UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के अभिभाषण पर जवाब दिया. उन्होंने बजट पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) पर कहा कि वित्त मंत्री की तुकबंदी ठीक नहीं है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) पर भी जमकर तंज कसा है. 


अखिलेश यादव ने सीएम योगी की फूटबॉल विश्वकप देखने वाली तस्वीर पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. नेता सदन तीन टप्पे के बाद गेंद मार गए हैं. मैंने एक दिन नेता सदन को टीवी में फूटबॉल देखते हुए देखा है. लोग समर्थन वाली जर्सी पहनकर बैठते हैं. कोई अकेले फूटबॉल नहीं देखता है.'


वहीं सपा प्रमुख ने सीएम योगी के मैच देखने इकाना स्टेडियम जाने पर कहा, "लखनऊ के इकाना स्टेडियम को बनाया हमने लेकिन गए सबसे ज्यादा नेता सदन है. मुझे इस बात की खुशी है. नेता सदन को देखकर लगा कि वे लोगों से कह रहे हैं कि ये मैंने नहीं बनाया है." उन्होंने वित्त मंत्री पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा, "आंखों पर सियासत का असर देख रहे हैं, किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं."


UP Budget 2023: सपा की मांग पर विधानसभा में बंटा विपक्ष, बीएसपी और कांग्रेस के अलग सुर


पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर क्या कहा?
सपा प्रमुख ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कहा, "अभी कांग्रेस के एक नेता हवाई जहाज से जा रहे थे आपकी पुलिस ने रोक दिया. एक लोक गायिका ने का बा गाया तो पुलिस ने नोटिस दे दिया. अगर हमारे पे गया होता तो हम बुरा नहीं मानते हैं. यूपी कहां नंबर वन है. यूपी तो 17वें नबर पर है."


वहीं विधानसभा के बाहर पवन खेड़ा पर अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता के साथ जो किया गया है वो निन्दनीय है. जब मैं प्रयागराज जा रहा था तब मुझे रोका गया था. किसी को अधिकार नहीं है कि आपको हवाई यात्रा से रोक सके पर इनके अधिकार काफी बढ़ गए हैं. बीजेपी कानून नहीं मानती, ये संविधान नहीं मानती है. ये बीजेपी का काम करने का तरीका है, उन्हें कानून पर भरोसा नहीं है."