UP Breaking News Live: अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई प्राइवेट बस, इरफान सोलंकी की गाड़ी ले गई पुलिस
UP Breaking News Live: यूपी-उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में आज सुनवाई होगी. यहां पढ़ें सभी लाइव अपडेट्स
LIVE
Background
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोग इन भूकंप के झटकों से अचानक जगे. भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ मे सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. इससे पहले मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पिथौरागढ़ जनपद मे 1. 58 मिनट पर रात में 5 सेंकेंड के लिए धरती डोली. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई थी. पूरे जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर आ गए थे.
इसके अलावा अल्मोड़ा में भूकम्प के तेज झटके महसूस किये गए. रिएक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता मापी गई. इसके अलावा रामपुर और हलद्वानी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई . ज्ञानवापी परिसर में भगवान आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा अर्चना की मांग को लेकर वाराणसी की जिला अदालत में दाखिल अर्जी से जुड़े मामले में आज होगी सुनवाई . वाराणसी की महिला वकील अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी ने वाराणसी कोर्ट में अर्जी दाखिल कर ज्ञानवापी परिसर में आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने का मुकदमा दाखिल किया था. पक्षकारों को नोटिस दिए बिना अर्जेंट बेसिस पर इस मामले की सुनवाई किए जाने की अपील की थी. वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिविजन ने अनुष्का तिवारी की इस अर्जी को अर्जेंट बेसिस पर सुनने से मना कर दिया था . दो अगस्त के सिविल जज के इसी फैसले को दी गई है हाईकोर्ट में चुनौती . जस्टिस विवेक चौधरी की सिंगल बेंच में होगी मामले की सुनवाई.
यूपी में रामपुर से सपा नेता आजम खान की सदयस्ता रद्द होने का मामला
सुप्रीम कोर्ट में आजम खान के वकील ने कहा 27 अक्टूबर को आजम खान को सजा हुई उसके अगले दिन ही उनकी सदयस्ता रदद् कर दी गयी. आजम खान के वकील पी चिदम्बरम ने कहा आजम खान के मामले में सरकार द्वारा बहुत तेजी से कदम उठाया गया है. हमे अपील करने का समय भी नही दिया गया. चिदंबरम ने कहा कि अपील दाखिल करने के लिए हम तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अयोग्य करार दे दिया गया और उपचुनाव की घोषणा कर दी गई जबकि हमें अपील दाखिल करने का समय मिलना चाहिए था.
अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई प्राइवेट बस
अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई प्राइवेट बस, बस में बैठे लगभग एक दर्जन यात्री झुलसे, बिजली विभाग की देखने को मिली बड़ी लापरवाही,बिजली के लटके हुए तारों की वजह से बस में उतरा करंट, करंट लगने की वजह से बस में लगी आग, मौके पर भारी तादाद में ग्रामीण मौजूद,अलीगढ़ के थाना दादों इलाके आलमपुर चोराहे की घटना.
उप्र में उपचुनाव सपा और रालेद मिलकर लड़ेंगे
समाजवादी पार्टी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव राष्ट्रीय लोकदल के साथ मिलकर लड़ेगी . समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा,''उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा.''
मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई थी जबकि रामपुर विधानसभा सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने और खतौली विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई हैं . आजम और सैनी की सदस्यता अदालत से सजा होने के बाद रद्द की गयी है. इन सीटों पर उपचुनाव पांच दिसंबर को होगा .
गर्म दाल के बर्तन में गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दुखद घटना में पांच साल का बच्चा गर्म दाल के बर्तन में गिर गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार को उस वक्त हुई जब करनपुर सुतारी गांव के एक घर में मुंडन समारोह चल रहा था. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि मृतक किसान सुशील सिंह का बेटा था और उस कमरे के अंदर खेल रहा था जहां गर्म बर्तन रखा गया था. बच्चे के पिता ने कहा, हम मेहमानों को देख रहे थे कि प्रशांत कमरे के अंदर गया, बिस्तर पर चढ़ गया और कूदने लगा जब वह गलती से पास रखे गर्म बर्तन में गिर गया. हम तुरंत उसे पास के एक अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेरठ के एक बड़े चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अमरोहा के एसपी आदित्य लांगे ने कहा, ''हमें अभी तक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है."
बॉलीवुड अंदाज में व्यक्ति ने खुद को मारने की रची साजिश, दूसरे का शव पता चलने पर गिरफ्तार
यह एक हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म की एक पटकथा की तरह लगता है, जहां आरोपी ने एक व्यक्ति को मारकर खुद की मौत होने की साजिश रची. एक 45 वर्षीय हत्या के आरोपी ने अपने समान शरीर वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी और अपना पहचान पत्र शव के पास छोड़ दिया ताकि यह उसकी खुद की मौत जैसा लगे. हालांकि यह योजना तब धराशायी हो गई, जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद करेहा गांव के आरोपी फिरोज अहमद को गिरफ्तार कर लिया. गोलीबारी में उन्हें चोटें आई हैं. एसपी (ट्रांस यमुना) सौरभ दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, बार-बार पुलिस की छापेमारी और कार्रवाई से तंग आकर, फिरोज ने नैनी सेंट्रल जेल में रहने के दौरान उन लोगों से छुटकारा पाने की साजिश रची, जिन्होंने उसे जेल में बंद करवाया था. अपनी कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उसने चार लाख रुपये का कर्ज लिया.