UP Breaking News Live: AIMIM के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, प्रयागराज हिंसा से जुड़ा है मामला
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को लखनऊ आएंगी. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ राजकमल गुप्ता ने गुरुवार को मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहद भड़काऊ बयान दिया है.उन्होंने कहा कि यहां पर अगर कोई हमारे एक आदमी को मरेगा तो हम उनके 10 लोगो को मारेंगे. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद से देश के विभिन्न प्रदेशों में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालो को मिल रही धमकियों के बाद वीएचपी ने देश भर में हिंदुओं की सहायता के लिए कुछ हेल्प लाइन नम्बर जारी किए है. जिसके लिए गुरुवार को मुरादाबाद में भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई.
ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में किरण सिंह बिसेन की याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की अनुमति देने, मुस्लिमों के प्रवेश को वर्जित करने और पूरे ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने की मांग की गई है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मूल वाद की कॉपी सारे वादियों को देने के लिए कहा है. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की थी.
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को लखनऊ के प्रवास पर रहेंगी. मुर्मू एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से समर्थन के लिए संपर्क और संवाद करेंगी. मुर्मू शुक्रवार को दोपहर 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. मुर्मू की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल और निषाद पार्टी के नेता डा. संजय निषाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्वागत करेंगे.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' के बेटे हैं. पिछली सुनवाई के जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच में सरकार ने अपना पक्ष रखा था. गौरतलब है कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया मोड़ के पास किसानों की भीड़ पर थार गाड़ी चढ़ गई थी. गाड़ी से कुचलने और हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 4 किसान, बीजेपी के 3 कार्यकर्ता और एक पत्रकार शामिल थे. किसानों की कुचल कर मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
AIMIM के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, प्रयागराज हिंसा से जुड़ा है मामला
प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में AIMIM के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है.
गृह अवनीश अवस्थी को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया.
आजम खान पर 19 जुलाई को तय होंगे आरोप
सरकारी लेटर पैड के गलत इस्तेमाल के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 19 जुलाई की तारीख तय की. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आजम खान भी मौजूद रहे.अल्लामा जमीर नकवी ने 1 फरवरी 2019 को आजम खान के खिलाफ हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया की घटना 2014 से संबंधित है लेकिन सरकार के प्रभाव के चलते उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी. नकवी ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य को भेजे शिकायत में आरोप लगाया की आजम खान सरकारी लेटर पैड वह मोहर का दुरुपयोग करके भाजपा, संघ और मौलाना सैयद कल्बे जावाद नकवी को बदनाम कर रहे हैं. उनकी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि को धूमिल किया जा रहा है
यूपी के 9 नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आज लेंगे शपथ
उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आज शपथ लेंगे. यूपी के 9 निर्वाचित सदस्यों के अलावा 2 राज्यसभा सांसद मानसून सत्र के दौरान शपथ लेंगे. आज शपथ लेने वालों में जयंत चौधरी, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, सुरेन्द्र कुमार नागर, डा. के लक्ष्मण, मिथलेश कुमार, डा. राधा मोहन दास अग्रवाल और संगीता यादव शामिल हैं.
आज मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, केस दर्द करने की मांग
हिंदू धर्म गुरुओं को 'हेट मोंगर्स' कहने को लेकर यूपी के सीतापुर में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेंगी.