UP Budget 2023 Highlights: अखिलेश यादव पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- 'सपा के लोग केवल बोलते हैं झूठ'
UP Budget 2023 Highlights: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को पांचवा दिन है. विधानसभा में गुरुवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए जवाब दिया है.
LIVE
Background
UP Budget 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण को ''कट एंड पेस्ट अभिभाषण'' करार दिया और आरोप लगाया कि जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है वह जमीन पर नहीं उतरी हैं, सच्चाई से कोसों दूर हैं.
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए बुधवार को सत्ता पक्ष के डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने प्रस्ताव किया था जिस पर गुरुवार को पक्ष और विपक्ष के सदस्य बोल रहे थे. चर्चा में भाग लेते हुए अखिलेश यादव ने तंज करने के अंदाज में नेता सदन (मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ की ओर देखते हुए कहा कि उनका राज्यपाल भाषण कट एंड पेस्ट भाषण था.
अभिभाषण में जो योजनाएं दी गई हैं वह जमीन पर नहीं उतरीं, सच्चाई से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्यपाल का बहुत समय बर्बाद किया, एक घंटा एक मिनट में उन्होंने अपनी बात रखी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों के विरोध प्रदर्शन की निंदा की और कहा कि सपा मुखिया ने इसपर जो कुछ भी बोला वह झूठ का पुलिंदा है. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि सपा के लोगों ने अभिभाषण के समय जिस तरह हुड़दंग किया, उसकी 25 करोड़ लोगों की तरफ से वह निंदा करते हैं.
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा था. अब शुक्रवार को यूपी विधानसभा के बजट सत्र का पांचवा दिन है. शुक्रवार को फिर से सपा विधायकों के ओर से हंगामा किए जाने की संभावना है.
पाठक ने सपा के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव और नेता विरोधी दल अखिलेश यादव की तारीफ की. लेकिन साथ ही विपक्षी दल के आसन की ओर इशारा करते हुए कहा कि नेता विरोधी दल सज्जन आदमी हैं लेकिन उन्हें आसपास के कुछ लोग गुमराह कर देते हैं.
उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामलों में पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है. अतीक अहमद के बेटे एजम और आबान हिरासत में लिए गए हैं, पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर रही है.
राजू पाल हत्याकांड के गवाह की हत्या के मामले में STF जांच में जुटी
प्रयागराज में डबल मर्डर केस में एसटीएफ भी लगाई गई है, डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह की अगुवाई में एसटीएफ की यूनिट घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया. काली शर्ट पहने तकरीबन 25 साल के इस युवक को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को एक संदिग्ध बाइक मिली है. यह बाइक पिछले काफी देर से लावारिस हालत में खड़ी हुई है, इस पर दो नंबर प्लेट लगी हुई है. वारदात में घायल दूसरे गनर की हालत भी गंभीर बनी हुई है. जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं परिवार वालों ने केस दर्ज करने के लिए पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है.
सीएम धामी से बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने की मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार सायं को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भेंट की. इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उपस्थित थे.
गोरखपुर लड़कियों की मारपीट मामले में FIR दर्ज
गोरखपुर में लड़कियों के दो गुट के बीच कैंट थानाक्षेत्र के जीडीए टावर में हुई मारपीट के मामले में कैंट पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में आईपीसी की धारा 323 504 506 के तहत एक नाबालिग किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं चार नामजद युवतियों के खिलाफ तहरीर दी है, पीड़ित होने के साथ ही चारों पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप है.
नेहा सिंह राठौर के पति से मांगा इस्तीफा
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के पति को इस्तीफा देने के लिए कहा गया. Drishti IAS कोचिंग में काम करने वाले उनके पति हिमांशु सिंह से इस्तीफा मांग लिया गया है. यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को कानपुर कांड पर गाए गए गाने पर नोटिस जारी किया है. वहीं दूसरी ओर नेहा सिंह की भी तबीयत खराब है उनका इलाज चल रहा है.