UP Breaking News Highlight: लखनऊ में 10 जुलाई तक धारा 144 लागू, इस वजह से लिया गया फैसला

लखनऊ में 10 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों और आगामी त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

ABP Live Last Updated: 09 Jun 2022 11:25 PM
लखनऊ में धारा 144 लागू

लखनऊ में 10 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों और आगामी त्योहारों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

कानपुर-शहर काजी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

स्थानीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू किया बूथ विजय का संकल्प अभियान

जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति आज जम्मू में भारतीय प्रबंधन संस्थान के 5वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.





Watch: नवनीत राणा बोलीं- कश्मीर जाकर पढूंगी हनुमान चालीसा

Watch: नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली में AIMIM का प्रदर्शन

Watch: कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बुलाई अधिकारियों की बड़ी बैठक

Watch: कानपुर के DM विशाख जी ने कहा- कोशिश करेंगे ऐसी घटना दोबारा न हो

आजमगढ़ में सपा प्रत्यासी से मिले ओपी राजभर, साथ में किया प्रचार

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव से सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी के साथ प्रचार भी किया है.

Watch: भड़काऊ बयान में ओवैसी के खिलाफ भी केस, दिल्ली में दर्ज FIR में 2 नाम और जोड़े गए

Delhi News: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का आज दोपहर 3 बजे एलान

दिल्ली में आज चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेगा. आयोग प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति चुनाव का एलान कर सकता है. बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.

Maharashtra News: मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक गोदाम में लगी आग

Watch: BJP के MLC उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Watch: फतेहपुर में रेलवे ट्रेक पर महिला और पुरुष का शव मिला

विधान परिषद चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों ने किया नामांकन

नामांकन करने पहुंची बीजेपी के प्रत्याशी

कानपुर हिंसा- PFI के "हिट स्क्वाड" से जुड़े थे हाशमी के फैन्स एसोसिएशन के मेंबर

Watch: मूसेवाला मर्डर केस में दो और आरोपी हिरासत में लिए गए

Watch: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लाया गया राउज एवेन्यू कोर्ट

BJP के प्रवक्ता दो धर्मों में झगड़े लगाना चाहते हैं- शिवसेना नेता संजय राउत

BJP MLC उम्मीदवार नरेंद्र कश्यप हुए कोरोना संक्रमित, प्रस्तावक करेंगे नामांकन

योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप खुद विधान परिषद के नामांकन के लिए नहीं आएंगे. नरेंद्र कश्यप कोरोना संक्रमित हैं इसलिए अपने नामांकन में वह उपस्थित नहीं रहेंगे. उनका नामांकन उनके प्रस्तावक दाखिल करेंगे. मंत्री नरेंद्र कश्यप इस समय वीवीआइपी गेस्ट हाउस में आइसोलेशन में हैं.

Watch: सामने आया कानपुर हिंसा का नया वीडियो

Jharkhand News: IT विभाग ने रांची में कई व्यापार मालिकों के यहां ली तलाशी

मूसेवाला केस में बठिंडा से 2 गिरफ्तार

Watch: मूसेवाला केस में मोहाली में छापेमारी

Watch: गोंडा में फकीरों से बदसलूकी करने वाला गिरफ्तार

Delhi Metro: यमुना बैंक और इंद्रप्रस्थ के बीच ओवरहेड इलेक्ट्रिक तार क्षतिग्रस्त

Watch: भड़काऊ बयान मामले में दिल्ली में 2 FIR दर्ज

Watch: उद्धव ठाकरे बोले- गलती BJP ने की देश क्यों माफी मांगे

Watch: कु़तुब मीनार पर फैसले की घड़ी

Watch: जम्मू के अरनिया सेक्टर में सर्च ऑपरेशन जारी, सुबह दिखा था संदिग्ध ड्रोन

हरिद्वार के ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकानदार ने एक अपराधी को पकड़ा

Watch: सीतापुर में शौचालय में देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगाने पर संग्राम

Watch: दिल्ली में ब्लू लाइन पर देरी से चल रही है मेट्रो

Watch: गंगा दशहरा पर प्रयागराज, मथुरा और हरिद्वार के घाटों पर उमड़े श्रद्धालु

उत्तराखंड-14 जून से बजट सत्र की शुरुआत

DMRC: द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Watch: क़ुतुब मीनार पर याचिका सुनने लायक है या नहीं, आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

उत्तराखंड-दो दिवसीय कार्यकारिणी का हुआ समापन, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा

UP में 1 से 21 जनवरी हर IAS को हर साल देना होगा अपनी संपति का ब्यौरा

भारत सरकार ने आईएएस अधिकारियों के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के तहत यह ऑनलाइन व्यवस्था पहले से लागू कर रखी है. प्रदेश में करीब 15 सौ पीसीएस अधिकारी हैं. हर साल 1 से 21 जनवरी के बीच इनको अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा. ऐसा ना करने वालों पर विभागीय कार्रवाई होगी. अधिकारियों को अप्रैल में अपने पिछले वित्त वर्ष के लिए सेल्फ अप्रेजल भी ऑनलाइन देना होगा.

UP में PCS अधिकारियों को देना होगा संपति का ऑनलाइन ब्यौरा

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सरकारी अधिकारियों पर सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है. अब सरकार ने पीसीएस अफसरों को संपति का ऑनलाइन ब्यौरा देने का निर्देश दिया है. वहीं वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि भी अफसरों को अब ऑनलाइन दी जाएगी. वहीं राज्य में स्पैरो यूपी पोर्टल तैयार हो गया है, जिसके बाद अब अफसरों को लॉगइन और पासवर्ड मिलेगा. 

Watch: किसने तोड़ी गठबंधन की कसम ?

Watch: क्या बसपा में साइड कर दिए गए 'मिश्रा जी' ?

कानपुर हिंसा मामले में अबतक 54 लोग गिरफ्तार

प्रयागराज में शिवनगरी तक गंगा दशहरा की रौनक

आज MLC चुनाव के लिए नामांकन करेंगे BJP के 9 उम्मीदवार

Watch: जम्मू के अरनिया में दिखा ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद वापस लौटा

Watch: नूपुर शर्मा के बयान पर जारी है सियासी संग्राम

Watch: उन्नाव में मिले संदिग्ध पोस्टर से मचा हड़कंप

आज MLC चुनाव के लिए नामांकन करेंगे BJP उम्मीदवार

यूपी एमएलसी के लिए बीजेपी के 9 उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन करेंगे. इस दौरान सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. सपा के चारों कैंडिडेट ने कल नॉमिनेशन कर दिया है. एमएलसी की 13 सीटों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. 

शिवपाल यादव ने कहा- पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सबसे कठिन समय थे

गतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के पदाधिकारियों की एक दिवसीय संयुक्त बैठक सम्पन्न हो गई है. बैठक का आयोजन लखनऊ के प्रसपा प्रदेश मुख्यालय में हुआ. प्रसपा ने स्थानीय निकाय चुनाव अपने बल पर लड़ने का एलान किया. शिवपाल यादव ने कहा कि पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सबसे कठिन समय थे. उन्होंने कहा कि कठिन समय राजनीतिक धैर्य, त्याग, आत्म संयम और समाज की उम्मीदों की परीक्षा थी. एक दिवसीय बैठक में जिला, महानगर अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों और फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी और प्रवक्ता शामिल हुए. 

Watch : मूसेवाला हत्याकांड में महाराष्ट्र से गिरफ्तारी, पुणे के पास से सौरव महाकाल को पकड़ा गया

Watch: विवादित धार्मिक टिप्पणी मामले में BJP के पूर्व नेता नवीन कुमार समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज

Watch: कानपुर में बुजुर्ग से बदसलूकी मामले में हुई गिरफ्तारी, वीडियो वायरल

Maharashtra News: बांद्रा के शास्त्री नगर में एक जी+2 इमारत गिरी, 1 की मौत, 16 घायल

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: दिल्ली की साकेत कोर्ट गुरुवार यानी 9 जून को उस याचिका पर अपना फैसला सुना सकती है जिसमें मांग की गई है कि निचली अदालत को आदेश दिया जाए कि वह कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका पर एक बार पुनर्विचार कर नए सिरे से सुनवाई करे.


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में मंगलवार को एक जनहित याचिका दायर कर वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में हाल में मिली एक विवादित ‘संरचना’ की सच्चाई का पता लगाने के वास्ते एक समिति गठित करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया है. जनहित याचिका पर नौ जून को न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष सुनवाई होने की संभावना है.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को दो दिनों के दौरे पर जम्मू जाएंगे. राष्ट्रपति इस दौरान आईआईएम दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वे माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए भी जाएंगे. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति नौ जून को जम्मू पहुंचेंगे और आईआईएम जम्मू के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे.


प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा था. ईडी ने सोमवार को करीब छह घंटे तक चली पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया था.


वाराणसी में गुरुवार को कचहरी में अधिवक्ता कार्य बहिष्कार हड़ताल पर रहेंगे. बनारस बार एसोसिएशन के आपात बैठक में निर्णय लिया गया है. जिसमें 2 अधिवक्ताओं पर अज्ञात बदमाशों द्वारा प्राणघातक हमला किए जाने पर चर्चा हुई. वहीं ज्ञानवापी पर कमीशन कार्रवाई का आदेश देने वाले सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कल कार्य बहिष्कार पूरे दिन हड़ताल का निर्णय लिया गया है. 


कानपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड लखनऊ से गिरफ्तार किए गए हयात जफर हाशमी और तीन आरोपियों की पुलिस ने मांगी 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर अदालत अपना फैसला देगी. वहीं पुलिस ड्रोन से कर रही निगरानी मुस्लिम बहुल क्षेत्र के 5 प्रमुख पॉइंट्स पर ड्रोन लगाए गए हैं. 


एमएलसी के उम्मीदवारों का एलान होते ही समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों में महाभारत मच गया है. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया है. तो ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के लोग भी अखिलेश के खिलाफ ताल ठोंकने लगे हैं. समाजवादी पार्टी ने इस बार किसी भी सहयोगी दल के नेता को विधान परिषद चुनाव में टिकट नहीं दिया.


यूपी एमएलसी के लिए बीजेपी के 9 उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन करेंगे. इस दौरान सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे. सपा के चारों कैंडिडेट ने कल नॉमिनेशन कर दिया है. एमएलसी की 13 सीटों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है. 


मुंबई,‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने से जुड़े विवाद के एक मामले में राणा दंपति की जमानत रद्द करने का अनुरोध करते हुए पुलिस की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई आज होगी. राणा दंपति ने कहा था कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को नवनीत और रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था.


जेवर एयरपोर्ट के पास राकेश टिकैत किसान महापंचायत करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत इस महापंचायत में पहुंचेंगे. मुख्य रूप से जेवर एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण में किसानों की मुआवजा की समस्या रोजगार की समस्या है. 


वाराणसी में गंगा दशहरा के पावन पर्व श्रद्धालु गुरुवार को सुबह से माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे. हरिद्वार, गढ़मिकतेशवर, प्रयागराज, वाराणसी में लाखो की संख्या में लोग आज गंगा स्नान करेंगे. इसके साथ ही 10 दिवसीय गंगा महोत्सव का समापन भी हो जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.