UP Budget 2021: राज्यपाल के अभिभाषण में दिखी बजट की झलक, इन योजनाओं पर रहेगा फोकस
22 फरवरी को जब वित्तमंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सदन में पेश करेंगे, उसमें किन योजनाओं में सरकार ज्यादा पैसा अलॉट करेगी या फिर कौन से सेक्टर सरकार की प्राथमिकताओं में रहेंगे इसकी झलक राज्यपाल के अभिभाषण में देखने को मिली.
![UP Budget 2021: राज्यपाल के अभिभाषण में दिखी बजट की झलक, इन योजनाओं पर रहेगा फोकस UP Budget 2021 Governor Anandiben Patel address shows the glimpse of the budget ann UP Budget 2021: राज्यपाल के अभिभाषण में दिखी बजट की झलक, इन योजनाओं पर रहेगा फोकस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19041601/yogi-ayodhya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरुआत हुई है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ ये बजट सत्र शुरू हुआ है. हालांकि, अभिभाषण के दौरान भी विपक्षी दलों ने सदन के भीतर जोरदार हंगामा किया और हंगामे के बीच ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पूरा किया. हर कोई इस बात को जानने में उत्सुक है कि आखिर इस बार का बजट कैसा होगा. हम आपको बताते हैं कि इस बार बजट में क्या कुछ खास हो सकता है.
राज्यपाल के अभिभाषण में दिखी बजट की झलक 22 फरवरी को जब वित्तमंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सदन में पेश करेंगे, उसमें किन योजनाओं में सरकार ज्यादा पैसा अलॉट करेगी या फिर कौन से सेक्टर सरकार की प्राथमिकताओं में रहेंगे इसकी झलक आज राज्यपाल के अभिभाषण में ही देखने को मिली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 45 पन्नों का अपना अभिभाषण लगभग 45 मिनट में पूरा किया. सदन में हंगामा होता रहा लेकिन राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा पढ़ा. राज्यपाल ने अभिभाषण की शुरुआत कोरोना के दौरान सरकार के किए इंतजामों और कोविड मैनेजमेंट की तारीफ से की.
बीते वर्ष सरकार ने तकरीबन 512000 करोड़ का बजट सदन में पेश किया था और इस बार बजट का आकार माना जा रहा है कि 5.30 लाख करोड़ के आसपास हो सकता है. ऐसे में सरकार का किन योजनाओं पर फोकस रहेगा इसकी एक झलक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण में देखने को मिली.
इन चीजों पर रहेगा फोकस राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि उनकी सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए जो काम किया है वो सराहनीय है. इससे साफ पता चलता है कि इस बार के बजट में अयोध्या के विकास के लिए सरकार एक अच्छा खासा फंड दे सकती है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने युवा उद्यमिता स्टार्टअप की बात कि ऐसे में कौशल विकास के तहत भी इस बार बजट में ज्यादा पैसा दिया जा सकता है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने अभिभाषण में प्रदेश में बिछाए जा रहे एक्सप्रेस वे का भी जिक्र किया. चाहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हो, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे हो, गंगा एक्सप्रेस वे हो, इनका जिक्र उन्होंने किया और इससे साफ है कि एक्सप्रेस वे के निर्माण पर भी बजट में अच्छा-खासा पैसा अलॉट किया जा सकता है.
प्रदेश में जिस तरह से गौतमबुध नगर में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है उसे लेकर भी राज्यपाल ने अपनी सरकार की तारीफ की. ये भी संकेत देता है कि प्रदेश में बनाए जा रहे हैं एयरपोर्ट के निर्माण पर भी सरकार ज्यादा फंड बजट में दे सकती है.
आनंदीबेन पटेल ने अपने अभिभाषण में प्रदेश में बनाए जा रहे हैं नए मेडिकल कॉलेजों का भी जिक्र किया. साथ ही साथ कोरोना में किस तरह से अस्पतालों का इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार ने सुधारा है, उसका भी जिक्र था, इससे साफ है कि इस बार स्वास्थ्य पर भी सरकार बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च करेगी. प्रदेश में नए बन रहे मेडिकल कॉलेजों के लिए भी बजट में अच्छा खासा इंतजाम होगा.
राज्यपाल ने प्रदेश में पुलिस मॉडर्नाइजेशन को लेकर किए जा रहे हैं कामों का भी जिक्र किया, जिससे साफ है कि इस बार के बजट में गृह विभाग को भी अच्छा खासा पैसा मिल सकता है. सरकार का फोकस पुलिस मॉडर्नाइजेशन पर लगातार बना हुआ है.
राज्यपाल ने किसानों के लिए सरकार ने अब तक जो कदम उठाए हैं उन्हें जिस तरह से अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उसका भी जिक्र किया इससे साफ है कि इस बार के बजट में किसानों के लिए किसी नई स्कीम का भी एलान किया जा सकता है.
कानपुर गोरखपुर मेट्रो का भी जिक्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. ये बताता है कि मेट्रो के निर्माण पर भी बजट में पैसा एलान किया जाएगा.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री आरओ पेयजल योजना का भी जिक्र किया जिससे साफ है कि इस बार जल शक्ति मंत्रालय को भी ज्यादा बजट मिल सकता है.
ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है जाहिर है 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है. ऐसे में सरकार की भी तैयारी है कि इस बजट में जनता से जुड़ी योजनाओं को शामिल किया जाए, साथ ही उनपर किसी नए टैक्स का बोझ ना डाला जाए.
ये भी पढ़ें:
यूपी में विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, गेट फांदकर अंदर गए सपा के सदस्य
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)