Mayawati Reaction On UP Budget 2022: उत्तर प्रदेश की विधानसभा (UP Assembly) में योगी सरकार 2.0 (Yogi 2.0) का पहला बजट आज पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने डेढ़ घंटे में 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इस बजट (UP Budget) को पेश किया. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) कहा कहना है कि इस बजट में सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है ये बजट यूपी के उज्जवल भविष्य को तय करेगा. यूपी के महाबजट पर अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया है. उन्होंने इसे वहीं घिसापिटा और बदहाली का बजट बताया. 


यूपी के मेगा बजट पर क्या बोलीं मायावती


मायावती ने यूपी के बजट पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा कि, 'यूपी सरकार का बजट प्रथम दृष्टया वही घिसापिटा व अविश्वनीय तथा जनहित एवं जनकल्याण में भी खासकर प्रदेश में छाई हुई गरीबी, बेरोजगारी व गड्ढायुक्त बदहाल स्थिति के मामले में अंधे कुएं जैसा है, जिससे यहाँ के लोगों के दरिद्र जीवन से मुक्ति की संभावना लगातार क्षीण होती जा रही है' वहीं दूसरे ट्वीट में कहा 'यूपी के करोड़ों लोगों के जीवन में थोड़े अच्छे दिन लाने के लिए कथित डबल इंजन की सरकार द्वारा जो बुनियादी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए थे, वे कहाँं किए गए. स्पष्टतः नीयत का अभाव है तो फिर वैसी नीति कहाँ से बनेगी. जनता की आँख में धूल झोंकने का खेल कब तक चलेगा?'



UP Budget 2022: सीएम योगी बोले- ये अगले 5 साल का बजट है, हर किसी का रखा गया है ध्यान



अखिलेश ने बजट को कहा निराशाजनक


बीजेपी जहां इस बजट को यूपी का बेहतरीन बजट बता रही है तो वहीं विपक्ष ने इसकी आलोचना की है. बसपा नेता मायावती के साथ विपक्ष के नेता और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस बजट को निराशाजनक बताया. अखिलेश ने कहा कि इस बजट में रोजगार के सिर्फ आंकड़े दिए गए हैं लेकिन युवा रोजगार नहीं मिलने से हताश है. सरकार ने जिनसे गेंहू, चना, चावल और तेल देने का वादा किया था वो कहां है. लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं . 


ये भी पढ़ें- 


Rajya Sabha Election 2022: जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी समाजवादी पार्टी, किया ये बड़ा ऐलान