UP Budget 2023 Announcement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हमने घोषणापत्र में कुल 130 वादे किए थे, आज के बजट में उनमें से 110 वादों को समाहित किया गया है. विधानसभा में बजट पेश होने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री ने प्रदेश के विकास व कल्याण के लिए जो बजट प्रस्तुत किया है, यह उत्तर प्रदेश के त्वरित, सर्वसमावेशी और समग्र विकास के साथ-साथ 'आत्मनिर्भर भारत' की तर्ज पर 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की नींव को प्रस्तुत करने वाला बजट है.


बजट प्रावधानों का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हमने घोषणापत्र में कुल 130 वादे किए थे, आज के बजट में उनमें से 110 वादों को समाहित किया गया है. यह वादे पूरे करने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में प्रदेश में हमारा जो कुल निर्यात होता था वह मात्र 86 से 88 हजार करोड़ के बीच का था, आज वह बढ़कर लगभग 1.60 लाख करोड़ के लगभग होने जा रहा है. 6 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक के बजट के रूप में उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत होने पर खुशी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने कर चोरी को रोका और वित्तीय प्रबंधन पर कार्य किया.


उत्तर प्रदेश में पेट्रोल व डीजल सस्ता है- योगी
योगी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में छूट दी गई और आज अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल व डीजल सस्ता है. बावजूद इसके न केवल प्रदेश का राजस्व संग्रह बढ़ा है, बल्कि राजकोषीय अनुशासन का पूरा ध्यान भी रखा गया और सरकार की आय में वृद्धि भी हुई है.


Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए पहले ही दिन बना रिकॉर्ड, 31 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन


राज्य की मजबूत वित्तीय स्थिति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में बजट का लगभग 8 फीसद हिस्सा पुराने ऋण के बकाये में चला जाता था लेकिन कुशल वित्तीय प्रबंधन से आज यह 6 प्रतिशत तक आ गया है. यूपी की बेरोजगारी दर जो 2016-17 में 17-18 फीसद थी, आज 4 प्रतिशत तक रह गई है. सीडी रेशियो में व्यापक सुधार हुआ है और आज यह 55 प्रतिशत पर है. उन्होंने कहा कि 2016-17 में राज्य कर का राजस्व 86 हजार करोड़ था, जो कि आज 2022-23 में बढ़कर 2 लाख 22 हजार करोड़ तक होने का अनुमान है.