लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेपरलेश बजट पेश करते हुए सदन में कहा कि अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के तहत सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी.


अभ्युदय योजना की खास बातें
अभ्युदय योजना के अतर्गत निर्बल आय वाले परिवारों के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी, परिश्रमी होते हुए भी धन के अभाव में कई बार इन परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने इस योजना को शुरू किया है. इस योजना से परीक्षाओं की तैयारी को लेकर धन की कमी आड़े नहीं आएगी.


इन परीक्षाओं की कराई जाएगी तैयारी
- संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समेत अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं.
- NTA द्वारा आयोजित जेईई और नीट.
- एनडीए, सीडीएस, अर्धसैनिक, केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, एसएससी, बीएड, टीईटी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं.
- संघ लोक सेवा आयोग, यूपी लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं व साक्षात्कार की भी तैयारी कराई जाएगी.


6 सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया
अभ्युदय योजना के क्रियान्वयन के लिए अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है. इसके अलावा मंडलायुक्त की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय मंडलीय समिति का भी गठन किया गया है. राज्य स्तरीय समिति कंटेंट और पठन-पाठन सामग्री के लिए जरूरत के हिसाब से एक्सपर्ट को बुलाएगी. समिति शिक्षण कैलेंडर बनाने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री तैयार करने का काम करेगी.


अधिकारी और और सब्जेक्ट एक्सपर्ट पढ़ाएंगे
अभ्युदय योजना के तहत एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स को कार्यरत आईएएस, आईपीएस भारतीय वन सेवा, पीसीएस, पीपीएस के साथ ही अन्य संवर्ग के अधिकारी पढ़ाएंगे. इसके अलावा रिटायर्ड अधिकारी और सब्जेक्ट एक्सपर्ट भी इन स्टूडेंट की क्लासेस लेंगे. इसके लिए विश्वविद्यालयों, विभिन्न विषयों के संस्थानों, कॉलेजों में सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स को एंपैनल किया जाएगा.


सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की दी जाएगी जानकारी
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विषय के विशेषज्ञों को गेस्ट फैकल्टी के तौर पर भी बुलाया जाएगा. मंडल स्तर पर इस योजना के अंतर्गत परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी भी निशुल्क प्रदान की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक की डिटेल भी छात्र प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी छात्रों को प्रदान किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:



UP budget 2021: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण में किया कोरोना का जिक्र, बोले- सरकार ने बेहतर काम किया


UP: कोरोना की दूसरी लहर रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, बनाया जा रहा है विशेष प्लान