Lucknow News: गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार का बजट पेश किया गया. बजट में राज्य वित्त मंत्री ने कई योजनाओं के लिए बजट दिया. बजट पर विपक्ष के नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसमें सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कह कि बजट में जातिवार जनगणना के लिए एक पैसा नहीं है. महंगाई कम कैसे की जाए इसके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है.


ओपी राजभर ने कहा कि सरकारी आंकड़ों को ही मान लें तो 34 लाख बच्चे बिना शिक्षा के घूम रहे हैं. 6 लाख करोड़ के बजट में 18 परसेंट आबादी वाले निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह आदि के लिए बजट में सिर्फ चार करोड़ दिए गए हैं. इन जातियों ने आरक्षण लेने के लिए वोट दिया और सरकार बनवाई लेकिन इनको लाभ नहीं मिलेगा. ये हताशा और निराशा का बजट है.


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर लगाया आरोप
राजभर ने कहा कि लखनऊ में पहले दूध मंडी, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी थी जो अब लेबर मंडी हो गई है. क्या इस भारी-भरकम बजट आने के बाद कल से लेबर मंडी खत्म हो जाएगी? आम आदमी को कुछ नहीं मिलेगा. इस बजट में कोई नई बात नहीं है. जो भी सरकार होती है बजट पेश करती है और अपना बाजा बजाती है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को 6 महीने नहीं हुए और जगह-जगह सड़क ख़राब हो गई है यही है विकास का रिजल्ट.


UP News: बदांयू में किशोर को मिली 15 दिन गौशाला साफ करने की सजा, सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी


बजट को दिया जीरो अंक
राजभर ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सीबीआई जांच करा लें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. गरीब और कमजोर को कुछ नहीं मिलना है. जैसे हैं वैसे सब चलता रहेगा. इसमें कुछ अच्छा नहीं है. इस बार फिर 7-8 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी. चुनाव में तो बोल रहे थे हम भी बिजली फ्री देंगे लेकिन बिल तो आ रहा है. बजट को जीरो अंक देता हूं.


यह भी पढ़ें-


Bijnor Crime News: 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, कई साल पहले सऊदी हुआ था फरार