UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के कॉमन सिविल कोड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चुनौती देने वाली याचिका खारिज
UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को जोशीमठ (Joshimath) के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर में जमीन में दरार की घटनाओं पर कहा कि जो टनल बन रही है वहां ब्लास्टिंग होती है और इसकी वजह से कहीं न कहीं आसपास के इलाकों में क्रैक्स आ जाते हैं. इसका भी परीक्षण हो रहा है और मैं कोई जियोलॉजिस्ट नहीं हूं लेकिन अगर इन टनल का दुष्प्रभाव पड़ा है तो सरकार पीछे नहीं हटेगी और इन प्रोजेक्ट को बंद कराने का निर्णय भी सरकार ले लेगी.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को 24 घंटे के अंदर जेल से जमानत मिल गई है और वह जेल से रिहा हो गए हैं. सपा कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को कल (8 जनवरी) को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया था.
नए साल में जल निगम (ग्रामीण) के इंजीनियरों को योगी सरकार ने पदोन्नति का खास तोहफा दिया है. नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर विभाग के 85 इंजीनियरों का प्रमोशन किया गया है. 69 अवर अभियंता प्रमोशन पाकर सहायक अभियंता और 16 सहायक अभियंता अधिशासी अभियंता बन गये हैं.
बरेली एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक प्रदेश स्तर पर और बरेली जनपद में 18 जनवरी को निवेश शिखर सम्मेलन हो रहा है. बरेली जनपद और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक निवेश सेल की स्थापना की गई है जिसमें निवेशक अपने विवाद बता सकते हैं, उसका निस्तारण होगा.
जोशीमठ के हर घंटे बिगड़ रहे हालात को लेकर चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि कल केंद्र द्वारा गठित टीम जोशीमठ आएगी. केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की जिन भवनों में दरारें आई हैं, उनकी निगरानी कर रहा है, कल उनकी टीम भी आएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं. इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं, नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया.
कानपुरी की एडीसीपी (ADCP) निकिता सिंह ने इस मामले पर कहा कि नौबस्ता थाना क्षेत्र स्कूल में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया. अनस नाम का व्यक्ति छात्रा के साथ छेड़खानी करता था, जांच में पता चला है कि अनस के नाम पहले से 3 मुकदमे दर्ज हैं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन में बदलाव और नई टीम को लेकर तैयारियों की खबरों के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली पहुंच कर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. आर्म्स एक्ट के मामले में अग्रिम जमानत से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ मामले को लेकर सीएम कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारियों से मुलाकात की.
सुल्तानपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या-प्रयागराज रेल मार्ग पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला के दोनों पैर कट गये. बुरी तरह जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 10 इलाके में एक कंपनी में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
महाराष्ट्र के पालघर में एक मंदिर से अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर दानपेटी चुरा ली जिसमें 70,000 रू की नकदी और अन्य बहुमूल्य सामान था. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में दापोली गांव में रेणुका माता मंदिर में हुई. रविवार सुबह मंदिर के पुजारी ने मंदिर का ताला टूटा देखा और वहां से दानपेटिका तथा भगवान की चांदी की एक चेन नदारद थी.
उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को सुबह घने कोहरे के बीच एक बस, आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई जिससे उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक वॉल्वो बस गुजरात के राजकोट से नेपाल जा रही थी. सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच बस एक ट्रक से पीछे से जा टकराई.
पड़ोसी शामली जिले के कैराना इलाके की पुलिस ने अवैध असलहों की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैय पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, रविवार को शामली जिले के कैराना थाना अंतर्गत पावती गांव में छापेमारी के दौरान अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 12 देशी पिस्तौल और हथियार बनाने के उपकरण और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किये गये हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि तीन लोगों शौकिन, फुरकान और आरिफ को मौके से गिरफ्तार किया गया है जबकि एक जसबीर फरार हो गया है.
जोशीमठ में भू-धसाव और मकानों में दरार की घटना के बाद अब तहसील बड़कोट के बाडिया गांव के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है. गांव के 35 से ज्यादा मकान और किसानों के ऐसे खेत है, जिनमें मोटी मोटी दरारें आसानी से देखी जा सकती है.
कांग्रेस की, राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा चरण के तहत सोमवार को सुबह यहां खानपुर कोलियान से आगे बढ़ी जिसमें सिर्फ महिला पदयात्री हिस्सा ले रही हैं. यात्रा ने रविवार को करनाल से कुरुक्षेत्र जिले में प्रवेश किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान ने कहा कि सोमवार को होने वाली यात्रा में सिर्फ महिलाएं शामिल होंगी.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के नवी मुंबई शहर में ‘पेपर रोल’ बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने से 40 वर्षीय एक महिला की झुलसकर मौत हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. नवी मुंबई नगर निगम के मंडल अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने बताया कि शनिवार को दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे ऐरोली इलाके में स्थित फैक्टरी में आग लग गई थी. ऐरोली तथा निकटवर्ती कोपरखैरने, वाशी और रबाले से दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया. आग पर शनिवार देर रात काबू पाया गया. इसके बाद जगह को ठंडा किया गया, ताकि आग दोबारा न भड़क जाए.
