UP Breaking News Live: प्रयागराज में उमेश पाल की तेरहवीं आज, हत्याकांड के 14 दिन, कहां छुपे हैं शूटर?
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल के खतौली से विधायक मदन भैया भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलने उनके गांव सिसोली पहुंचे. नरेश टिकैत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मदन भैया ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं इस मामले को गंभीर लेकर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और इसका खुलासा जल्द से जल्द किया जाए. मदन भैया ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि टिकैत परिवार को जेड प्लस सिक्योरिटी प्रदान की जाए.
बीजेपी प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से खीझे रहते हैं. इसी तरह से ट्वीट पर टिप्पणी करते हैं. उन्हें जो कमियां हैं उसकी जगह जो विकास हो रहा है उस ओर अपना ध्यान आकृष्ट करना चाहिए. छोटी-छोटी बातें करते हैं, इस तरह का ट्वीट करके केवल मीडिया का ध्यान आकृष्ट करते हैं.
शामली जिले में होली के दौरान रंग फेंकने को लेकर अलग-अलग समुदायों के दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार शाम बाबरी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव की है. शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने छह लोगों सद्दाम, इकबाल, बिलाल, सुलेमान, शिवम और अंकुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा कि दो समुदायों के लोगों के बीच रंग फेंकने को लेकर शुरू हुई कहासुनी जल्दी ही हिंसक झड़प में बदल गयी और लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंके. उन्होंने बताया कि संघर्ष में एक व्यक्ति घायल हो गया. अधिकारी ने बताया, घायल व्यक्ति की पहचान आशीष के रूप में हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र की धनीपुर मंडी में चार साल की एक बच्ची को आवारा सांड ने कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक सांड बच्चे को रौंदता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है और आवारा सांड को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आपको पता है समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ने भी समाजवादी पार्टी के ट्वीट पर हमला बोलते हुए कहा कि होली का मौका है ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था सत्ता विरासत में मिल सकती लेकिन बुद्धि नहीं.
निकाय चुनाव को लेकर कल से मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान होगा. कल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. 11 से 17 मार्च तक इस पर आपत्तियां ली जाएंगी. 18 मार्च से 22 मार्च तक होगा दावों और आपत्तियों का निस्तारण होगा. 1 अप्रैल को अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में कहा कि हमने मां पूर्णागिरि समेत 60 मंदिरों को विकसित और सौंदर्यकृत करने का निर्णय लिया है. पौराणिक, धार्मिक स्थलों को पहचान दिलाने के लिए कृत संकल्पित है. हम यह भी प्रयास कर रहें हैं कि जनपद चम्पावत आने वाले समय मे आदर्श चंपावत बने.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में करीब आधा दर्जन नक्सली गोली लगने के कारण घायल हो गए.
चंडीगढ़: प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता द्वारा उठाई गई न्याय की मांग को लेकर पंजाब विधानसभा से बाहर निकले.
केंद्र सरकार ने बिजली कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि गर्मियों के मौसम में बिजली कटौती नहीं की जाए. उसने सभी हितधारकों से बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाने को भी कहा. केंद्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह ने सात मार्च को विद्युत, कोयला एवं रेलवे मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें आने वाले मौसम में बिजली की अधिक मांग को पूरा करने समेत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.
महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष ने राज्य सरकार से उन किसानों को तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की, जिनकी फसल इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण नष्ट हो गई है. कांग्रेस के विधायक नाना पटोले ने इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने खारिज कर दिया. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया.
बीजेपी के पूर्व सांसद और छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सोहन पोटाई का गुरुवार को निधन हो गया. गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पोटाई के करीबी अकबर राम कोर्राम ने बताया कि 65 वर्षीय पोटाई पिछले छह-सात महीनों से गले से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने राजधानी रायपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर कांकेर शहर स्थित अपने निवास में सुबह करीब 10 बजे अंतिम सांस ली.
मुंबई: उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बजट की प्रतियां लेकर राज्य विधानसभा पहुंचे. आज महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया जाएगा.
राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में गायों से लदे एक ट्रक के चालक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. पारा के थानाध्यक्ष टी.बी. सिंह ने गुरुवार को बताया कि प्रेम सिंह (50) नामक व्यक्ति गोंडा से 13 गायों को ट्रक में लादकर मैनपुरी ले जा रहा था. रास्ते में लखनऊ के पारा क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के श्री काली जी माता मंदिर में पूजा की. बता दें कि सीएम योगी के गोरखपुतर दौरे का चौथा दिन है.
सतीश कौशिक ने अपने बेहतरीन अभिनय से पूरे हिंदी फिल्म जगत पर एक गहरी छाप छोड़ी थी, एक अलग पहचान बनाई थी. वो पिछले साल नवंबर में भोपाल आए थे और उस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की बहुत तारीफ की थी. मैं उनके चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब के उस विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसमें 4,000 एकड़ से अधिक भूमि पर कब्जा रखने वाले 11,200 से अधिक काश्तकारों को संपत्ति का अधिकार देने का प्रावधान है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलेर गांव के करीब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है.
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल देखने के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से रवाना हुए.
मध्य प्रदेश सरकार ने डिंडोरी जिले के एक स्कूल में कुछ लड़कियों के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले से ठीक तरीके से नहीं निपटने को लेकर बुधवार को एसपी संजय सिंह का तबादला कर दिया. यह आदेश होली का अवकाश होने के बावजूद आया है. एक अधिकारी ने कहा कि सिंह को भोपाल पुलिस मुख्यालय में एआईजी बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. बता दें कि सीएम योगी अभी अपने गोरखपुर के दौरे पर हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी) परीक्षा देने के लिए छात्र परीक्षा केंद्र रामनारायण चेलाराम कॉलेज पहुंचे.
उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार को दो घटनाओं में तीन युवक गंगा नदी के पानी में बह गए. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, तीनों युवकों की तलाश के लिए नदी में अभियान चलाया गया। हालांकि, अभी तक उनका कुछ पता नही चला है.
तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति विधायकों, सांसदों और राज्य कार्यकारिणी की एक संयुक्त बैठक 10 मार्च को होगी. बैठक में इस साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत सरकारी कार्यक्रमों, पार्टी गतिविधियों और अन्य के कार्यान्वयन पर चर्चा की जाएगी.
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कल ऑनलाइन जुए पर रोक लगाने और राज्य में ऑनलाइन गेम को विनियमित करने के लिए बिल वापस भेजा. राज्यपाल ने 4 महीने बाद बिल वापस भेज दिया है और बिल के संबंध में और स्पष्टीकरण मांगा है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को तीन दलों के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी की बैठक में भाग लिया और यह निर्णय लिया गया कि सभी गुट एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार का मुकाबला करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियां करने के लिए एक साथ आएंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते ख़बर की पुष्टि की है.
गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र में बुधवार को मोटरसाइकिल पर सवार युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजन ने मोटरसाइकिल पर सवार रहे दो अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: गौतमबुद्ध नगर में होली के दिन बुधवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे बुद्ध पाल सिंह व अरुण की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में दोनों के सिर में गंभीर चोट आईं.
गौतमबुद्ध नगर में थाना रबूपुरा क्षेत्र के नीलौनी गांव में बुधवार को होली के दिन दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जनपद की विभिन्न जगहों पर होली के दिन हुई मारपीट व झगड़े के मामलों में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि निलौनी गांव में बुधवार शाम को शराब के नशे में दो पक्ष आपस में झगड़ा करने लग. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे से जमकर एक दूसरे पर हमला हुआ. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.
बाराबंकी के दो थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस ने बताया की पहली घटना बदोसराय कोतवाली के निकट स्थित एक स्कूल के पास हुई, जहां मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रहे चार किशोरों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गयी. बाद में कार सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई.
सिद्धार्थनगर जिले की बाणगंगा नदी में बुधवार को नहाने गए तीन युवक लापता हो गए, जिन्हें ढूंढने के प्रयास जारी हैं. सांसद जगदम्बिका पाल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक, नौ युवक एक साथ बाणगंगा मे नहाने पहुंचे थे, जिनमें से तीन युवक अजीत सिंह (18), विक्की सिंह (19) व उज्जवल (19) नहाते समय पानी मे डूब गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -