UP Breaking News Highlights: कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड, CM धामी ने दी बधाई
UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
जौनपुर में अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय की कोर्ट में पूर्व सासंद उमाकांत यादव को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने उनपर पांट लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पूर्व सासंद उमाकांत यादव जीआरपी सिपाही हत्याकांड में दोषी करार दिए गए थे. उनके अलवा 6 और लोग इस मामले में दोषी हैं. शनिवार को अपर सत्र न्यायाधीश ने उन्हें इस मामले दोषी करार दिया था.
ग्रेटर नोएडा में कल हंगामे के दौरान ओमेक्स सोसाइटी से गिरफ्तार किए गए 6 लोगों को सूरजपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
श्रीकांत त्यागी के मामले में किसान नेता और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिसने अपराध किया है उसे सजा मिल जाए. लेकिन उनके परिवार वालों को थाने में बैठना गलत है. बता दें कि नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के बाद श्रीकांत त्यागी फरार है. सरकार ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा है.
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया है कि श्रीकांत त्यागी के द्वारा एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दुरर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना को शासन और डीजीपी यूपी ने बहुत गंभीरता से लिया है. इस सम्बंध में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के तत्काल निदेश दिए गए हैं. वहां के 1 सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल को निलंबित किया है. पीड़िता को 2 पीएसओ उपलब्ध करा दिए गए हैं.
नोएडा की सीजीएम कोर्ट में श्रीकांत त्यागी के सरेण्डर एप्लीकेशन पर अब 10 अगस्त को सुनवाई होगी. इससे पहले श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने कहा था कि मेरे क्लाइंट कहां हैं इसकी जानकारी मैं नहीं दे सकता. हमने कोर्ट में सरेंडर की एप्लीकेशन लगाई है. पुलिस पर भरोसा नहीं है. मीडिया ट्रायल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज किया तो हम कोर्ट आए हैं
श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने कहा है कि मेरे क्लाइंट कहां हैं इसकी जानकारी मैं नहीं दे सकता. हमने कोर्ट में सरेंडर की एप्लीकेशन लगाई है. पुलिस पर भरोसा नहीं है. मीडिया ट्रायल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज किया तो हम कोर्ट आए हैं.
आर्म्स एक्ट के 31 साल पुराने मामले में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान दोषी करार दिए गए हैं. मंत्री राकेश सचान ने कानपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा सुनाई है. इसका साथ ही उनपर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
आर्म्स एक्ट के 31 साल पुराने मामले में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान दोषी करार दिए गए हैं. मंत्री राकेश सचान ने कानपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. थोड़ी देर में फैसला सुनाया जाएगा.
दिल्ली: NIA ने एक आवेदन दायर कर ISIS के कथित सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद की 6 दिन की रिमांड की मांग की है. NIA अदालत द्वारा मामले में जल्द आदेश दिया जाएगा.
संजय राउत के 22 अगस्त तक जेल कस्टडी में भेज दिया गया है. कोर्ट ने राउत का मेडिकल पेपर देखा और कहा कि इसे देखने से यह समझ में आता है कि आरोपी की तबियत (हार्ट) की तकलीफ है.
दिल्ली के स्पेशल CP (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इस बार विशेष तौर पर एरियल ऑब्जेक्ट्स को भी नियंत्रित करने का इंतजाम किया है. IEDs को लेकर चेकिंग, मॉक ड्रिल, किराएदारों का वेरिफिकेशन आदि किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि सीएम योगी आज आगरा के दौरे पर हैं.
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया. बता दें कि आज सीएम योगी आगरा के दौरे पर हैं.
आर्म्स एक्ट में फैसले से पहले कोर्ट छोड़ने पर यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान का बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा है कि मुझे कोई नोटिस नहीं मिला था. आज तक मेरे ऊपर चोरी की कोई FIR नहीं हुई है. ये मुकदमा भी बेबुनियाद है. मेरे पास लाइसेंसी असलहा है. अदालत का जो भी फैसला होगा वो मान्य होगा. मैं अपने वकील कोर्ट गया था.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि राजस्थान में खान माफिया सिर चढ़कर बोल रहे हैं. हमारी लोकसभा सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर पथराव किया गया. ये उनपर पहला हमला नहीं है, ये उनपर चौथा हमला है. राजस्थान की सरकार कानून व्यवस्था के मामले में लचर हो गई है.
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा है कि सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.
राजस्थान: सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर में आज सुबह एक मासिक मेले के दौरान मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई, कई घायल हो गए. 2 घायलों को जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मौके पर पुलिस मौजूद है.
जम्मू-कश्मीर के NIA डोडा और जम्मू में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. बता दें कि बीते दिनों कई जगहों पर एनआईए की कार्रवाई हुई है.
भरतपुर: बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने कथित तौर पर हमला किया. सांसद ने बताया कि जब उन्होंने कुछ ओवरलोड ट्रकों को रोकने की कोशिश की तब 2-3 ट्रक रुक गए परन्तु शेष ट्रक भगा कर ले गए. उन्होंने पथराव भी किया, जिसमें सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया.
