UP Breaking News Live: अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई प्राइवेट बस, इरफान सोलंकी की गाड़ी ले गई पुलिस

UP Breaking News Live: यूपी-उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में आज सुनवाई होगी. यहां पढ़ें सभी लाइव अपडेट्स

ABP Live Last Updated: 09 Nov 2022 02:23 PM
यूपी में रामपुर से सपा नेता आजम खान की सदयस्ता रद्द होने का मामला

सुप्रीम कोर्ट में आजम खान के वकील ने कहा 27 अक्टूबर को आजम खान को सजा हुई उसके अगले दिन ही उनकी सदयस्ता रदद् कर दी गयी. आजम खान के वकील पी चिदम्बरम ने कहा आजम खान के मामले में सरकार द्वारा बहुत तेजी से कदम उठाया गया है. हमे अपील करने का समय भी नही दिया गया. चिदंबरम ने कहा कि अपील दाखिल करने के लिए हम तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अयोग्य करार दे दिया गया और उपचुनाव की घोषणा कर दी गई जबकि हमें अपील दाखिल करने का समय मिलना चाहिए था.

अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई प्राइवेट बस

अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई प्राइवेट बस, बस में बैठे लगभग एक दर्जन यात्री झुलसे, बिजली विभाग की देखने को मिली बड़ी लापरवाही,बिजली के लटके हुए तारों की वजह से बस में उतरा करंट, करंट लगने की वजह से बस में लगी आग, मौके पर भारी तादाद में ग्रामीण मौजूद,अलीगढ़ के थाना दादों इलाके आलमपुर चोराहे की घटना.

उप्र में उपचुनाव सपा और रालेद मिलकर लड़ेंगे

समाजवादी पार्टी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव राष्ट्रीय लोकदल के साथ मिलकर लड़ेगी . समाजवादी पार्टी ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा,''उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा.''


मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई थी जबकि रामपुर विधानसभा सीट सपा नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने और खतौली विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई हैं . आजम और सैनी की सदस्यता अदालत से सजा होने के बाद रद्द की गयी है. इन सीटों पर उपचुनाव पांच दिसंबर को होगा .

गर्म दाल के बर्तन में गिरने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दुखद घटना में पांच साल का बच्चा गर्म दाल के बर्तन में गिर गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार को उस वक्त हुई जब करनपुर सुतारी गांव के एक घर में मुंडन समारोह चल रहा था. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि मृतक किसान सुशील सिंह का बेटा था और उस कमरे के अंदर खेल रहा था जहां गर्म बर्तन रखा गया था. बच्चे के पिता ने कहा, हम मेहमानों को देख रहे थे कि प्रशांत कमरे के अंदर गया, बिस्तर पर चढ़ गया और कूदने लगा जब वह गलती से पास रखे गर्म बर्तन में गिर गया. हम तुरंत उसे पास के एक अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेरठ के एक बड़े चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अमरोहा के एसपी आदित्य लांगे ने कहा, ''हमें अभी तक इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है."

बॉलीवुड अंदाज में व्यक्ति ने खुद को मारने की रची साजिश, दूसरे का शव पता चलने पर गिरफ्तार

यह एक हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म की एक पटकथा की तरह लगता है, जहां आरोपी ने एक व्यक्ति को मारकर खुद की मौत होने की साजिश रची. एक 45 वर्षीय हत्या के आरोपी ने अपने समान शरीर वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी और अपना पहचान पत्र शव के पास छोड़ दिया ताकि यह उसकी खुद की मौत जैसा लगे. हालांकि यह योजना तब धराशायी हो गई, जब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद करेहा गांव के आरोपी फिरोज अहमद को गिरफ्तार कर लिया. गोलीबारी में उन्हें चोटें आई हैं. एसपी (ट्रांस यमुना) सौरभ दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, बार-बार पुलिस की छापेमारी और कार्रवाई से तंग आकर, फिरोज ने नैनी सेंट्रल जेल में रहने के दौरान उन लोगों से छुटकारा पाने की साजिश रची, जिन्होंने उसे जेल में बंद करवाया था. अपनी कानूनी लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए उसने चार लाख रुपये का कर्ज लिया.

