लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करते हुये कहा कि ये इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। बजट की प्रस्तावना पढ़ते हुये वित्त मंत्री ने शेरो शायरी के अंदाज में कहा कि 'गैर परों से उड़ सकते हैं, हद से हद दीवारों तक, अंबर तक तो वही उड़ेंगे जिनके अपने पर होंगे'। इस बजट में क्या खास रहा, हम आपको बताते हैं इसकी खास बातें।


-गन्ना किसानों को सरकार ने तोहफा दिया है। बजट में गन्ने का समर्थन मूल्य 325 रुपये प्रति कुंतल करने का प्रस्ताव रखा गया।


-पूर्वांचल निधि के लिए 300 करोड़ और बुंदेलखंड निधि के लिए 210 करोड़ की व्यवस्था।


-दिल्ली से मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का कार्य प्रगति में है, इसके लिए 900 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।


-स्वच्छ भारत मिशन के लिए 5791 करोड़ रुपये। आगरा मेट्रो के लिए 286 करोड़ रुपये। कानपुर मेट्रो के लिए 358 करोड़ रुपये। वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और आगरा में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।


-काम करने वाली महिलाओं को रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर पहुंचाने के लिए 112 नंबर पर सिर्फ कॉल करना पड़ता है। पुलिस इसके बाद उन्हें उनके घर पहुंचाएगी।


-प्रयागराज में लॉ यूनिवर्सिटी, गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़ में तीन नये राज्य विश्वविद्यालय और प्रदेश में पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्तावित है।


-अटल भूजल योजना प्रारंभ की जा रही है। 14 सिंचाई योजनाओं को इस वर्ष पूर्ण करने का लक्ष्य है।


-तलाकशुदा महिलाओं के लिए पेंशन की सुविधा मिलेगी। 500 रुपये प्रति महीने पेंशन दी जाएगी।


-कन्या सुमंगला योजना को 1200 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं, साइबर क्राइम के लिए तीन करोड़, कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।


-प्रदेश की जनता को पुलिस की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यूपी कॉप एप बनाया गया है। इस एप को पांच लाख से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। साइबर थानों पर जोर है। 16 साइबर थाने का निर्माण किया जाएगा।


-वित्त मंत्री ने बजट 2020 पेश करते हुये जेवर एयरपोर्ट के लिए 2000 करोड़ रुपये का एलान किया।