UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के कॉमन सिविल कोड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चुनौती देने वाली याचिका खारिज
UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को जोशीमठ (Joshimath) के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को एक युवक की हत्या का राजफाश करते हुए मामले में उसकी पत्नी और प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. थाना कैंट पुलिस क्षेत्र के कांधरपुर निवासी रोहित पटेल (28) का शव शनिवार सुबह परगवां गांव में एक खेत में पड़ा हुआ मिला था,जिसकी किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. पटेल पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. बरेली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अखिलेश कुमार चौरसिया ने पत्रकारों को बताया कि मामले में रोहित की पत्नी आरती, उसके प्रेमी अनुज पटेल और अनुज के दोस्त विवेक प्रजापति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उत्तराखंड के जोशीमठ को भूस्खलन और धंसाव क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद राहत और बचाव के प्रयास तेज किये जाने के बीच केंद्र ने रविवार को कहा कि तात्कालिक प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और विशेषज्ञों से संरक्षण और पुनर्वास के लिए लघु और दीर्घकालीन योजनाएं तैयार करने को कहा गया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
केंद्र सरकार की एजेंसियां और विशेषज्ञ जोशीमठ की स्थिति से निपटने के लिए योजनाएं तैयार करने में उत्तराखंड सरकार की मदद कर रहे हैं और लोगों की सुरक्षा तत्काल प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह बात कही. पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चिंतित हैं और उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्थिति का जायजा लिया है.
समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. अग्रवाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत विभिन्न आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराने वाली बीजेपी नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ भी सपा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया. अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव राज्य पुलिस मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ सपा के कार्यकर्ता भी अग्रवाल की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर मुख्यालय के बाहर जमा हो गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से हो रहे खतरे को देखते हुए अब समय की मांग है कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए. सीएम योगी अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर रविवार को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 'सुफलाम' के दूसरे दिन किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ''जलवायु परिवर्तन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान धरती और जल का ही हुआ है. धरती माता के साथ खिलवाड़ गलत है. जो हर हाल में बंद होना चाहिए.''
टनल के लिए हो रहे ब्लास्ट से आ रहे हैं क्रैक्स
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर में जमीन में दरार की घटनाओं पर कहा कि जो टनल बन रही है वहां ब्लास्टिंग होती है और इसकी वजह से कहीं न कहीं आसपास के इलाकों में क्रैक्स आ जाते हैं. इसका भी परीक्षण हो रहा है और मैं कोई जियोलॉजिस्ट नहीं हूं लेकिन अगर इन टनल का दुष्प्रभाव पड़ा है तो सरकार पीछे नहीं हटेगी और इन प्रोजेक्ट को बंद कराने का निर्णय भी सरकार ले लेगी.
सपा के सोशल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल को मिली जमानत
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को 24 घंटे के अंदर जेल से जमानत मिल गई है और वह जेल से रिहा हो गए हैं. सपा कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को कल (8 जनवरी) को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया था.
योगी सरकार ने जल निगम इंजीनियरों को दिया तोहफा
नए साल में जल निगम (ग्रामीण) के इंजीनियरों को योगी सरकार ने पदोन्नति का खास तोहफा दिया है. नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर विभाग के 85 इंजीनियरों का प्रमोशन किया गया है. 69 अवर अभियंता प्रमोशन पाकर सहायक अभियंता और 16 सहायक अभियंता अधिशासी अभियंता बन गये हैं.
उत्तर प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक होगा निवेश शिखर सम्मेलन
बरेली एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक प्रदेश स्तर पर और बरेली जनपद में 18 जनवरी को निवेश शिखर सम्मेलन हो रहा है. बरेली जनपद और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक निवेश सेल की स्थापना की गई है जिसमें निवेशक अपने विवाद बता सकते हैं, उसका निस्तारण होगा.
केंद्र द्वारा गठित टीम जोशीमठ आएगी
जोशीमठ के हर घंटे बिगड़ रहे हालात को लेकर चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि कल केंद्र द्वारा गठित टीम जोशीमठ आएगी. केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की जिन भवनों में दरारें आई हैं, उनकी निगरानी कर रहा है, कल उनकी टीम भी आएगी.