष के दोनों धड़े कोर्ट रूम में पहुंचे

बबीना कैंट की फील्ड फायरिंग रेंज में आर्मी के टैंक में गोला  फटने से 2 सैनिकों की मौत

झांसी के बबीना कैंट की फील्ड फायरिंग रेंज में आर्मी के टैंक में गोला  फटने से 2 सैनिकों की मौत एक घायल. टैंक पर तीन सैनिक सवार थे. गोला दागने के समय हुआ हादसा.

मुख्यमंत्री योगी से मिले टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन

मुख्यमंत्री योगी से मिले टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन

26 डेड बॉडी रिकवर कर ली गई

रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल के लिए रोक दिया गया है मौसम सही नहीं होने के चलते चॉपर उड़ नहीं सकता. ऊपर चोटी पर मैनुअल रेसक्यू जारी है. टोटल 26 डेड बॉडी रिकवर कर ली गईं हैं, 3 की तलाश जारी है.

लधानी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने की छापेमारी

लखनऊ के प्रतिष्ठित व्यापारी विवेक लधानी और सौरभ लधानी के ठिकानों पर छापेमारी. सफेदाबाद में लधानी ग्रुप का है कोका कोला बॉटलिंग प्लांट. Lucknow में kinley का है वाटर प्लांट. लखनऊ उन्नाव नोएडा समेत कई शहरों में रियल एस्टेट का काम कर रहे हैं विवेक और सौरभ लधानी. लधानी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने की छापेमारी

अखिलेश यादव ने मुलायम की तबीयत पर दी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं. नेता जी मुलायम सिंह का हालत नाजुक है. रामगोपाल यादव मेदांता अस्पताल में पहले से मौजूद थे. मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं. नेताओं और कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव ने कहा नेता जी के स्वास्थ्य में सुधार दुआओं की जरूरत

मुलायम की स्थिति अभी क्रिटिकल है- अपर्णा

मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी कल जाएंगी मेदांता अस्पताल.  नेताजी के स्वास्थ्य का हाल-चाल लेने कल गुरुग्राम जाएंगी अपर्णा यादव. एबीपी गंगा से बातचीत में अपर्णा यादव ने कहा कि नेताजी की सेहत में आज कुछ सुधार है . हालांकि उनका यह भी कहना है कि उनकी स्थिति अभी क्रिटिकल है लेकिन कल के मुकाबले आज थोड़ा सुधार है.

बचाव कार्य शुरू करने की तैयारी जारी

उत्तरकाशी के मतली हेलीपैड पर बचाव कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है उत्तराखंड के डीजीपी के अनुसार, दरार से कुल 19 शव बरामद किए गए हैं.

द्रौपदी  डंडा -2 पीक के लिए बचाव कार्य में देरी

उत्तरकाशी हिमस्खलन | वर्तमान में खराब मौसम के कारण द्रौपदी  डंडा -2 पीक के लिए बचाव कार्य में देरी हो रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अति वृष्टि से प्रभावित जनपदों के ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अति वृष्टि से प्रभावित जनपदों के ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करायें . जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पे ले जायें . पंचायती राज , ग्राम विकास , नगर विकास , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , पशुपालन एवं अन्य विभागों के अधिकारी क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहें .

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक थोड़ी देर में पहुंचेंगे मेदांता अस्पताल

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक थोड़ी देर में पहुंचेंगे मेदांता अस्पताल


मुलायम सिंह यादव को देखने मेदांता आएंगे बृजेश पाठक.

आगरा में दिवाली तक धारा 144 लागू 

आगरा ब्रेकिंग,


आगरा में दिवाली तक धारा 144 लागू . बारावफात व दिवाली की वजह से जिले में धारा 144 हुई लागूू. 6 अक्तूबर से शुरू हुई यह निषेधाज्ञा 1 दिसंबर तक लागू रहेगी. इस दौरान बिना अनुमति धरना प्रदर्शन, झांकी, जुलूस आदि पर रोक रहेगी. सार्वजनिक स्थल पर 5 व्यक्ति एक साथ नहीं खड़े हो सकेंगे.अफवाह फैलाने, लाठी डंडा, बल्लम, फरसा व शस्त्र आदि लेकर चलने पर प्रतिबंध

उत्तरकाशी हिमस्खलन-   कुल 19 शव बरामद किए गए

उत्तरकाशी हिमस्खलन-   कुल 19 शव बरामद किए गए हैं.  आज हेलीकाप्टर से शवों को मतली हेलीपैड तक लाने का प्रयास किया जाएगा.कुल 30 बचाव दल तैनात हैं.: उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार

12 बजे के बाद मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा अस्पताल

मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक है. विशेषज्ञों की टीम मुलायम सिंह यादव के इलाज में जुटी हुई है. मेदांता अस्पताल दोपहर 12 बजे के बाद मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा . पिछले पांच दिनों से मुलायम सिंह यादव ICU में  भर्ती है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली में ही मौजूद हैं.

मुलायम सिंह यादव की स्थिति अब भी चिंताजनक

समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति अब भी चिंताजनक है और गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में उनका इलाज किया जा रहा है. सपा की ओर से कहा गया है कि सपा संस्थापक की स्थिति अब भी चिंताजनक है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ के कारण पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच, यादव की तबियत में सुधार के लिए उनके पैतृक गांव सैफई समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेष प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही हैं.

गोला गोकर्णनाथ सीट के उपचुनाव पर बीजेपी का मंथन

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर कोर कमेटी की जो बैठक हुई वो तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली. खासतौर से इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा रहा लखीमपुर की गोला गोकरननाथ सीट पर विधानसभा का जो उपचुनाव होना है उस पर पार्टी की क्या रणनीति होगी,. किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा,  इन सारी चीजों पर मंथन हुआ है. कुल 5 नामों पर चर्चा हुई है. अब इन 5 नामों का पैनल आलाकमान को भेजा जाएगा और फिर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.  हालांकि यह सीट बीजेपी के विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई है ऐसे में सिंपैथी वोट बटोरने के लिए उनके परिवार से जुड़े किसी सदस्य को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष को हटाना अब कठिन

उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षों,ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ अब 2 साल से पहले नहीं लाया जा सकेगा अविश्वास प्रस्ताव. योगी सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव की अधिसूचना जारी की. ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष को हटाना अब कठिन हो गया है.  नए अविश्वास प्रस्ताव में दो तिहाई वोट की जरुरत होगी. कैबिनेट के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: हरियाणा स्थित गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. अस्पताल द्वारा बृहस्पतिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. बुलेटिन के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. गौरतलब है कि 82 वर्षीय यादव का पिछली 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल से इलाज किया जा रहा है और उन्हें पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने पर भर्ती कराया गया था.


उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर कोर कमेटी की जो बैठक हुई वो तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली. खासतौर से इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा रहा लखीमपुर की गोला गोकरननाथ सीट पर विधानसभा का जो उपचुनाव होना है उस पर पार्टी की क्या रणनीति होगी,. किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा,  इन सारी चीजों पर मंथन हुआ है. कुल 5 नामों पर चर्चा हुई है. अब इन 5 नामों का पैनल आलाकमान को भेजा जाएगा और फिर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.  हालांकि यह सीट बीजेपी के विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई है ऐसे में सिंपैथी वोट बटोरने के लिए उनके परिवार से जुड़े किसी सदस्य को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है.


उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षों,ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ अब 2 साल से पहले नहीं लाया जा सकेगा अविश्वास प्रस्ताव. योगी सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव की अधिसूचना जारी की. ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत अध्यक्ष को हटाना अब कठिन हो गया है.  नए अविश्वास प्रस्ताव में दो तिहाई वोट की जरुरत होगी. कैबिनेट के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.