UP Breaking News Highlights: राज्यसभा में उठा लखीमपुर कांड का मुद्दा, पीड़ितों को मुआवजे का वादा पूरा नहीं करने पर हुआ सवाल

UP Breaking News Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी को गुरुवार को बधाई दी.

ABP Live Last Updated: 09 Dec 2022 05:42 PM
लखनऊ में सहारा चीफ सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

लखनऊ में सहारा चीफ सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची. सुभ्ररत राय के गोमतीनगर स्थित घर बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स पहुंची. हालांकि वे अपने घर पर नहीं मिले हैं. पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग दबिश देगी. बता दें कि नालंदा से उपभोक्ता फोरम द्वारा वारंट जारी किया गया है. 

बाहुबली मुख्तार अंसारी की याचिका पर प्रयागराज कोर्ट में हुई सुनवाई

गैंगस्टर मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी की याचिका पर आज प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से आज अदालत में दाखिल जवाब किया गया. कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को रीज्वाइंडर दाखिल करने की मोहलत दी है. मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर कोतवाली में गैंग्स्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. अब इस मामले में 15 दिस्बंर को अगली सुनवाई की जाएगी. बता दें कि साल 1996 में गैंग्स्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. बगैर डीएम के अनुमोदन के गैंग चार्ट तैयार कर लिया गया था, जिसे याचिका दाखिल कर चुनौती दी गई है. आज जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों को दी चेतावनी

शुक्रवार को कानपुर में योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे. यहां VSSD कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पहले ऐसे शरारती तत्व रहते थे जो एक चौराहे पर किसी बहन-बेटी को छेड़ता थे और दूसरे चौराहे पर डकैती डालते थे, वो आज ऐसा नहीं कर पाएंगे. यदि करेगा तो अगले चौराहे पर पुलिस ढेर कर देगी. आज चौराहे कैमरे से लैस हैं. उन्हें दूसरे चौराहे पर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया जाएगा.

चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के प्रभाव से चेन्नई में बारिश शुरू

तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के प्रभाव से चेन्नई में बारिश हो रही है. संदीप कुमार (सब इंस्पेक्टर और NDRF कमांडर) ने बताया, "चक्रवात मैंडूस से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, हमारे पास सभी उपकरण हैं. मेरे टीम के 2 सब इंस्पेक्टर और 24 जवान यहां मौजूद हैं."

श्रद्धा हत्याकांड : अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई

दिल्ली की एक अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी. अदालत के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया. 26 नवंबर को मामले की पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि 13 दिन के लिए बढ़ा दी थी. 

नोएडा: कार डिवाइडर से टकराई, एक छात्र की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

नोएडा में बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा सेक्टर के पास एक कार शुक्रवार तड़के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र की मौत हो गई और कार में सवार चार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. बीटा-2 थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र अंश स्वरूप (20 वर्ष) और उसके चार अन्य दोस्त कार में सवार होकर तड़के चार बजे के करीब अल्फा सेक्टर के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. 

उत्तर प्रदेश में एकीकृत अदालत परिसरों का निर्माण जल्द होगा शुरू

उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायिक प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रायोगिक परियोजना के आधार पर राज्य के 10 जिलों में एकीकृत अदालत परिसरों की व्यवस्था करने का फैसला किया है. एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्तावित एकीकृत अदालत परिसर के प्रारूप के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली की साकेत अदालत में कार्यवाही में पेश होगा: दिल्ली पुलिस

सभी नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराना हर सरकार की जिम्मेदारी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के बारे में उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि सभी नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराना हर सरकार की जिम्मेदारी है. गहलोत ने इस बारे में एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय की इस टिप्पणी का हम स्वागत करते हैं. हमारी केन्द्र सरकार से निरंतर मांग रही है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का दायरा वर्तमान जनसंख्या के आधार पर बढ़ाया जाना चाहिए. सभी नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराना हर सरकार की जिम्मेदारी है.’’

