लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेपरलेश बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत कोरोना महामारी के जिक्र से शुरू की. उन्होंने सदन में शेर सुनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से प्रदेश ने महामारी पर काबू पाया है. वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने 40 लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया.
कोरोना काल में सरकार ने बेहतर काम किया
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने बेहतर काम किया है. सरकार ने पूरी तरह से कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन कराया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए टीम 11 का गठन किया गया. 10 लाख 35 हजार नए राशन कार्ड बनाए. कोरोना काल में मनरेगा योजना के तहत रोजगार भी उपलब्ध कराया गया.
शुरू होगी महिला सामर्थ्य योजना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना काल में ऐतिहासिक काम हुए हैं. 2021-22 का बजट समावेशी विकास पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि यूपी मे महिला सामर्थ्य योजना शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: