UP Politics: 'सपा-बीजेपी के चेहरे BSP की नर्सरी से हुए तैयार', बीएसपी नेता विश्वनाथ पाल का बड़ा दावा
Raebareli News: बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि आज जो लोग कह रहे कि बाबा साहब का मिशन अखिलेश यादव पूरे करेंगे तो असल में वो लोग अपने मिशन के पीछे लगे हैं.उनका मिशन तो पूरा कर सकते हैं.
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में काशीराम की प्रतिमा का अनावरण किये जाने पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि समाजवादी के लोग इतना बौखला गए हैं कि इनको क्या करना है और क्या नहीं समझ ही नहीं आ रहा है. काशीराम बहुजनों, पिछड़ों के महापुरुष रहे हैं. मायावती ने बहुजन समाज में जन्मे सभी संत, गुरुओं, महापुरुषों के नाम से उद्यान, पार्क बनाकर सम्मान देने का काम किया. यह जो आज सपा बीजेपी में चेहरे देख रहे हैं तो अगर किसी ने तैयार किये है तो मायावती ने किए है. यह सब बसपा की नर्सरी से तैयार होकर गए हैं.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि मायावती ने संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, भीम नगर, काशीराम साहब नगर, ज्योतिबा फूले नगर, छत्रपति शाहूजी नगर, पंचशील नगर, रमाबाई अंबेडकर नगर तमाम महापुरुषों के नाम से जिले बनाकर सम्मान देने का काम किया, लेकिन समाजवादी पार्टी जब सरकार में थी तो उन्होंने सभी महापुरुषों के नाम से जो जिले बने थे उन्हें खत्म करके महापुरुषों का अपमान करने का काम किया था.
विश्वनाथ पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने काशीराम के नाम से जो जिला बना था, उसका नाम फिर से कासगंज किया. सुल्तानपुर का नाम छत्रपति शाहूजी नगर किया गया था उसे भी समाजवादियों ने हटाया. अखिलेश यादव का एक नाटक चल रहा है मूर्ति लगाना. जब महापुरुषों का अपमान किया तो मूर्ति लगाने से उनके साथ कोई नहीं आएगा.
अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि समाजवादी के लोग यह कह रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव और काशीराम दोस्त थे, लेकिन इस बात को गंभीरता से सोचिए कि जब काशीराम की तबीयत बिगड़ी थी, वह बीमार थे तब मुलायम सिंह यादव एक बार भी झांकने और देखने तक नहीं आए. अगर इनकी मित्रता होती तो देखने नहीं जाते? जब काशीराम का देहांत होता उस वक्त मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे इन्होंने एक भी दिन का शोक नहीं किया. अगर ये उनके नजदीक होते तो शोक नहीं करते? यह सब अखिलेश यादव का एक नाटक है. ऐसा कुछ नहीं था.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि काशीराम ने बसपा बनाई, तब जाकर 52 फीसदी पिछड़ों को उनकी राजनीतिक हिस्सेदारी मिली. यह जो आज सपा बीजेपी में चेहरे दिख रहे हैं तो अगर किसी ने तैयार किये है तो मायावती ने किए है. यह सब बसपा की नर्सरी से तैयार होकर गए हैं. आज जो लोग कह रहे कि बाबा साहब का मिशन अखिलेश यादव पूरे करेंगे तो असल में वो लोग अपने मिशन के पीछे लगे हैं. उनका मिशन तो पूरा कर सकते हैं लेकिन काशीराम, बाबा साहब का मिशन अगर कोई पूरा कर सकता तो सिर्फ मायावती और बसपा ही कर सकते हैं
कांग्रेस को लेकर कही ये बात
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि इस देश में कांग्रेस एक बहुत बड़ी पार्टी थी, जब बसपा बनी तो जितना दबा, कुचला, पिछड़ा एससीएसटी समाज था तो उनका रुझान बसपा में बढ़ा. तब कांग्रेस ने भी ऐसे बहुत से नाटक किए थे, जब मायावती बिजनौर से चुनाव लड़ रही थी तो कांग्रेस ने बाबू जगजीवन राम की बेटी को लड़ाने का काम किया था. उन्होंने भी तमाम हथकंडे किए थे, जब वह कुछ नहीं कर पाए तो इस पार्टी का कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें:-