लोगों की समस्याओं को समझने के लिए आम लोगों से जुड़ना जरूरी- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

भारत को उन्नति और विकास के पद पर अग्रसर करना आप सबकी संवैधानिक जिम्मेदारी और नैतिक उत्तरदायित्व भी है. लोगों की समस्याओं को समझने के लिए आम लोगों से जुड़ना जरूरी है: मसूरी में 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में राष्ट्रपति ने किया रुद्राभिषेक

उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून के राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया. 

जयंत चौधरी ने राज्यसभा में उठा लखीमपुर कांड के पीड़ितों के मुआवजे का मुद्दा

रालोद सांसद जयंत सिंह ने लखीमपुर-खीरी कांड के पीड़ितों को किए गए मुआवजे के संबंध में किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है.

आज की मध्यरात्रि से 10 दिसंबर तक दक्षिण भारत में दिखेगा तूफान मैंडस का असर

चक्रवाती तूफान मैंडस कमजोर होकर उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट को आज की मध्यरात्रि से 10 दिसंबर के शुरुआती घंटों में पार करेगा: IMD

महाराष्ट्र: लातूर के मंदिर में सती प्रथा के बारे में जानकारी देता मिला शिलालेख

महाराष्ट्र के लातूर जिले के नागनाथेश्वर मंदिर में सती प्रथा के बारे में जानकारी देता 15वीं सदी का एक शिलालेख मिला है. शोधकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सती प्रथा के तहत महिलाएं अपने पति की चिता पर अपना जीवन समाप्त कर लेती थीं. इतिहासकार कृष्णा गुडाडे को निलंगा तहसील के ओस्तुरी गांव के मंदिर में यह शिलालेख मिला है. उन्होंने इसे 1437 ईस्वी का बताया है.

बागेश्वर में सड़क दुर्घटना में चार की मौत

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक कार के 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने बताया कि रमाडी नामक स्थान के पास हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राज्य आपदा मोचन बल की टीम मौके पर पहुंची और उसने तलाश एवं बचाव अभियान चलाया.

जोधपुर के गांव में घर पर शादी के दौरान लगी आग, 60 घायल

राजस्थान: जोधपुर के भूंगरा गांव में एक घर में शादी के दौरान आग लगने से लगभग 60 लोग घायल हुए हैं. जिला कलेक्टर ने बताया कि काफी गंभीर हादसा है. 60 लोगों के घायल होने की सूचना थी. जिनमें से 42 लोगों को एमजीएच अस्पताल में रेफर किया गया. इलाज चल रहा है.

बैतूल के गांव में 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश: बैतूल ज़िले के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है.

कानपुर में तापमान में गिरावट के बाद बढ़ी ठंड

उत्तर प्रदेश: कानपुर में तापमान में गिरावट, ठंड से बचने के लिए लोग आग तापते हुए दिखे. एक स्थानीय ने बताया, "बहुत ठंड हो रही है, हम इस ठंड में बाहर कहीं आग ताप लेते हैं और चाय पी लेते हैं बस इसी से काम चल रहा है."

राजस्थान: राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पहुंची कोटा

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान से गुजरने के दौरान बृहस्पतिवार को यहां कोटा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. यात्रा के 92वें दिन राहुल ने 24 किलोमीटर की पदयात्रा की. यात्रा सुबह छह बजे कोटा के जगपुरा स्थित सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई और 24 किलोमीटर की यात्रा के बाद भड़ाना गांव में एक दिन के विश्राम के बाद समाप्त हुई. यह 10 दिसंबर को फिर से शुरू होगी.

दिल्ली नगर निगम आयुक्त ने पेश किया एमसीडी का बजट: सूत्र

एमसीडी के आयुक्त ज्ञानेश भारती ने बृहस्पतिवार को इसके विशेष अधिकारी के समक्ष नगर निकाय का बजट पेश किया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. संवैधानिक प्रावधानों के तहत आयुक्त द्वारा 10 दिसंबर से पहले वार्षिक बजट पेश करना होता है. सूत्रों ने बताया कि महापौर की अध्यक्षता में सदन की विशेष बैठक में बजट सदन के नेता द्वारा मंजूर किया जाता है.

