UP Budget 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार द्वारा बुधवार को पेश किये गये बजट को 'दिशाहीन और निराशाजनक' करार दिया. उन्होंने कहा है कि बजट को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि सरकार प्रदेश को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बना पायेगी.


अखिलेश ने कहा, ''बीजेपी सरकार का यह सातवां बजट है, जिस पार्टी की सरकार को छह साल काम करने का मौका मिला हो उसका यह बजट दिशाहीन नजर आता है. इसमें ना तो आज की समस्याओं का समाधान मिलता है और ना ही भविष्य की किसी भी फैसले को आगे ले जाने का कोई रास्ता दिखायी देता है.'' उन्‍होंने कहा, ''जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा आबादी गांव में रहती हो और खेती-किसानी पर निर्भर करती है, वहां के बजट ने किसानों को निराश किया है. जहां नौजवान उम्मीद लगाकर बैठे थे कि रोजगार के कुछ रास्ते खुलेंगे, बजट ने उन्‍हें निराश किया है. महिलाओं को निराश किया है.''


सपा प्रमुख ने सवाल किया, ''बीजेपी प्रदेश को एक ट्रिलियन (100 अरब) डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना दिखाती है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) और वित्त मंत्री (सुरेश कुमार खन्‍ना) प्रदेश की जनता को कम से कम यह बताएं कि एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिये उत्तर प्रदेश की विकास दर क्या होनी चाहिए?''


अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की नहीं हो पाएगी- अखिलेश
यादव ने कहा, ''केवल बोल देने से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की नहीं हो पाएगी. एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिए विकास दर कितनी होनी चाहिए और आज की विकास दर क्या है. जो बजट दिखाई दे रहा है, उसके अंदर जो नीतियां दिख रही हैं, मैं नहीं समझता हूं कि बीजेपी सरकार एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना पाएगी.''


Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए पहले ही दिन बना रिकॉर्ड, 31 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की बीजेपी सरकार ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये विधानसभा में छह लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. यह प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है. सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए छह लाख 15 हजार 518 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.