UP Budget 2023: बजट पेश कर मायावती की बराबरी करेंगे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, इतने लाख करोड़ का होगा लेखा-जोखा
UP Budget 2023 News: 2023 में चौथी बार बजट पेश कर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से बराबरी कर लेंगे. गौरतलब है कि मायावती भी 4 बार उत्तर प्रदेश का बजट पेश कर चुकी हैं.
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को बजट पेश करेंगी. करीब 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी, इसके बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok sabha Election) से पहले यूपी के इस बजट में चुनाव पर मुख्य रूप से फोकस होगा. यूपी का यह बजट 7 लाख करोड़ से ज्यादा का होने की संभावना जताई जा रही है.
अखिलेश तोड़ चुके हैं मायावती का रिकॉर्ड
2023 में चौथी बार बजट पेश कर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से बराबरी कर लेंगे. गौरतलब है कि मायावती भी 4 बार उत्तर प्रदेश का बजट पेश कर चुकी हैं. अगर बात करें समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तो वे मायावती का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. अखिलेश यादव 5 बार यूपी का बजट पेश कर चुके हैं.
नारायण दत्त तिवारी के नाम है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम दर्ज है. वे 7 बार उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री रहे थे और इस दौरान उन्होंने 11 बार बजट पेश किया था. उनका रिकॉर्ड अब भी कायम है. नारायण दत्त तिवारी के बाद सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड नेता जी मुलायम सिंह यादव के नाम दर्ज है. उन्होंने 9 बार उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया था. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का पहला बजट 14 मार्च 1952 को गोविंद बल्लभ पंत ने पेश किया था.
बजट में चुनावी वादों की दिख सकती है झलक
ऐसा माना जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले इस बजट के जरिए योगी सरकार 2022 के बीजेपी के संकल्प पत्र के वादों की झलक इसमें देखने को मिलेगी. ऐसे में कई बड़ी घोषणा होने की संभावना है. इस बजट में दो मुफ्त गैस सिलेंडर के वादे को भी योगी सरकार पूरा कर सकती है. बजट से पहले ऐसी चर्चा है कि सरकार अपने चुनावी वादों के मुताबिक उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को वर्ष में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था कर सकती है. बजट से पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा.