Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर एक बार फिर बीजेपी (BJP) को घेरा है. शनिवार को एक के बाद एक लगातार 3 ट्वीट कर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि देश में महंगाई से लोग परेशान हैं. लोगों में बेचैनी, हताशा और निराशा है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी असली राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा. सरकारें भी इन मुद्दों को लेकर उदासीन हैं.


मायावती ने ट्वीट कर कहा, “देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार और बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, लेकिन वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश रहते हैं, ऐसा क्यों?"





सरकार को ढूंढना चाहिए उपाय- मायावती
वहीं मायावती ने आटे के बढ़ते दाम को लेकर भी चिंता जताई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, "अब आटे का दाम भी एक साल में काफी महंगा होकर लगभग 37 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. इससे लोगों में बेचैनी, हताशा व निराशा है, तो ऐसे में सरकार को अपनी निश्चिन्तता व लापरवाही आदि त्यागकर इसके समाधान के गंभीर उपाय में जी-जान से जुट जाना ही समय की सबसे बड़ी मांग है.”


देश की प्रगति में मंहगाई बन रही रोड़ा- मायावती
इसके बाद मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में यहां वर्षों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि अब असली राजनीतिक और चुनावी चिन्ता नहीं रही है, सरकारों को इनके प्रति उदासीन बने रहकर देश की प्रगति व जनता की उन्नति में रोड़ा बन रहे बेरोजगारी और मंहगाई के लिए कुछ करना चाहिए."



Rampur Bypoll: सपा के 40 'स्टार', रामपुर उपचुनाव में कब करेंगे प्रचार, क्या अकेले आजम खान ने संभाली कमान?