UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आजम खान (Azam Khan) को लेकर शुरु हुई राजनीतिक चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. जहां एक ओर आजम खान समेत कई बड़े मुस्लिम नेता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अब एक बार फिर नए बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. ये बदलाव की चर्चा बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) की आजम खान से मिलने की खबर के बाद शुरु हुई है. 


सतीश मिश्रा बने दूत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इस हफ्ते आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जा सकते हैं. माना जा रहा है कि वे सतीश मिश्रा मायावती के दूत के तौर पर आजम खान से मुलाकात करेंगे. वहीं बसपा के एक बड़े नेता की मीटिंग पहले ही आजम खान के करीबियों से हो चुकी है. अब ऐसे में बसपा के आजम खान के करीब आने की खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि सतीश चंद्र मिश्रा से बातचीत के बाद बात आगे बढ़ सकती है. 


Azam Khan News: जल निगम भर्ती घोटाले में सुनवाई के लिए सीतापुर से लखनऊ लाए गए आजम खान


मायावती का ट्वीट
इससे पहले गुरुवार को मायावती ने आजम खान को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण और वरिष्ठ विधायक आजम खान को करीब सवा दो वर्षों से जेल में बंद रखने का मामला काफी चर्चाओं में है. लोगों की नजर में न्याय का गला घोंटना नहीं तो और क्या है?"


ये भी कर चुके हैं मुलाकात
बता दें कि इससे पहले सपा विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव आजम खान से सीतापुर जेल में मिल चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने भी आजम खान से मुलाकात की थी. वहीं एक सपा प्रतिनिधि मंडल के भी आजम खान से मिले सीतापुर जेल जाने की खबर सामने आई थी. जिसमें कहा गया था कि आजम खान ने मिलने से मना कर दिया. हालांकि अखिलेश यादव ने सपा प्रतिनिधि मंडल के जाने की खबर का खंडन किया था.


ये भी पढ़ें-


Hapur News: पुलिस को देखकर भाग रहे थे बदमाश, मुठभेड़ में लूट और चेन स्नेचिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार