अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार से सवाल- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हुई क्या?
UP Government: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Vidhan Sabha) में गुरुवार को बजट पेश होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट को निराशाजनक बताया और किसानों को लेकर सवाल उठाया.
![अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार से सवाल- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हुई क्या? UP Budget 2022-23 Akhilesh Yadav said these big things on the budget of Yogi government अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार से सवाल- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हुई क्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/26/4b173d52fce223c946fec331c3f414ac_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Budget 2022: यूपी विधानसभा (Vidhan Sabha) में गुरुवार को बजट पेश किया गया. जो कि योगी सरकार 2.0 का पहला बजट था. इस बजट को राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने पेश किया. ऐसे में अब विपक्ष की ओर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और किसानों और रोजगार को लेकर एक बड़ा मुद्दा उठाया.
किसानों को लेकर उठाया मुद्दा
पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बजट पेश होने के बाद कि योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि ''बीजेपी सरकार ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे, लेकिन क्या उनके पास इस मोर्चे पर कोई जवाब है? उनका दावा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी मगर अब तक ऐसा नहीं हो सका है.''
UP Budget 2022 Highlights: योगी सरकार के बजट में युवाओं के लिए क्या है खास? यहां जानें
उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नौकरी के तमाम दावे किए जाते हैं मगर हकीकत में ऐसा कहीं नहीं दिखाई देता है. साथ ही
मंहगाई पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है और दाल, तेल, ईंधन, सीमेंट और स्टील की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
बजट को निराशाजनक कहा
सपा प्रमुख ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि रोजगार केवल आंकड़ों में दिखता है. लेकिन गावों में युवा रोजगार नहीं मिलने से निराश हैं. सरकार ने जिनसे वादा किया था कि गेहूं, चावल, तेल और चन्ना वादा देने का वादा किया था, लेकिन ये सब कहां हैं. सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताब और ड्रेस का पैसा नहीं मिला है. उन्हें सही समय से मिड डे मिल में खाने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं. देश में लागातर महंगाई बढ़ती जा रही है. किसान के गन्ने के भूगतान का तो सरकार बताती है लेकिन कितना बकाया है ये नहीं बताती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)