UP Budget 2022-23: यूपी की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को पेश किया. राज्य के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में शेरो-शायरी के साथ बजट पेश किया. सवा घंटे के बजट भाषण के दौरान सुरेश खन्ना ने शेरो-शायरी और कविताओं के माध्यम से योगी सरकारी की तमाम उम्मीदों और खूबियों को जाहिर किया. वहीं वित्त मंत्री के बजट पेश करने के अंदाज ने सदन में समा भी बांध दिया.


सवा घंटे के बजट के दौरान वित्त मंत्री ने जमकर की शेरो-शायरी


बता दें कि यूपी का बजट 32 पेज में पेश किया गया और इसमें सवा घंटे का समय लगा. बजट भाषण की शुरुआत करते हुए सुरेश खन्ना ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ में चंद लाइनें बोली थी. उन्होंने कहा था, “


वह पथ क्या, पथिक कुशलता क्या


जिस पथ में बिखरे शूल न हों


नाविक की धैर्य परीक्षा क्या  


जब धाराएं प्रतिकूल न हों


योगी सरकार के ट्रिलियन डॉलर के संकल्प को दोहराते हुए पढ़ा य़े शेयर


वहीं वित्तमंत्री ने योगी सरकार के एक ट्रिलियन डॉलर तक अर्थव्यवस्था को ले जाने का संकल्प तो दोहराया तो उन्होंने ये शेर पढा था,


मंजिल उन्हीं को मिलती है,


जिनके सपनों में जान होती है.


पंख से कुछ नहीं होता,


हौंसलों से उड़ान होती है.


आत्मनिर्भरता को लेकर पढ़ा ये शेयर


आत्मनिर्भरता को लेकर पढ़ा ये शेर


वहीं जब आत्मनिर्भरता की बात आई तो वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक और शेर सुनाया. उन्होंने कहा


गैर पैरों से उड़ सकते हैं,


हद से हद दीवारों तक.


अंबर तक तो वहीं उड़ेंगे जिनके अपने पर होंगे.


बजट भाषण के समापन में पीएम मोदी की इन पक्तियों से की तारीफ


सवा घंटे के बजट का समापन करते हुए अंत में एक बार फिर वित मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ में चंद लाइनें कहीं,


मेरे जुनूं से नतीजा जरूर निकलेगा, इसी स्याह समंदर से नूर निकलेगा.


यूपी सरकार ने 6.15 लाख करोड़ का बजट पेश किया


बता दें कि यूपी की योगी सरकार 2.0 ने 6.15 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. इस बजट में गरीबों, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़े एलान किए गए. वहीं कई योजनाओं की भी घोषणा की गई. इसके साथ ही बजट में घोषणा की गई कि तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 75 हजार करोड़ के निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी.


 ये भी पढ़ें


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताते हुए कसा तंज, बोले- 'सबका सहयोग नहीं लिया


UP IPS Transfer: मुनिराज को बनाया गया गाजियाबाद का SSP, पलाश बंसल को मिली अलीगढ़ ग्रामीण की जिम्मेदारी