मध्य प्रदेश: सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में पूजा की गई.
उत्तर प्रदेश: मैनपुरी में एक ट्रक ने सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को करीब 500 मीटर तक घसीटा. एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया, "पुलिस द्वारा तत्काल ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया. चालक इटावा का रहने वाला है. संपूर्ण पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है."
उत्तर प्रदेश: सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को श्रद्धालु दर्शन करने के लिए वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. वाराणसी में आज मंदिरों में भक्तों की भारी भीड देखी जा रही है.
दिल्ली: सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को लोगों ने चांदनी चौक के श्री गौरी शंकर मंदिर में पूजा की. इस दौरान आज दिल्ली के कई मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.
मध्य प्रदेश: रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनज़र भोपाल में राखी की दुकानें सज गई हैं. एक दुकानदार ने बताया, "इस बार काफी नई तरह की राखी आई हुई हैं. पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से बाज़ार कम चल रहा था, लेकिन इस बार बाज़ार काफी अच्छा चलेगा."
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सिंह जी की नाटक-नौटंकी से आज पूरे प्रदेश की जनता का पेट भर गया और हर वर्ग परेशान है. अगर वो झूठ न बोले तो उनका खाना हजम नहीं होता है, उन्होंने कहा था कि एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे. जबकि 70,000 पद खाली पड़े हुए हैं.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में फिर से हंगामा हुआ है. आरोप है कि श्रीकांत त्यागी के कुछ गुंडे फिर से सोसाइटी में घुस गए. इसके बाद रेसिडेंट्स ने उन लोगों को घेर लिया. रेसिडेंट्स ने आरोप लगाए कि पुलिस ने उन लोगों को बाद में भगा दिया और कुछ को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर ले गए. बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं. महेश शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री और सीएम से मांग कर रहा हूं कि अब पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो. आज जो घटना हुई, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं.
आज संसद के मॉनसून सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू होने जा रहा है. पिछले तीन हफ्तों में महंगाई और ईडी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर दोनों सदनों में हंगामा हुआ और कार्रवाई बाधित होती रही. आज लोकसभा में एक बार फिर ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस हंगामा कर सकती है. इसके अलावा नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के गुंडागर्दी वाला मुद्दा भी उठा सकता है. आज लोकसभा में सरकार की ओर से बिजली मंत्री आर के सिंह बिजली संशोधन बिल पेश करेंगे.
बताया जा रहा था कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त करने वालों के नाम की एक सूची जारी की है. इस सूची को लेकर राजनैतिक हंगामा शुरू हो चुका है. वजह है कि 40 लोगों की इस लिस्ट में अयोध्या से बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक गोरखनाथ बाबा और अयोध्या के भाजपा मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का नाम इसमें शामिल है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा कि 40 अवैध कालोनियां गिराई जाएंगी. खास बात ये है कि अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने अधिकारियों और भू माफियाओं के बीच गठजोड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था.
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मुश्किलों में फसते नजर आ रहे हैं. राकेश सचान पर आरोप है कि वो आर्म्स एक्ट के अपने पुराने मामले में कोर्ट के आदेश की निर्णय पत्रावली लेकर शनिवार को फरार हो गए थे. शनिवार को ACMM-3 कोर्ट ने 13 अगस्त 1991 यानी करीब 31 साल पुराने अवैध शस्त्र मामले में फैसला सुरक्षित किया था. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कोर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में भागने के मामले में कोर्ट के पेशकार ने कोतवाली थाना पुलिस में कार्रवाई के लिए तहरीर दी. तहरीर में कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ट परिसर से फरार होने का जिक्र किया गया.
एनआरएचएम घोटाले में जेल में बंद एक कैदी पूर्व सीएमओ की आत्महत्या मामले में तत्कालीन डीजीपी करमवीर सिंह, अतिरिक्त डीजीपी वी.के. गुप्ता व आईजी लखनऊ जोन सुभाष कुमार सिंह को सीबीआई कोर्ट ने आठ अगस्त को तलब किया है. 2011 में लखनऊ की जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में सचान की मौत हो गई थी. जहां वह एनआरएचएम घोटाले से जुड़े एक मामले में जेल में बंद था. राज्य सरकार ने इसे आत्महत्या का मामला करार दिया था. दिवंगत डॉक्टर सचान की पत्नी मालती सचान की याचिका पर सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने यह आदेश दिया.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक स्थानीय अदालत ने 27 साल पुराने तिहरे हत्याकांड में मछलीशहर के पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत सात लोगों को दोषी करार दिया है. मामले में अदालत आज सजा सुनाएगी. जिला शासकीय अधिवक्ता लाल बहादुर पाल ने शनिवार को बताया कि जौनपुर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश शरद चन्द्र त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों को दोषी माना. अदालत ने उमाकांत यादव समेत सभी सात आरोपियों को दोषी करार दिया है. अब आठ अगस्त को इस मामले में सजा सुनाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -