Gorakhpur News Today: उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सोमवार (27 जनवरी) को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हालिया दिनों सहजनवां क्षेत्र में दो बच्चों की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर विश्वनाथ पाल पीड़ित परिजनों से मुलाकात भी की.
दरअसल, गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के भक्सा गांव में बीते 24 जनवरी को दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसी कड़ी में आज बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सहजनवां में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे.
बीएसपी का सीएम पर तंज
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विश्वनाथ पाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो पाताल से अपराधियों को खोज लाते हैं, तो इस मामले में 4 दिन बाद भी क्यों हत्या का सुराग नहीं लगा. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल इस हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि यहां दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या हुई थी.
विश्वनाथ पाल ने कहा कि 4 दिन बाद भी हत्या का खुलासा नहीं हो पाया है. विश्वनाथ पाल ने कहा, "सीएम कहते हैं कि वे अपराधियो को पाताल से खोज लाते हैं, लेकिन इतने बाद भी यहां पर ना ही मुख्यमंत्री आए और ना ही सांसद आए हैं." उन्होंने सीएम से पीड़ित परिवार की मदद की गुहार लगाई है.
क्या है मामला?
बता दें, गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र स्थित भक्सा गांव में 24 जनवरी को दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. दोनों का शव सरसों के खेत में मिला था. इस घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने मृतक बच्चों की शिनाख्त प्रिंस (12) और अभिषेक (14) के रुप में हुई थी. दोनों बच्चों का शव निर्वस्त्र था और हाथ पैर बंधे थे. बताया जा रहा है कि मासूमों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई है. बच्चों की आवाज बाहर ना आए इसलिए हत्यारों ने मुंह में कपड़ा ठूस दिया था. मृतक रिश्ते में ममेरे भाई थे. इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: सनातन बोर्ड की मांग को योगी सरकार के मंत्री का समर्थन! गिना दिए ये फायदे