UP Budget 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को बजट पेश होने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में बड़ा एलान किया है. उन्होंने होली (Holi 2023) से पहले प्रदेशवासियों को तोहफा देते हुए राज्य में फ्री एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) देने का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने बजट में अपने संकल्प पत्र के 132 वादों में से 110 वादों को पूरा कर दिया है.


सीएम योगी ने कहा, "हम लोग एक नई योजना का विस्तार करने जा रहे हैं और वह है उज्जवला योजना के लाभार्थियों को, जो प्रदेश के अंदर करीब 1 करोड़ 74 लाख हैं. उन्हें दिपावली और होली पर उज्जवला योजना का एक-एक एलपीजी का सिलेंडर फ्री में उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहे हैं. इसके लिए धनराशि की व्यवस्था हमलोगों ने तीन हजार 47 करोड़ 48 लाख रूपये इस बजट में हमलोगों ने की है."


UP Budget 2023: यूपी के बजट को सीएम योगी ने बताया 'मील का पत्थर', इस वजह से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को दी बधाई


110 वादे किए गए पूरे
मुख्यमंत्री ने कहा, "देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य यूपी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की दिशा में पेश किया गया बजट एक निश्चित थीम पर प्रस्तुत किया गया. पहले किसानों को, फिर इंफ़्रा और औद्योगिक विकास, फिर महिला सम्मान, उसके बाद कोरोना काल में रोज़गार, फिर स्वाब्लम्बन, फिर अंत्योदय और आज का बजट यूपी की पूरी आबादी के विकास की थीम का बजट है."


उन्होंने आगे कहा, "यह बजट आत्मनिर्भर भारत की तर्ज़ पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में लाया गया बजट है. यह बजट यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी की ओर ले जाने वाला अमृत काल का प्रथम बजट पेश किया है."


संकल्प पत्र के वादों पर उन्होंने कहा कि बजट में लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए 130 में से 110 वायदों को समाहित किया गया है. जिनके लिए 64 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. बता दें सीएम योगी ने जब फ्री सिलेंडर का एलान किया तो दोनों डिप्टी सीएम भी वहां मौजूद थे.