झारखंड: कांग्रेस विधायक, छह अन्य गोलीकांड में दोषी करार

झारखंड की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को रामगढ़ में एक निजी औद्योगिक कंपनी के परिसर में गोलीबारी से जुड़े मामले में क्षेत्र की कांग्रेस विधायक ममता देवी और छह अन्य को दोषी करार दिया. दोषियों को सजा 12 दिसंबर को सुनाई जाएगी. दोषी करार दिए जाने के बाद विधायक को हजारीबाग केंद्रीय कारागार ले जाया गया.

चुनावों में खराब प्रदर्शन से निराश नहीं हूं : ओवैसी

ऑल इडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने खराब प्रदर्शन से निराश नहीं है और पश्चिमी राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने का संकल्प जताया. गुजरात में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम ने 13 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन नवीनतम सूचना मिलने तक एक भी सीट उसके खाते में नहीं आई थी. ओवैसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पार्टी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘नतीजे मनमुताबिक नहीं आने के बावजूद, एआईएमआईएम हतोत्साहित नहीं है.’’

फरीदाबाद में तस्कर के अवैध मकान को पुलिस ने किया ध्वस्त

हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को मादक पदार्थ के तस्कर द्वारा यहां कथित तौर पर अवैध रूप से बनवाए गए दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने बल्लभगढ़ के तिगांव में भैंसरावली मार्ग पर बनाए गए उस दो मंजिल मकान को ध्वस्त कर दिया जिसका इस्तेमाल आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए करता था.

मैनपुरी और खतौली के नतीजे पार्टी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे: भूपेंद्र चौधरी

बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मैनपुरी संसदीय सीट और खतौली विधानसभा सीट के उपचुनावों के नतीजे उनकी पार्टी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे और इसके पीछे के कारणों का आकलन करने के लिए जल्द ही समीक्षा की जाएगी. पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति में चौधरी के हवाले से कहा गया, “मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे हैं. हम जनादेश का सम्मान करते हैं. मैनपुरी में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के बडे़ कद और व्यक्तित्व का लाभ सपा प्रत्याशी को मिला है. मैं डिंपल यादव जी को बधाई देता हूं.”

गैर-जीवाश्म ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने वाला विधेयक राज्यसभा में पेश

एथेनॉल, हरित हाइड्रोजन और बायोमास समेत गैर-जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाला विधेयक बृहस्पतिवार को राज्यसभा में पेश किया गया. ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022 का उद्देश्य भी देश को जलवायु परिवर्तन पर अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में मदद करना है. इस साल अगस्त में लोकसभा ने विधेयक को पारित कर दिया था. उच्च सदन में विधेयक को पेश करते हुए ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा कि देश उत्सर्जन में कमी की दिशा में काम कर रहा है, लेकिन भारत में प्रति व्यक्ति उत्सर्जन वैश्विक औसत का लगभग एक तिहाई है.

एमसीडी के 17 प्रतिशत नवनिर्वाचित पार्षदों के खिलाफ आपराधिक मामले : रिपोर्ट

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के करीब 17 फीसदी नव निर्वाचित पार्षदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि आठ प्रतिशत अन्य पार्षदों ने अपने खिलाफ ‘संगीन’ मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक्स रिफॉर्म्स ’ (एडीआर) और ‘दिल्ली इलेक्शन वॉच’ ने 248 पार्षदों के हलफनामों का विश्लेषण कर एक रिपोर्ट जारी की है. इसके तहत आम आदमी पार्टी के 134 में से 132 पार्षदों की जानकारी उपलब्ध हुई. रिपोर्ट कहती है कि ‘आप’ के 132 में से 27 यानी 21 फीसदी पार्षदों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.

