UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया योगी सरकार का बजट, कहा- '...रंगीन करेगा आने वाली होली को'
UP Budget 2023: यूपी विधानसभा में योगी सरकार का बजट बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया है. उन्होंने शायराना अंदाज में अपने बजट भाषण की शुरूआत की.
![UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया योगी सरकार का बजट, कहा- '...रंगीन करेगा आने वाली होली को' UP Budget 2023 FM Suresh Khanna presented Yogi government budget in UP Assembly Sessions UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया योगी सरकार का बजट, कहा- '...रंगीन करेगा आने वाली होली को'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/a8d4105a11853638e867e015cce090ad1677043618696369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश किया गया. सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी सदन में मौजूद रहे. बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई, जिसमें बजट को मंजूरी मिली.
वित्त मंत्री ने शायराना अंदाज में बजट पढ़ना शुरू किया. उन्होंने कहा, "योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अदभूत रंगीन करेगा, आने वाली होली को." वित्त मंत्री ने कहा, " दुग्ध उत्पादन, गन्ना, चीनी उत्पादन और एथेनॉल की आपूर्ति में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है. कृषि निवेशों पर किसानों को देय अनुदान डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, "देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान आठ फीसदी से अधिक का हैं. उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की स्थापना, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉटेस्ट में और पीएफएमएस पोर्टल द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है."
सीएम योगी का ट्वीट
वहीं बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा 'निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन (नजरिये) के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा.' इस दौरान सदन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव काली शेरवानी पहनकर पहुंचे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)