मामूली बात को लेकर व्यापारी की हत्या, मामला दर्ज

एक चौंकाने वाली घटना में, एक स्थानीय व्यापारी को पड़ोस में लगातार जोर से हूटर हॉर्न नहीं बजाने के लिए कहने पर एक स्थानीय व्यापारी की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 55 साल के व्यापारी के घर में ईंटों और पत्थरों से बेरहमी से हमला किया. लाइक अहमद को सिर में गंभीर चोटें आईं और एक निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के अब्बास नगर इलाके में उस समय हुई जब मोहम्मद अली (24) हूटर हॉर्न बजाकर पड़ोस में तेज गति से अपनी बाइक चला रहा था.

वाराणसी : गोली लगने के बाद सब-इंस्पेक्टर की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इलाके में तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सब-इंस्पेक्टर को गंभीर रूप से घायल कर दिया. 2015 बैच के पुलिस सब-इंस्पेक्टर अजय यादव को सीने में गोली लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमलावर यादव की सर्विस पिस्टल और पर्स लूट कर फरार हो गए. जिले की सीमा सील करने के बाद बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जबकि आसपास के जिलों में पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया. पुलिस आयुक्त सतीश गणेश ने कहा, "यादव, वर्तमान में लक्सा थाने में तैनात है, वह उस समय वहां मौजूद थे, जहां उसका घर बनाया जा रहा था और तभी तीन बदमाशों ने उस पर गोलियां चलाईं." यादव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और पुलिस आयुक्त ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है. कमिश्नरेट और वाराणसी ग्रामीण जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. पुलिस हमलावरों की पहचान करने और हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ज्ञानवापी केस में योगी के पावर ऑफ अटॉर्नी मामले को लेकर गहराया विवाद

विश्व वैदिक सनातन संघ (वीवीएसएस) के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन, जिन्होंने श्रंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले में कानूनी मुकदमा दायर किया है, ने कहा है कि ज्ञानवापी मुद्दे से संबंधित मामलों के पावर ऑफ अटॉर्नी (पीओए) का संकलन पूरा हो चुका है और 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे जाने की संभावना है. बिसेन ने कहा, "हम ज्ञानवापी मस्जिद और उसके परिसर से जुड़े सभी मामलों के पावर ऑफ अटॉर्नी के साथ तैयार हैं. हम इसे 11 नवंबर को मुख्यमंत्री को सौंप सकते हैं. इस बीच, वाराणसी के संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया और कहा कि इस पर मुख्यमंत्री की कोई सहमति नहीं है और यदि इस संबंध में कोई रजिस्ट्री की गई थी, तो दोषी व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

डेंगू को लेकर डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत : डॉक्टर

डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई बार जरा से वायरल बुखार को भी लोग डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से जोड़कर देख रहे हैं. और कई बार डेंगू जैसे लक्षण होने के बावजूद भी लोग घर में दवाई को लेकर ही खुद को स्वस्थ करने में लगे रहते हैं. क्या क्या होते हैं इनके लक्षण और क्या सावधानी और समझदारी बरतनी चाहिए इस पर आईएएनस से खास बातचीत की है डॉ अमित कुमार ने. जिला डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. अमित कुमार ने बताया है कि डेंगू को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है न कि डरने की. हर बुखार डेंगू नहीं होता. डेंगू जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श करें.

ब्रजलाल खाबरी ने कहा- कांग्रेस के पास अभी उपचुनाव का समय नहीं

ब्रजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस के पास अभी उपचुनाव का समय नहीं है, अभी संगठन के बहुत काम करने हैं हम निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. उपचुनाव में जाने का मतलब है कि एक महीने तक सारे काम रुक जाएंगे. ये उपचुनाव आगे भी कराए जा सकते थे लेकिन जानबूझ कर  निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए ये उपचुनाव अभी कराए जा रहे हैं. बीजेपी सपा बसपा में नूरा कुश्ती जारी है.

सपा विधायक अमिताभ बाजपाई पर फैसला आज

कानपुर की MP MLA कोर्ट में आज सपा विधायक अमिताभ बाजपाई पर फैसला आना है. 1 बजे के बाद फैसला आएगा. साल 2007 में सेल्स टैक्स और व्यापारियों के बीच हुए झगड़े में अमिताभ बाजपाई से अधिकारियों की गरमा गर्मी हुई थी जिसके तीन दिन बाद अमिताभ बाजपाई के खिलाफ हरिजन एक्ट और बलवा का मुकदमा कायम कराया गया था.

सभी 75 जिलों को केवल सील पैक उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की

हाई स्कूल के 31,16,458 और इंटरमीडिएट के 27,50,871 सहित कुल 58,67,329 छात्र 2023 की परीक्षा में शामिल होंगे. इस कदम का उद्देश्य परीक्षाओं को अनुचित साधनों से मुक्त बनाना भी है. ऐसे कई मामलों में बोर्ड ने केंद्र प्रबंधकों और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है और इस तरह की घटनाओं को लेकर दोषी स्कूलों को परीक्षा से वंचित किया है. इन जिलों में मथुरा, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, हरदोई, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, अलीगढ़, गाजीपुर और कौशांबी शामिल हैं. प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड ने शासकीय मुद्रणालय के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि सभी 75 जिलों को केवल सील पैक उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की हैं.

यूपी बोर्ड परीक्षा में अनुचित साधनों की जांच के लिए होंगी सील पैक उत्तर पुस्तिकाएं

उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए राज्य भर में पहली बार पंजीकृत करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं को सिली हुईं उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी. राज्य माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) के कदम का उद्देश्य नकल माफिया को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं को जानबूझकर बदलने से रोकना है. आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, बोर्ड के 10 संवेदनशील जिलों को सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने के प्रयोग के बाद लिया गया है, जहां 2020 में कुछ गड़बड़ झालदेखा गया था.

कुत्ते ने थाना प्रभारी के हाथ में काट लिया

इसी बीच आवारा कुत्ता थाना ने प्रभारी पर भी हमला कर दिया. कुत्ते ने थाना प्रभारी के हाथ में काट लिया और उनके हाथ से मांस तक निकाल लिया. पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने बताया कि, कुत्ते के जबड़े से करीब एक से डेढ़ मिनट तक कुत्ते ने एसएचओ का हाथ नहीं छोड़ा. कुत्ता एक उंगली तक खा गया और हाथ को बुरी तरह घायल कर दिया. काफी जद्दोजहद के बाद कुत्ते से हाथ को छुड़ाया गया और एसएचओ को बचाया गया. डीएसपी गजेंद्र पाल ने बताया कि थाना प्रभारी को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने हाथ की हालत काफी खराब हो जाने के कारण उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए मेरठ रेफर किया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कुत्तों ने बच्चों सहित कई लोगों पर हमला किया है. हमने अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

बिजनौर में आवारा कुत्ते का आतंक, थाना प्रभारी पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़कों पर घूमते आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं और यह कुत्ते सबसे बड़ा खतरा बच्चों के साथ-साथ अब बड़ों को भीे चिंता में डालने वाले हैं. बीते मंगलवार शाम गश्त के दौरान थाना प्रभारी पर कुत्तों के हमले का मामला सामने आया है. यह वाक्या है नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद इलाके का. यहां पर थाना प्रभारी नजीबाबाद राधेश्याम सरकारी वाहन से पुलिस बल के साथ गश्त पर जलालाबाद क्षेत्र में पहुंचे, उनके सरकारी वाहन के पास ही एक बाइक सवार गुजर रहा था कि तभी बाइक सवार सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड से टकरा गया. आवारा कुत्ते ने बाइक सवार पर हमला कर दिया. बाइक सवार को कुत्ते से बचाने के लिए थाना प्रभारी वाहन से नीचे उतर आए और कुत्ते को भगाने की कोशिश की. 

