UP Budget 2023: विध्यांचल धाम, मुरादाबाद और देवीपाटन मंडल में बनेंगी 3 यूनिवर्सिटी, बजट में 150 करोड़ का प्रावधान
UP Budget 2023 Announcement: यूपी बजट में विध्यांचल धाम मंडल, देवी पाटन मंडल और मुरादाबाद मंडल में एक-एक स्टेट यूनिवर्सिटी खोलने के लिए 150 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.
UP Budget 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट पेश किया. इस बजट को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमृत काल में प्रवेश का बजट बताया है. वहीं इस बार के बजट में शिक्षा पर खासतौर से फोकस किया गया है. वित्त मंत्री ने समग्र शिक्षा अभियान के लिए 20,225 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. इसके तहत उच्च शिक्षा पर ध्यान दिया गया है, जिसमें प्रदेश में तीन नई राज्य यूनिवर्सिटी के लिए 150 करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है.
यूपी सरकार के इस बजट में विध्यांचल धाम मंडल में मां विंध्यावासिनी राज्य यूनिवर्सिटी, देवी पाटन मंडल में मां पाटेश्वरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी और मुरादाबाद मंडल में भी एक राज्य यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए डेढ़ सौ करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. बजट में विध्यांचल धाम मंडल में मां विंध्यावासिनी स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए 50 करोड़, देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए 50 करोड़ रुपये और मुरादाबाद मंडल की स्टेट यूनिवर्सिटी के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 300 करोड़ का बजट
इसके अलावा देश में पहली बार 11 यूनिवर्सिटी के द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग की तैयारी कर सहभाग लिया है. चार यूनिवर्सिटी विश्वस्तरीय रैंकिंग हेतु क्यू.आई.एस. रैंकिंग में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा बजट में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है. इसके लिए वित्त मंत्री ने 300 करोड़ का बजट रखा है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ग्राम पंचायत स्तर और वार्ड स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी. जिससे छात्रों को शिक्षा में मदद मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में फिलहाल उच्च शिक्षा के लिए 19 राज्य यूनिवर्सिटी, 1 ओपन विश्वविद्यालय, 1 डीम्ड यूनिवर्सिटी, 30 प्राइवेट यूनिवर्सिटी, 172 राजकीय महाविद्यालय, 331 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय और 7372 वित्त विहीन महाविद्यालय संचालित हैं.
सरकार ने अब प्रदेश में तीन नई स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना का एलान कर दिया है जिससे यहां के लोग काफी खुश हैं. इन जगहों पर काफी समय से यूनिवर्सिटी की मांग की जा रही थी. लोगों का कहना है कि स्टेट यूनिवर्सिटी बन जाने से यहां के बच्चों को काफी लाभ होगा और उन्हें पढ़ाई केलिए अब ज्यादा दूर नहीं जाना होगा.
ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: छात्रों को टैबलेट-स्मार्टफोन, महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर, योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट