UP Breaking News Live: AIMIM के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, प्रयागराज हिंसा से जुड़ा है मामला

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को लखनऊ आएंगी. उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 08 Jul 2022 05:20 PM
AIMIM के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, प्रयागराज हिंसा से जुड़ा है मामला

 प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले में AIMIM के  जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है.

गृह अवनीश अवस्थी को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया.



आजम खान पर 19 जुलाई को तय होंगे आरोप

सरकारी लेटर पैड के गलत इस्तेमाल के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 19 जुलाई की तारीख तय की. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आजम खान भी मौजूद रहे.अल्लामा जमीर नकवी ने 1 फरवरी 2019 को आजम खान के खिलाफ हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया की घटना 2014 से संबंधित है लेकिन सरकार के प्रभाव के चलते उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी.  नकवी ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य को भेजे शिकायत में आरोप लगाया की आजम खान सरकारी लेटर पैड वह मोहर का दुरुपयोग करके भाजपा, संघ और मौलाना सैयद कल्बे जावाद नकवी को बदनाम कर रहे हैं. उनकी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि को धूमिल किया जा रहा है

यूपी के 9 नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आज लेंगे शपथ

उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद आज शपथ लेंगे. यूपी के 9 निर्वाचित सदस्यों के अलावा 2 राज्यसभा सांसद मानसून सत्र के दौरान शपथ लेंगे. आज शपथ लेने वालों में जयंत चौधरी, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, सुरेन्द्र कुमार नागर, डा. के लक्ष्मण, मिथलेश कुमार, डा. राधा मोहन दास अग्रवाल और संगीता यादव शामिल हैं.

आज मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, केस दर्द करने की मांग

हिंदू धर्म गुरुओं को 'हेट मोंगर्स' कहने को लेकर यूपी के सीतापुर में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेंगी. 

नोएडा में ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 2 गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पड़ा है. ये फर्जी वेबसाइड बनाकर क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल कर पॉइंट रिडीम करने के नाम पर ठगी करते थे. इन्होंने 4,53,000 रुपये की ठगी की थी. पुलिस को मौके से 1 लैपटॉप और 2 मोबाइल बरामद हुए हैं. थाना फेस 2 पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ किया है.

आज पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर भी सुनवाई करेगा. कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से संबंधित फर्जी वीडियो चलाने के संबंध में उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज़ की गई थीं.

मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने में IT सेल इंचार्ज अरुण यादव पर एक्शन

बीजेपी की हरियाणा यूनिट के आईटी सेल इंचार्ज अरुण यादव को गुरुवार को उनके पद से हटा दिया गया. उनपर कथित तौर पर इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप है.

हरियाणा बीजेपी ने IT सेल इंचार्ज अरुण यादव को हटाया

बीजेपी की हरियाणा यूनिट के आईटी सेल इंचार्ज अरुण यादव को गुरुवार को उनके पद से हटा दिया गया. उनपर कथित तौर पर इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप है.

महाराष्ट्र में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते दिनों के दौरान भारी बारिश हुई है. खास तौर पर मुंबई में भारी बारिश के कारण जलजमाव देखने को मिला. आज फिर मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया है.

सीएम धामी ने देहरादून के मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम में लिया हिस्सा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आयोजित मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम में भाग लिया.

दिल्ली-NCR में पड़ रही उमस भरी गर्मी

Delhi-NCR Weather Report Today 08 July 2022: देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुमान के बाद भी बारिश नहीं होने और उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो गई और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जिससे उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा.

रुड़की में मासूम और उसकी मां से गैंगरेप

रुड़की में एक मासूम बच्ची और मां से हुए गैंगरेप का मामला सामने आया है. अब पुलिस गैंगरेप के आरोपियों को रिमांड पर लेकर सभी का डीएनए टेस्ट करेगी.

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जारी की परीक्षाओं की तारीख

Delhi DSSSB Exam Schedule 2022 Released: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB Exams 2022) ने असिस्टेंट इंजीनियर, मैनेजर समेत कई भर्ती परीक्षाओं (DSSSB Exam Schedule 2022) की तारीख साफ कर दी है. इन सभी और अन्य पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी. एग्जाम सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड होगा. वे कैंडिडेट्स जो दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की इन परीक्षाओं (Delhi Sarkari Naukri) में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल में शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – dsssb.delhi.gov.in

देवरिया में 6 साल के बच्चे का अपहरण, ट्यूशन टीचर के घर से शव बरामद

देवरिया जनपद में लार थाना क्षेत्र की घटना है, जहां पुलिस को एक 6 साल के बच्चे की अपहरण की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि बच्चा जहां पर ट्यूशन पढ़ने गया था उसी ट्यूशन टीचर के नाती ने घटना करना स्वीकार किया. पुलिस ने ट्यूशन टीचर के घर से ही बच्चे का शव बरामद किया है. संबंधित धाराओं में FIR दर्ज़ की गई है और कार्रवाई की जा रही है.

आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में आशीष मिश्रा की जमानत पर होगी सुनवाई

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' के बेटे हैं. पिछली सुनवाई के जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच में सरकार ने अपना पक्ष रखा था.

तिकोनिया कांड में आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' के बेटे हैं. पिछली सुनवाई के जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच में सरकार ने अपना पक्ष रखा था.

बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना

बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, सीतामढ़ी और अररिया शामिल हैं. वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है.

कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 8-9 जुलाई के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले 4-5 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहेगी.

कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने 8-9 जुलाई के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले 4-5 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहेगी.

कांगड़ा, मंडी सिरमौर और सोलन में अगले 4-5 दिनो तक भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने 8-9 जुलाई के लिए कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अगले 4-5 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहेगी.

कटिहार से पुरानी दिल्ली के बीच चलेगी दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन

पटना: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बरौनी-कटिहार रेल खंड से होकर कटिहार जंक्शन (KIR) से पुरानी दिल्ली (DLI) के बीच चलने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन (Champaran Humsafar Express) को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है. कोविड के बाद से ही पिछले काफी समय से रेल यात्री चंपारण एक्सप्रेस चलाने की मांग कर रहे थे. उनकी परेशानी दूर करने के लिए ही भारतीय रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कटिहार-पुरानी दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705/15706) को फिर से चलाने का फैसला किया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने लालू यादव के स्वास्थ्य की ली जानकारी

लालू यादव से मिलें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में मौजूद रहेंगे दोनों डिप्टी सीएम

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को लखनऊ के प्रवास पर रहेंगी. मुर्मू एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से समर्थन के लिए संपर्क और संवाद करेंगी. मुर्मू शुक्रवार को दोपहर 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. मुर्मू की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल और निषाद पार्टी के नेता डा. संजय निषाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्वागत करेंगे. 

राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी करेंगे द्रौपदी मुर्मू का स्वागत

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को लखनऊ के प्रवास पर रहेंगी. मुर्मू एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से समर्थन के लिए संपर्क और संवाद करेंगी. मुर्मू शुक्रवार को दोपहर 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. मुर्मू की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल और निषाद पार्टी के नेता डा. संजय निषाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्वागत करेंगे. 

दोपहर 3 बजे लखनऊ पहुंचेंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को लखनऊ के प्रवास पर रहेंगी. मुर्मू एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से समर्थन के लिए संपर्क और संवाद करेंगी. मुर्मू शुक्रवार को दोपहर 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. मुर्मू की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल और निषाद पार्टी के नेता डा. संजय निषाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्वागत करेंगे. 

आज लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को लखनऊ के प्रवास पर रहेंगी. मुर्मू एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से समर्थन के लिए संपर्क और संवाद करेंगी. मुर्मू शुक्रवार को दोपहर 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. मुर्मू की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल और निषाद पार्टी के नेता डा. संजय निषाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्वागत करेंगे. 

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ राजकमल गुप्ता ने गुरुवार को मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहद भड़काऊ बयान दिया है.उन्होंने कहा कि यहां पर अगर कोई हमारे एक आदमी को मरेगा तो हम उनके 10 लोगो को मारेंगे. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद से देश के विभिन्न प्रदेशों में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालो को मिल रही धमकियों के बाद वीएचपी ने देश भर में हिंदुओं की सहायता के लिए कुछ हेल्प लाइन नम्बर जारी किए है. जिसके लिए गुरुवार को मुरादाबाद में भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई.


ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में किरण सिंह बिसेन की याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में ज्ञानवापी परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की अनुमति देने, मुस्लिमों के प्रवेश को वर्जित करने और पूरे ज्ञानवापी परिसर को हिंदुओं को सौंपने की मांग की गई है. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मूल वाद की कॉपी सारे वादियों को देने के लिए कहा है. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की थी. 


राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को लखनऊ के प्रवास पर रहेंगी. मुर्मू एनडीए के घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं से समर्थन के लिए संपर्क और संवाद करेंगी. मुर्मू शुक्रवार को दोपहर 3 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. मुर्मू की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता आशीष पटेल और निषाद पार्टी के नेता डा. संजय निषाद सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्वागत करेंगे. 


लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' के बेटे हैं. पिछली सुनवाई के जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच में सरकार ने अपना पक्ष रखा था. गौरतलब है कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया मोड़ के पास किसानों की भीड़ पर थार गाड़ी चढ़ गई थी. गाड़ी से कुचलने और हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 4 किसान, बीजेपी के 3 कार्यकर्ता और एक पत्रकार शामिल थे. किसानों की कुचल कर मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को मुख्य आरोपी बनाया गया है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.