UP Breaking News Highlights: यूपी में आकाशीय बिजली-बारिश से हुए हादसों में छह की मौत, मौसम के चलते कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

UP Breaking News Highlights: यूपी में भारी बारिश को देखते कई जिलों में प्रशासन से स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

ABP Live Last Updated: 09 Oct 2022 10:44 PM
नोएडा और गाजियाबाद में भी बंद रहेंगे स्कूल

गाजियाबाद में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक स्कूल बंद रहेंगे. गौतम बुद्ध नगर में 10 अक्टूबर को कक्षा एक से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड स्कूलों में अवकाश किया घोषित किया गया है.

यूपी में आकाशीय बिजली और बारिश से हुए हादसों में छह की मौत

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली और अत्यधिक बारिश से हुए हादसों में हरदोई, सीतापुर, बुलंदशहर और गाजियाबाद में महिला और बच्‍चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

हापुड़ में कल बंद रहेंगे स्कूल

बारिश के कारण कक्षा 1 से 8 तक के हापुड़ जनपद के सभी स्कूलो में कल यानी 10 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है. डीएम हापुड़ मेधा रूपम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवकाश घोषित किया.

कासगंज में भी बंद रहेंगे स्कूल

पिछले कई दिनों से कासगंज जनपद मे हो रही भारी बारिश के चलते कासगंज के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगामी 10 और 11 अक्टूबर को सभी बोर्डों के कक्षा 8 रखा के समस्त स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

यूपी के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश को देखते हुए अलीगढ़ जिला प्रशासन नेकक्षा नर्सरी से 12वीं तक तक के विद्यालयों में 10 और 11 अक्टूबर का अवकाश घोषित कर दिया है. मेरठ में 10 अक्टूबर को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, कक्षा-12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. बहराइच में मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है. कक्षा 1 से लेकर 12वीं  तक सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा.

मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की तरफ से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक है और उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही हैं.

जयपुर में बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर लूटी चांदी

राजस्थान: जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में अज्ञात बदमाश ने एक बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे. परिजन ने बताया, "हमारे किरएदार ने इसके बारे में जानकारी दी थी और बताया कि वह गटर में गिरी हैं. हम भागते हुए गए और उनको घर में लाए. उनके गले में चाकू का निशान है."

रायपुर के नए सर्किट हाउस पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़: राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टर कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए रायपुर के नए सर्किट हाउस पहुंचे. 

Watch: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव

हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद कई जगह सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया. बता दें कि यहां बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है.





महर्षि वाल्मीकि को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में महर्षि वाल्मीकि मंदिर में महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

भूस्खलन से टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बंद

उत्तराखंड: चंपावत में भारी बारिश के बीच भूस्खलन से टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बंद हुआ. 

बसपा प्रमुख मायावती ने कांशी राम को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में बसपा संस्थापक कांशी राम को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की. 

Watch: प्रयागराज में पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान श्रद्धालुओं की घाटों पर भारी भीड़ देखी गई.





Watch: चमोली के हेमकुंड साहिब में बर्फबारी

उत्तराखंड: चमोली के हेमकुंड साहिब में बर्फबारी होने से क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. 





कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन

राजस्थान: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन हुआ. वे कांग्रेस के टिकट पर सात बार विधायक रह चुके हैं.

दिल्ली के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. यहां बीते तीन दिनों में जमकर बारिश हुई है. 

झांसी में पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया तीन महिलाओं का शव

झांसी SSP राजेश एस. ने कहा है कि सिंचाई विभाग द्वारा सूचना दी गई कि झांसी में सपरार बांध में 3 महिलाओं के शव बहकर आए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची. शवों का पंचनामा कर पोस्टमोर्टम की कार्रवाई के लिए भेजा गया है. शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

मथुरा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव

उत्तर प्रदेश: मथुरा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ. बता दें कि बीते दो दिनों से यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार से 11 अक्टूबर तक गुजरात का दौरा करेंगे और वे इसके बाद 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी रविवार को मेहसाणा के मोढेरा में शाम लगभग 5.30 बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वे शाम लगभग 6:45 बजे मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी शाम लगभग 7:30 बजे सूर्य मंदिर जाएंगे. प्रधानमंत्री भरूच के आमोद में 10 अक्टूबर को लगभग 11 बजे विभिन्न परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पित एवं उद्घाटन करेंगे.


आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. भागवत वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर की 200 मलिन बस्तियों में पहुंच कर बाल्मिक समाज के लोगों को आने का निमंत्रण दिया है.


आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक है. बैठक सुबह 11 बजे एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरु होगी.  आज राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव आएगा. जबकि राष्ट्रीय परिषद की बैठक 10 अक्टूबर को तालकटोरा स्टेडियम में होगी.


समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. मेदांता अस्पताल द्वारा शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.


बसपा के संस्थापक कांशीराम का रविवार को 16वां परिनिर्वाण दिवस है. कांशीराम स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है. ये कार्यक्रम लखनऊ स्थित आलमबाग के पुरानी जेल रोड में कांशीराम स्मारक पर होगा. बसपा इस कार्यक्रम के लिए तैयारियों में लगी हुई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.