हिमाचल में पीएम बोले- कई बार दोबारा बीजेपी सरकार आयी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबी में कहा कि  केवल भाजपा की डबल इंजन सरकार ही हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्थिरता और सुशासन प्रदान कर सकती है. कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती न वो चाहती है , आप देखि इनकी दो तीन ही जगह ही सरकार बची है , इनकी वहां से कभी विकास की खबर आती है ? सिर्फ झगडे की खबर आती है.  कांग्रेस यानि भ्रस्टाचार , कांग्रेस यानी विकास में रोड़ा.  बीजेपी वही बात कहती है जो कर सकती है , और जो कहती है वो करने के लिए पूरी शक्ति खपा देती है.   बीजेपी की सरकार का जैसे जैसे लोगों का अनुभव मिलता है , लोगों का साथ मिलता है.  आपने 2019 में ये दोबारा कर के दिखाया है , कई बार दोबारा बीजेपी सरकार आयी है , उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर इन सब जगह दुबारा बीजेपी की सरकार बनकर इतिहास बन गया है.    कांग्रेस का आधार आज भी परिवार वाद ही है , ऐसी सरकार कभी विकास नहीं कर पाएगी , आपको इस सरकार को लौटने नहीं देना है.  

विधायक इरफान सोलंकी की सफारी औ फॉरच्यूनर गाड़ी पुलिस थाने ले आई

कानपुर की जाजमऊ थाना पुलिस सपा विधायक इरफान सोलंकी की एक सफारी गाड़ी UP 78 FE 0013 और एक फॉरच्यूनर गाड़ी UP 78 ER 1306 उठाकर थाने ले आई है. पीड़िता फातिमा थाने पर मौजूद है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के तहत 160 वाहन के खिलाफ हुई कार्रवाई

 बढ़ते हुए हादसों पर लगाम लगाने और लोगो को सतर्क करने के लिए गाजियाबाद पुलिस की ओर से लगातार ड्रंक एंड ड्राइव प्रोग्राम चलाया जाता है. जिसमें गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों के सार्वजनिक स्थलों, रोड, पार्कों की देर रात चेकिंग की जाती है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाती है. इसी कड़ी में मंगलवार रात जनपद गाजियाबाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग की और शराब पीकर वाहन चलाने वाले सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई भी की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्व चलाये जा रहे ड्रंक एंड ड्राइविंग अभियान के दौरान 1158 वाहनों एवं 1654 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिनमें से नियमों का उल्लंघन करने पर 160 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान किया गया तथा 222 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई.

अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा उर्फ आतिफ से ईडी ने पूछे सवाल

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा उर्फ आतिफ से ईडी ने पूछे सवाल. ईडी ने पहले अब्बास अंसारी और बाद में सरजील रजा को कस्टडी रिमांड पर लिया है. अब्बास अंसारी की कस्टडी रिमांड का पांचवा और सरजील रजा की कस्टडी रिमांड का दूसरा दिन है आज. पूछताछ में पता चला है अब्बास अंसारी ने अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल पर 50 लाख रुपए से अधिक खर्च किए हैं. कई देशों की यात्रा की है और विदेशी हथियार भी खरीदे हैं.  फायरिंग में लाखों रुपए खर्च करने की भी बात सामने आई है. ईडी पूछताछ में इन खर्चों का हिसाब ले रही है.

पाकिस्तान की ओर से भारत की तरफ ड्रोन की एक्टिवीटी

फिरोजपुर भारत पाक सीमा जगदीश चौकी के पास देर रात को कई बार पाकिस्तान की ओर से भारत की तरफ ड्रोन की एक्टिवीटी दिखाई दी जिससे कई बार बी एस एफ ने उसके ऊपर फायरिंग की 

सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर FIR

सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर FIR. कानपुर के जाजमऊ थाना में विधायक और भाई पर लिखा मुकदमा. धमकाने, घर में कब्जा करने और आग लगाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज. जाजमऊ की पीड़िता फातिमा ने इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर घर कब्जाने का लगाया है आरोप. देर  रात मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने इरफान और भाई रिजवान की तलाश में मारा छापा. देर रात घर में नहीं मिले दोनों, पुलिस टीमें खोजने में जुटी. मामले में कोताही बरतने के आरोपी SO जाजमऊ किए गए सस्पेंड. थानेदार के सस्पेंड होते ही सीयूजी नंबर भी हुआ बंद . जाजमऊ थाने का सीयूजी नंबर बता रहा स्विच ऑफ. इरफान सोलंकी के भाई पर मामला दर्ज नहीं करने पर थानेदार पर भी कार्रवाई . आनन-फानन में मामला दर्ज कर देर रात दी गई विधायक के घर पर दबिश. विधायक इरफान सोलंकी का नंबर आ रहा बंद

आज़म खान की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

आज़म खान की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में नोटिस जारी किया था. जस्टिस चंद्रचूड़ के बेंच में होगी मामले की सुनवाई. आज विस्तृत दलील के साथ मामले में सुनवाई होगी आज़म खान के वकील पी चिदंबरम हैं. चुनाव आयोग ने रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान किया है जिसके लिए कल से शुरू होगा नामांकन.

राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों की सीटें भी ऑनलाइन होगी बुक

उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों की सीटें भी ऑनलाइन होगी बुक. 15 नवंबर से साधारण बसों में भी सीट बुकिंग की तैयारी. यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट onlineupsrtc.co.in पर ऑनलाइन बुक की जा सकेगी सीटें. लंबी दूरी की 2400 बसों को किया गया चिन्हित. अभी जनरथ, वोल्वो व एसी बसों में ही ऑनलाइन बुकिंग की मिल रही सुविधा.

मेरठ के सरधना कस्बे में दूषित पानी पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश: मेरठ के सरधना कस्बे में दूषित पानी पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने कहा, "हमने जगह-जगह सर्वे किया है. हमने कैंप लगाकर दवाई भी बांटी हैं. अभी तक 78 मरीज भर्ती हुए हैं." मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन ने कहा कि ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत के साथ आ रहे हैं. सभी मरीजों की हालत स्थिर है. इस पर हमने लगातार नजर बनाई हुई है. जिस इलाके में ये दिक्कत हुई थी वहां पर पानी की लाइन कट चुकी है और टैंकर से स्वच्छ पानी दिया जा रहा है: 

संगम नगरी प्रयागराज में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज

संगम नगरी प्रयागराज में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज. एलाइजा टेस्ट में डेंगू के 16 नए मरीज मिले. अब तक जिले में डेंगू के 1123 मामले आए सामने. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से सामने आ रहे डेंगू के मरीज. डेंगू के 79 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 1044 स्वस्थ हो चुके है. डेंगू के 36 मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में हो रहा है जबकि 43 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है. अब तक डेंगू संक्रमित 6 मरीजों की हुई मौत. सीएमओ डॉ० नानक सरन ने दी जानकारी

वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई

वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई . ज्ञानवापी परिसर में भगवान आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा अर्चना की मांग को लेकर वाराणसी की जिला अदालत में दाखिल अर्जी से जुड़े मामले में आज होगी सुनवाई . वाराणसी की महिला वकील अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी ने वाराणसी कोर्ट में अर्जी दाखिल कर ज्ञानवापी परिसर में आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने का मुकदमा दाखिल किया था. पक्षकारों को नोटिस दिए बिना अर्जेंट बेसिस पर इस मामले की सुनवाई किए जाने की अपील की थी. वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिविजन ने अनुष्का तिवारी की इस अर्जी को अर्जेंट बेसिस पर सुनने से मना कर दिया था . दो अगस्त के सिविल जज के इसी फैसले को दी गई है हाईकोर्ट में चुनौती . जस्टिस विवेक चौधरी की सिंगल बेंच में होगी मामले की सुनवाई.

कानपुर में पैर पसारता जा रहा है डेंगू

कानपुर में डेंगू के 51 नए संक्रमित मामले सामने आए. एक्टिव मामले 115 हो गए हैं. रोगियों की स्थिति हो रही गंभीर ऑक्सीजन की पड़ रही जरूरत. 51 नए मामलों में 35 संक्रमित कानपुर के 16 अन्य जिलों के रोगी. रोगियों में प्लेटलेट्स काउंट कम होने और सांस लेने की दिक्कत आ रही सामने

बाराबंकी में नाव पलटने से दो बच्‍चों समेत तीन की मौत

बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थानाक्षेत्र में ककरहा घाट स्थित सुमली नदी में मंगलवार को नाव पलटने से दो बच्‍चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों को बचा लिया गया और उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिलाधिकारी ने आपदा निधि से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है.