उत्तर प्रदेश: कन्नौज के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक-बस की भिडंत में कई लोग घायल हुए. पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया, "हमारे परिवार के 6 सदस्य दिल्ली से रायबरेली आ रहे थे. सूचना में पता चला कि हमारे परिवार के 6 लोग दुर्घटना ग्रस्त हुए, जिसमें 3 सदस्यों की मृत्यु हो गई."
मैंने सभी से अनुरोध किया है कि ये समय मिलकर काम करने का है, लोग इस काम पर लगे हुए भी हैं. खतरे में आने वाले 68 मकान में रहने वालों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है और 600 से अधिक मकानों का जो एक जोन बना है वहां से भी लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है: जोशीमठ भू-धंसाव पर उत्तराखंड CM
जोशीमठ नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य पर अग्रीम आदेश तक रोक लगाई है. जो भी लोग अस्थाई रूप से विस्थापित हुए हैं उनको राहत सामग्री दी जा रही है. हमारे अधिकारी लोगों से लगातार मिल रहे हैं और उनकी परेशानियों का दूर करने में लगे हैं: DM हिमांशु खुराना, चमोली
उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में चल रही शीत लहर के बीच दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस और पालम में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया: IMD पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा.
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में बढ़ती ठंड और कोहरे से लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक स्थानीय ने बताया, "पिछले 3-4 दिनों से बहुत ठंड पड़ रही है. कोहरे की वजह से सड़क पर चलने में भी दिक़्कत आ रही है. बहुत नज़दीक आने पर ही वाहन दिख रहे हैं."
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी शीतलहर का दौर जारी रहा, जबकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आईएमडी के एक अधिकारी के अनुसार, आईजीआई के पास पालम वेधशाला और सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई.
उत्तर प्रदेश: कानपुर में शीतलहर जारी होने के साथ-साथ आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हुईं. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने बताया, "बहुत कोहरा और ठंड है और दो घंटे ट्रेन लेट आ रही है."
पंजाब के बटाला में रविवार की शाम कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन वर्षीय बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक लड़का घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विज़िबिलिटी कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है. खराब मौसम की वजह से करीब 15 फ्लाइटें लेट हुई हैं: दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी
उत्तर प्रदेश: कोहरे की वजह से चंदौली के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेनें देर हुईं जिससे लोगों को दिक़्कतें हो रही. एक यात्री ने बताया,"मैं हरिद्वार से आ रही, हमारी ट्रेन 4 घंटे देर है." एक अन्य यात्री ने बताया,"हमारी ट्रेन 1:30 घंटा देर है. ठंड की वजह से दिक़्कत हो रही."
वर्ष 1970 के दशक में भी जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं की सूचना मिली थी. गढ़वाल आयुक्त महेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में गठित एक समिति ने 1978 में एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि शहर और नीती तथा माणा घाटियों में प्रमुख निर्माण कार्य नहीं किए जाने चाहिए.
गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि कम से कम 82 और परिवारों को जल्द से जल्द अस्थायी राहत केंद्रों में ले जाना होगा. कुमार जमीनी स्तर पर स्थिति की निगरानी करने वाली एक समिति के प्रमुख हैं और वह गुरुवार से जोशीमठ में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि जोशीमठ में कुल 4,500 इमारतें हैं और इनमें से 610 में बड़ी दरारें आ गई हैं, जिससे वे रहने लायक नहीं रह गई हैं. उन्होंने कहा कि एक सर्वेक्षण चल रहा है और प्रभावित इमारतों की संख्या बढ़ सकती है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को स्वास्थ्य क्षेत्र को राज्य सरकार की ''सबसे बड़ी प्राथमिकता'' करार दिया. गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 90 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान आम लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने में देश में पहले स्थान पर है.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव संधू ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मुख्य सचिव ने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में आपको कोई जोखिम नहीं उठाना चाहिए. निवासियों की सुरक्षा तात्कालिक प्राथमिकता है और यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि भूवैज्ञानिक विशेषज्ञ भूमि धंसने के कारणों का पता लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सिफारिशों के आधार पर जोशीमठ में जरूरी उपाय किये जायेंगे.
सीमा प्रबंधन सचिव और एनडीएमए के सदस्य सोमवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. पीएमओ ने बताया कि एनडीएमए, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, आईआईटी रुड़की, वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान और केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों की एक टीम स्थितियों का अध्ययन करेगी और सिफारिशें देगी.
एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की चार टीम पहले ही जोशीमठ पहुंच चुकी हैं. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा ने बैठक की. मिश्रा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुरक्षा तत्काल प्राथमिकता होनी चाहिए और राज्य सरकार को निवासियों के साथ स्पष्ट और निरंतर संचार स्थापित करना चाहिए.
पीएमओ ने बताया कि केंद्र सरकार की एजेंसियां और विशेषज्ञ जोशीमठ की स्थिति से निपटने के लिए योजनाएं तैयार करने में उत्तराखंड की मदद कर रहे हैं. पीएमओ ने एक बयान में बताया कि पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी चिंतित हैं और उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्थिति का जायजा लिया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर निवासियों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए अब तक उठाए गए कदमों सहित स्थिति की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया. पीएमओ ने रविवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने कहा है कि केंद्रीय विशेषज्ञों के सहयोग से राज्य और जिले के अधिकारियों ने जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन किया है और सूचित किया है कि लगभग 350 मीटर चौड़ी भू-पट्टी प्रभावित हुई है.
चमोली जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि अस्थायी राहत केंद्रों में पहुंचाये गये परिवारों की संख्या अब 68 हो गई है. गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि कस्बे में 610 मकानों में दरारें आई हैं.
चमोली जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि अस्थायी राहत केंद्रों में पहुंचाये गये परिवारों की संख्या अब 68 हो गई है. गढ़वाल के आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि कस्बे में 610 मकानों में दरारें आई हैं.
डीजीपी अशोक कुमार और मुख्यमंत्री की सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ संधू ने जमीन धंसने से बुरी तरह प्रभावित मनोहर बाग, सिंगधार और मारवाड़ी इलाकों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कहा कि बड़ी दरारें वाले मकानों में रह रहे 13 और परिवारों को प्रशासन ने रविवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार और मुख्यमंत्री की सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ संधू ने जमीन धंसने से बुरी तरह प्रभावित मनोहर बाग, सिंगधार और मारवाड़ी इलाकों का निरीक्षण किया.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार और मुख्यमंत्री की सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम के साथ संधू ने जमीन धंसने से बुरी तरह प्रभावित मनोहर बाग, सिंगधार और मारवाड़ी इलाकों का निरीक्षण किया.
उत्तराखंड के जोशीमठ को भूस्खलन और धंसाव क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद राहत और बचाव के प्रयास तेज किये जाने के बीच केंद्र ने रविवार को कहा कि तात्कालिक प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और विशेषज्ञों से संरक्षण और पुनर्वास के लिए लघु और दीर्घकालीन योजनाएं तैयार करने को कहा गया है.
बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को एक युवक की हत्या का राजफाश करते हुए मामले में उसकी पत्नी और प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. थाना कैंट पुलिस क्षेत्र के कांधरपुर निवासी रोहित पटेल (28) का शव शनिवार सुबह परगवां गांव में एक खेत में पड़ा हुआ मिला था, जिसकी किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. पटेल पेशे से इलेक्ट्रिशियन था.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार को एक युवक की हत्या का राजफाश करते हुए मामले में उसकी पत्नी और प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. थाना कैंट पुलिस क्षेत्र के कांधरपुर निवासी रोहित पटेल (28) का शव शनिवार सुबह परगवां गांव में एक खेत में पड़ा हुआ मिला था,जिसकी किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. पटेल पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. बरेली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अखिलेश कुमार चौरसिया ने पत्रकारों को बताया कि मामले में रोहित की पत्नी आरती, उसके प्रेमी अनुज पटेल और अनुज के दोस्त विवेक प्रजापति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उत्तराखंड के जोशीमठ को भूस्खलन और धंसाव क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद राहत और बचाव के प्रयास तेज किये जाने के बीच केंद्र ने रविवार को कहा कि तात्कालिक प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है और विशेषज्ञों से संरक्षण और पुनर्वास के लिए लघु और दीर्घकालीन योजनाएं तैयार करने को कहा गया है. उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
केंद्र सरकार की एजेंसियां और विशेषज्ञ जोशीमठ की स्थिति से निपटने के लिए योजनाएं तैयार करने में उत्तराखंड सरकार की मदद कर रहे हैं और लोगों की सुरक्षा तत्काल प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह बात कही. पीएमओ ने एक बयान में कहा कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चिंतित हैं और उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्थिति का जायजा लिया है.
समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल को सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. अग्रवाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत विभिन्न आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराने वाली बीजेपी नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ भी सपा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की तहरीर पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया. अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव राज्य पुलिस मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ सपा के कार्यकर्ता भी अग्रवाल की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर मुख्यालय के बाहर जमा हो गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से हो रहे खतरे को देखते हुए अब समय की मांग है कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर दिया जाए. सीएम योगी अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर रविवार को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 'सुफलाम' के दूसरे दिन किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ''जलवायु परिवर्तन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान धरती और जल का ही हुआ है. धरती माता के साथ खिलवाड़ गलत है. जो हर हाल में बंद होना चाहिए.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -