UP Breaking News Highlights: मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक, ICU में दी जा रहीं जीवन रक्षक दवाइयां
Mulayam Singh Yadav Health Highlights: मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही हैं.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: देश में शनिवार को 90वां वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. वायुसेना के इतिहास में पहली बार एयर फोर्स डे को दिल्ली से बाहर चंडीगढ़ में मनाया जाएगा. खास बात ये है कि पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंड़ीगढ़ की सुप्रसिद्ध सुकना लेक के आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा सामने आएगा. जिसकी गड़गड़हाट चीन से लेकर पाकिस्तान तक की सीमाओं तक सुनाई पडे़गी. इस दौरान देश की सुप्रीम कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस साल वायुसेना दिवस को दो हिस्सों में बांटा गया है.
उत्तरकाशी में हिमस्खलन स्थल से 10 और शव बरामद हुए हैं, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 26 हो गई. अभी 3 की तलाश जारी है, वहीं खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. मौसम सही नहीं होने के चलते चॉपर उड़ नहीं सकता है. ऊपर चोटी पर मैनुअल रेस्क्यू जारी है. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख आज है. कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है. कांग्रेस प्रमुख के चुनाव में केवल ये दो ही उम्मीदवार है. केएन त्रिपाठी का नामांकन पहले ही रद्द हो गया था. शशि थरूर पहले ही कह चुके है कि वह अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे. शशि थरूर ने कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धोखा नहीं दूंगा.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को 3 दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचेंगे. वह आज नवाबगंज के दीनदयाल उपाध्याय स्थित नए मंगलम भवन में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 9 अक्टूबर को बाल्मीकि जयन्ती पर फूलबाग में 2 लाख से अधिक लोगो को संबोधित करेंगे. वीएसएसडी कालेज के शताब्दी वर्ष समारोह में भी संबोधन देंगे. 10 अक्टूबर को कानपुर से संघ प्रमुख की वापसी होगी.
मेदांता अस्पताल पहुंचीं विधायक पल्लवी पटेल
कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल मेदांता पहुंचीं.मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. अखिलेश यादव से पल्लवी पटेल ने की बातचीत.
कोरोना से लड़ने में विदेशों की तुलना में भारत का प्रदर्शन अच्छा- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना से लड़ने में विदेशों की तुलना में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा. इसका कारण था समय से लिए गए निर्णय, समय पर की गई व्यवस्था और सरकारी मशीनरी के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी सरकार के साथ जुड़कर कार्य करना.
नासिक सड़क हादसे के घायलों से सीएम एकनाथ शिंदे ने की मुलाकात
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज सुबह नासिक में हुई बस-ट्रक की टक्कर की घटना में घायल हुए लोगो से मुलाकात की.
गुजारात में 350 करोड़ की 50 किलो हेरोइन के साथ छह गिरफ्तार
गुजरात पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा है कि गुजारात ATS और भारतीय तटरक्षक ने मिल एक पाकिस्तानी नाव अल साकार को 6 चालक सदस्यों और 50 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए है उसे पकड़ा है. पाकिस्तान स्थित एक बड़ा ड्रग लॉर्ड है, इसने यह माल यहां भेजा था.
9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात का दौरा करेंगे. वे राज्य में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.