UP Breaking News Highlights: गाजियाबाद प्रशासन ने यति नरसिंहानंद को जारी की नोटिस, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी
समाजवादी पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को दोपहर बाद नामांकन करेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. वहीं बीजेपी और सपा अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अंतिम श्रद्धांजलि बुधवार को मानसा के अनाजमंडी में होगी. बताया जा रहा है अंतिम श्रद्धांजलि के मौके पर पचास हजार लोगों के आने की संभावना है. परिवार के एक करीबी ने आज सभी युवाओं से पगड़ी पहनने का आग्रह किया है.
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को, गायक पर गोली चलाने वाले लोगों को रहने की जगह उपलब्ध कराने, टोह लेने (रेकी) और अन्य प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.
सलमान खान को धमकी मिलने के मामले में मुंबई पुलिस ने सलमान, सलीम खान, बॉडी गार्ड के अलावा और भी कई लोगों के बयान दर्ज किये हैं. पुलिस लोरेंस बिश्नोई के एंगल से जांच आगे बढ़ा रही है. दिल्ली स्पेशल से भी बात क़रेगी.
महाराष्ट्र पुलिस ने बीजेपी की निलंबित पदाधिकारी नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए 22 जून को पेश होने को कहा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी से निष्कासित की गईं नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कानपुर हिंसा मामले में पीएफआई के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. कानपुर पुलिस कमिश्नर जी एस मीणा ने कहा कानपुर में पी एफ वाई के 5 मेंबर थे, जिसमें से तीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
कानपुर हिंसा मामले में यूपी के डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अबतक कुल 50 लोग गिरफ़्तार किये गए हैं और लगातार अन्य लोगों की पहचान और तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि एसपी स्तर के 3 अधिकारी अलग से कानपुर में तैनात किए गए हैं जो छानबीन कर रहे हैं.
कानपुर उपद्रव के बाद हटाई गई डीएम नेहा शर्मा अब स्थानीय निकाय का निदेशक बनाया गया. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विशाख को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
वाराणसी के ज्ञानवापी केस में सिविल जज रवि दिवाकर को धमकी मिली है. सिविल जज रवि दिवाकर को धमकी भरी चिट्ठी मिली, ये इस्लामिक अगाज मूवमेंट ने धमकी भरी चिट्ठी भेजी है. जज ने अपर मुख्य सचिव गृह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें जज ने चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. दो दिन पहले ही केजरीवाल ने आप की रैली निकाल कर इस मामले में केंद्र सरकार की आलोचना की थी.
जम्मू के अखनूर सेक्टर में बच्चों के टिफिन बॉक्स से बरामद हुए आईडी मामले की जांच में जुटी एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसियों ने जानकारी दी है कि बच्चों के टिफिन में जो आईडी मिली है, वह दरअसल मैग्नेटिक बम है.
यूपी में एसएलसी चुनाव के लिये स्वामी प्रसाद मौर्य सोमवार को नामांकर करेंगे. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे. एमएलसी चुनाव के नामांकन की अंतिम तारिख 9 जून है. अभी तक सपा और बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस ने तमिलनाडु के पुद्दुकोट्टाई जिले से एक युवक को यूपी समेत कुल छह स्थानों पर बम धमाका करने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये व्यक्ति की पहचान पुद्दुकोट्टाई जिले के रामलिंगम स्ट्रीट निवासी राज मुहम्मद के रूप में हुई है.
बिहार सरकार सोमवार को महत्वकांक्षी टेक्सटाइल लेदर पॉलिसी लॉन्च करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लॉन्च करेंगे. सोमवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि अधिवेशन भवन में सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
Watch: कानपुर में पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक, जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा पर हुई चर्चा
Watch: कानपुर में पुलिस अधिकारियों की बड़ी बैठक, जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा पर हुई चर्चा @romanaisarkhan @pratimamishra04 @AjayDindianhttps://t.co/p8nVQWYM7F#Kanpur #Violence #UPPolice #PFI #SIT pic.twitter.com/H0DY6ol0VY
— ABP News (@ABPNews) June 8, 2022
उधमपुर के समरोली के पास पत्थर खिसकने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के समरोली के पास पत्थर खिसकने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक हुआ। बहाली का काम चल रहा है। pic.twitter.com/JahQfkBB44
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2022
Yes Bank Case: व्यवसायी अविनाश भोसले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
DHFL-Yes Bank case | Special CBI court in Mumbai sends businessman Avinash Bhosle to 14-day judicial custody
— ANI (@ANI) June 8, 2022
Watch: अपने बच्चे को उसकी आवाज के जरिए जिंदा रखूंगा - बलकौर सिंह, सिद्धू मूसेवाला के पिता
Watch: अपने बच्चे को उसकी आवाज के जरिए जिंदा रखूंगा - बलकौर सिंह, सिद्धू मूसेवाला के पिता@romanaisarkhan @pratimamishra04 https://t.co/p8nVQWYM7F#sidhumusewala #RIPsidhumoosewala #Punjab pic.twitter.com/qY4zz63ad6
— ABP News (@ABPNews) June 8, 2022
Watch: पबजी ने नाबालिग को बनाया हत्यारा
Watch: पबजी ने नाबालिग को बनाया हत्यारा@romanaisarkhan @pratimamishra04 @ranveerabphttps://t.co/p8nVQWYM7F#UttarPradesh #Lucknow #PUBG #PUBGAddiction #OnlineGame pic.twitter.com/s5MpFJQ7ET
— ABP News (@ABPNews) June 8, 2022