झारखंड में टीएसपीसी का वांछित नक्सली गिरफ्तार

प्रतिबंधित तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के एक वांछित नक्सली को झारखंड के लातेहार जिले से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने निंदीर गांव के पास पतराटोली जंगल में छापा मारा और 30 वर्षीय राजू यादव उर्फ राजू जी नामक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया.

हिंदू वह है जो समझता है कि विविधताएं एक ही एकता के कई भाव हैं: मोहन भागवत

आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंदू वही है जो समझता है कि ‘‘विविधता एक ही एकता के कई भाव हैं.’’ यहां आरएसएस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जी20 की अध्यक्षता भारत को मिलना कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है. उन्होंने कहा कि एक हिंदू वह प्रत्येक व्यक्ति है जो परंपरागत रूप से भारत का निवासी है और इसके लिए उत्तरदायी है.

महाराष्ट्र: लातूर के मंदिर में सती प्रथा के बारे में जानकारी देता शिलालेख मिला

महाराष्ट्र के लातूर जिले के नागनाथेश्वर मंदिर में सती प्रथा के बारे में जानकारी देता 15वीं सदी का एक शिलालेख मिला है. शोधकर्ताओं ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सती प्रथा के तहत महिलाएं अपने पति की चिता पर अपना जीवन समाप्त कर लेती थीं. इतिहासकार कृष्णा गुडाडे को निलंगा तहसील के ओस्तुरी गांव के मंदिर में यह शिलालेख मिला है. उन्होंने इसे 1437 ईस्वी का बताया है.

चाय बोर्ड गुजरात में बनाएगा ‘चाय चुस्की केंद्र’

भारत की जी20 अध्यक्षता के मौके पर चाय बोर्ड अगले साल गुजरात में विभिन्न किस्म की चाय की चुस्की लेने और उसका लुत्फ उठाने के लिये केंद्र स्थापित करेगा. उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कॉफी और मोटे अनाज जैसी अन्य जिंसों के लिए भी इसी तरह के अनुभव क्षेत्र बनाए जाएंगे. इसमें से एक, गुजरात में जून 2023 में केवड़िया में स्थापित किया जाएगा और इसके साज-सज्जा का जिम्मा चाय बोर्ड संभालेगा.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत मिलने को लेकर कांग्रेस को और उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी को गुरुवार को बधाई दी. कुमार ने ट्वीट किया ,‘‘हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को हार्दिक बधाई.’’


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा के उपचुनाव मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए खासे उत्साहजनक रहे, मगर करीब चार दशक से सपा के गढ़ रहे रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उसे पछाड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. 


उत्तराखंड को आध्यात्मिक शांति के साथ ही (शारीरिक) उपचार का भी स्रोत बताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बृहस्पतिवार को कहा कि यहां चिकित्सा पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं जिससे युवाओं में रोजगार के अवसर भी बढेंगे. उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति ने देर शाम यहां मुख्यमंत्री आवास में आयोजित 'नागरिक अभिनंदन' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आध्यात्मिक शांति और उपचार दोनों ही दृष्टियों से कल्याण का स्रोत रहा है.


बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को कहा कि मैनपुरी संसदीय सीट और खतौली विधानसभा सीट के उपचुनावों के नतीजे उनकी पार्टी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे और इसके पीछे के कारणों का आकलन करने के लिए जल्द ही समीक्षा की जाएगी. पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति में चौधरी के हवाले से कहा गया, “मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे हैं। हम जनादेश का सम्मान करते हैं. मैनपुरी में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के बडे़ कद और व्यक्तित्व का लाभ सपा प्रत्याशी को मिला है। मैं डिंपल यादव जी को बधाई देता हूं.”


हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थ के तस्कर द्वारा यहां कथित तौर पर अवैध रूप से बनवाए गए दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने बल्लभगढ़ के तिगांव में भैंसरावली मार्ग पर बनाए गए उस दो मंजिल मकान को ध्वस्त कर दिया जिसका इस्तेमाल आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी करने के लिए करता था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.