UP Budget 2023: यूपी विधानसभा में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  विरोधियों पर जमकर बरसे. विधानसभा में प्रदेश के कई मुद्दों पर सीएम योगी और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान सीएम योगी ने प्रयागराज कांड से लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के गाने 'यूपी में का बा' गाने का का भी जवाब दिया. आइए 10 पॉइंट्स में समझते हैं कि सीएम योगी ने मुख्य तौर पर क्या कहा...


.यूपी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जब अखिलेश यादव ने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिये तो सीएम योगी ने कहा- शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए जो अपने पिता का सम्मान नहीं कर पाए.


. नेहा सिंह राठौर के गाना 'यूपी में का बा' का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'यूपी में बाबा बा'


. सपा पर बरसते हुए उन्होंने प्रयागराज हत्याकांड को लेकर माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कही.


. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर  माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद जैसे माफिया को सपा ने सांसद बनाया जिसपर उमेश पाल की हत्या का आरोप है.


. प्रयागराज कांड के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि मैं माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा. उन्होंने कहा कि हमने अतीक अहमद की कमर तोड़ने का काम किया है.


.इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव के राज में बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया.


. जब अखिलेश ने कहा कि चिन्मयानंद किसका गुरु है, आपको शर्म आनी चाहिए तो सीएम योगी ने कहा  शर्म तुम्हें आनी चाहिए जो अपने बाप का भी सम्मान नहीं कर पाए.


. सपा को लेकर उन्होंने कहा कि ये लोग माफियाओं के सरपरस्त हैं, अपराध के अलावा इनका कोई काम नहीं है.


. प्रयागराज हत्याकांड पर सीएम ने कहा कि ये जो अपराधी और माफिया हैं ये किसके पाले हुए हैं. क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उसे सपा ने ही सांसद बनाया था.


. शिवपाल यादव को लेकर उन्होंने कहा कि  जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे महाभारत का दृश्य याद आ जाता है. आप जैसे अनुभवी व्यक्ति बार-बार अपमानित होते है, आपके अनुभव, संघर्षों का लाभ सपा को नहीं मिलना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Watch: नेहा सिंह राठौर के गाने 'यूपी में का बा' पर का सीएम योगी ने दिया जवाब, यहां सुनें क्या कहा?