8 नवंबर सुबह 4:37 बजे से लेकर 9 नवंबर की सुबह 6:27 बजे तक उत्तर भारत में भूकंप के 3 झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 8 नवंबर सुबह 4:37 बजे से लेकर 9 नवंबर की सुबह 6:27 बजे तक उत्तर भारत ने भूकंप के 3 झटके महसूस किए हैं. इसमें सबसे तेज भूकंप के झटके 8 और 9 तारीख की दरमियानी रात 01:57 बजे महसूस हुए. इसका केंद्र नेपाल में था. यह केंद्र उत्तराखंड  के पिथौरागढ़ से महज 90 किलोमीटर दूर था. इसके बाद सुबह फिर से भूकंप आया, जिसका केंद्र पिथौरागढ़ ही रहा.

प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करने का संकल्प लें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट में कहा कि सूर्य ग्रहण के बाद चंद्र ग्रहण और अब भूकंप के झटके महसूस किए गए,प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करने का संकल्प ही वर्तमान और सुरक्षित भविष्य की एकमात्र उम्मीद है! आइए प्रकृति से ज़रूरत के अनुसार लें और देंगे सभी से यही आह्वान,अपील के साथ सुप्रभातम!

मथुरा में सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रात  मथुरा पहुंचे. सीएम ने वेटरनरी कॉलेज के विश्राम गृह में रात्रि विश्राम किया.  सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबहर 9:55 पर भक्तिवेदांता गुरुकुल स्कूल इस्कॉन ग्राम आझई  पहुंचेंगे.

गोरखपुर में भी देर रात के बाद भूकंप के झटके

गोरखपुर में भी देर रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि भूकम्प दो बार आया. रात 8:52 बजे 4.6 तीव्रता और रात 1:57 बजे 5.7 रिक्टर स्केल रही है. 

मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

अधिकारी ने बताया कि गौरव उसे एक ऑटो रिक्शा में बैठा कर ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में ले गया, जहां से वह उसे लाल कुआं के एक अस्पताल में ले गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि गौरव ने अस्पताल में बताया कि वह युवती का भाई है और वहां से वह एंबुलेंस मे रखकर शव को लेकर ठिकाने लगाने के लिए जनपद बिजनौर जा रहा था. इसी बीच पुलिस को घटना की सूचना मिल गई. द्विवेदी ने बताया कि नोएडा पुलिस और मेरठ पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत आरोपी को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

शीतल को होशियारपुर गांव में स्थित एक बिल्डिंग की छत से धक्का दे दिया

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि होशियारपुर गांव में रहने वाली 22 वर्षीय शीतल तथा जनपद बिजनौर के रहने वाला गौरव नामक युवक में कई साल से दोस्ती थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को गौरव ने शीतल को होशियारपुर गांव में स्थित एक बिल्डिंग की छत से धक्का दे दिया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

नोएडा : दोस्त पर दलित युवती की हत्या का आरोप

गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-49 थानाक्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाली एक दलित युवती की कथित तौर पर उसके दोस्त ने मंगलवार को छत से धक्का देकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती के शव को एम्बुलेंस मे लेकर बिजनौर भागने का प्रयास कर रहा था अैर पुलिस ने मेरठ के पास से उसे गिरफ्तार कर शव बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका और आरोपी के सात साल पुराने संबंध थे और युवती उससे अब अपना संबंध तोड़ना चाह रही थी. पुलिस के मुताबिक, इस बात से नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

नोएडा : प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने को लेकर ‘मिगसन बिल्डर्स’ पर 25 लाख रू जुर्माना

गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रदूषण विभाग ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के नियमों का उल्लंघन करने पर ‘मिगसन बिल्डर’ पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ग्रेटर नोएडा के प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि जनपद में जीआरएपी के तीसरे चरण के नियम लागू हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों पर लगातार निगरानी रखकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जानकारी मिली कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-27 में स्थित ‘मिगसन बिल्डर’ कंपनी में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मिगसन बिल्डर ने निर्माणस्थल पर ‘ग्रीन एयर बैरियर’ नहीं लगाया गया था और एकमात्र एंटी स्माग गन लगाई गई थी, जोकि काम नहीं कर रही थी. अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य व वाहनों के आवागमन के कारण धूल उड़ रही थी. इसकी रोकथाम के लिए नेट आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. ऐसे में एनजीटी के नियमानुसार कंपनी पर 25 लाख रुपये जुर्माना लगाया है.

नौ सेना के आइएनए अभिमन्यु हेड क्वार्टर के बेस से बागपत का विशाल लापता

बागपत के छपरौली कस्बे का जवान विशाल नौ सेना के आइएनए अभिमन्यु हेड क्वार्टर के बेस , नई मुंबई से लापता. जवान के परिजनों ने नई मुंबई के यूरन थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी. बागपत के सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह ने मुंबई के कमिश्नर से पीड़ितों की मदद को कहा. विशाल की तलाश में मुंबई में भटक रहे परिजन. तीन नवंबर को घर आया था विशाल का फोन, उसके बाद से स्विच ऑफ आ रहा मोबाइल. वर्ष 2020 में भर्ती हुआ था विशाल, पहली तैनाती मिली थी आइएनए अभिमन्यु हेड क्वार्टर के बेस, नई मुंबई में.



मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ में धरती डोली

अमरोहा के अलावा मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ में धरती डोली. श्रावस्ती में 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

यूपी के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप की सूचना के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- लखनऊ, नोएडा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके देर रात महसूस किये गये हैं. मैं सभी प्रदेशवासियों एवं बिहारवासियों के सकुशल होने की प्रभु श्री राम से कामना करता हूं!


 

यूपी के अमरोहा में भी भूकंप के झटके

यूपी के अमरोहा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. 15 सेकंड तक झटके महससू किए गए. भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. अमरोहा के अलावा मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ में धरती डोली. श्रावस्ती में 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

उधमसिंहनगर जिले में महसूस भूकंप के झटके

 उधमसिंहनगर जिले में महसूस भूकंप के झटके किये गए. भूकंप के डर से लोग घरों से  बाहर निकल गए. रात करीब 1:58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर सहित क्षेत्र में तेज भूकंप से हड़कंप मच गया.

अल्मोड़ा में भूकम्प के तेज झटके महसूस

इसके अलावा अल्मोड़ा में भूकम्प के तेज झटके महसूस किये गए. रिएक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता मापी गई. इसके अलावा रामपुर और हलद्वानी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

पिथौरागढ़ मे सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके

उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ मे सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. इससे पहले मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.  

नेपाल में भूकंप के बाद एक घर गिरने से 6 की मौत

नेपाल के दोती जिले में कल रात भूकंप के बाद एक घर गिरने से मरने वालों की संख्या अब 6 हो गई है: पुलिस

बैकग्राउंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6.3 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था. राजधानी के कई इलाकों में रात लगभग 1.57 बजे लोग इन भूकंप के झटकों से अचानक जगे. भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से 90 किमी दक्षिण पूर्व नेपाल की सीमा के पास था. दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.


उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ मे सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. इससे पहले मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पिथौरागढ़ जनपद मे 1. 58 मिनट पर रात में 5 सेंकेंड के लिए धरती डोली. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई थी. पूरे जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर आ गए थे. 


इसके अलावा अल्मोड़ा में भूकम्प के तेज झटके महसूस किये गए. रिएक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता मापी गई. इसके अलावा रामपुर और हलद्वानी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.


वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई . ज्ञानवापी परिसर में भगवान आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा अर्चना की मांग को लेकर वाराणसी की जिला अदालत में दाखिल अर्जी से जुड़े मामले में आज होगी सुनवाई . वाराणसी की महिला वकील अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी ने वाराणसी कोर्ट में अर्जी दाखिल कर ज्ञानवापी परिसर में आदि विश्वेश्वर की नियमित पूजा अर्चना की इजाजत दिए जाने का मुकदमा दाखिल किया था. पक्षकारों को नोटिस दिए बिना अर्जेंट बेसिस पर इस मामले की सुनवाई किए जाने की अपील की थी. वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिविजन ने अनुष्का तिवारी की इस अर्जी को अर्जेंट बेसिस पर सुनने से मना कर दिया था . दो अगस्त के सिविल जज के इसी फैसले को दी गई है हाईकोर्ट में चुनौती . जस्टिस विवेक चौधरी की सिंगल बेंच में होगी मामले की सुनवाई.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.