UP Budget 2023 Highlights: अखिलेश यादव पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, कहा- 'सपा के लोग केवल बोलते हैं झूठ'
UP Budget 2023 Highlights: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को पांचवा दिन है. विधानसभा में गुरुवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए जवाब दिया है.
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामलों में पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है. अतीक अहमद के बेटे एजम और आबान हिरासत में लिए गए हैं, पुलिस हिरासत में लिए गए सभी लोगों से हत्याकांड के बारे में पूछताछ कर रही है.
प्रयागराज में डबल मर्डर केस में एसटीएफ भी लगाई गई है, डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह की अगुवाई में एसटीएफ की यूनिट घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया. काली शर्ट पहने तकरीबन 25 साल के इस युवक को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस को एक संदिग्ध बाइक मिली है. यह बाइक पिछले काफी देर से लावारिस हालत में खड़ी हुई है, इस पर दो नंबर प्लेट लगी हुई है. वारदात में घायल दूसरे गनर की हालत भी गंभीर बनी हुई है. जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं परिवार वालों ने केस दर्ज करने के लिए पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार सायं को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भेंट की. इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उपस्थित थे.
गोरखपुर में लड़कियों के दो गुट के बीच कैंट थानाक्षेत्र के जीडीए टावर में हुई मारपीट के मामले में कैंट पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में आईपीसी की धारा 323 504 506 के तहत एक नाबालिग किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं चार नामजद युवतियों के खिलाफ तहरीर दी है, पीड़ित होने के साथ ही चारों पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप है.
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के पति को इस्तीफा देने के लिए कहा गया. Drishti IAS कोचिंग में काम करने वाले उनके पति हिमांशु सिंह से इस्तीफा मांग लिया गया है. यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को कानपुर कांड पर गाए गए गाने पर नोटिस जारी किया है. वहीं दूसरी ओर नेहा सिंह की भी तबीयत खराब है उनका इलाज चल रहा है.
बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ है. उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग और देसी बमों से जानलेवा हमला किया गया, इस हादसे में उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात एक गनर की मौत हो गई. प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में यह वारदात हुई है. बता दें कि 25 जनवरी 2005 को बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी.
मेरठ के दौराला क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 7 मजदूरों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने की है, हादसे में मलबे से निकालकर 12 मजदूरों को बचाया गया है. अभी भी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है.
भारतीय किसान यूनियन (स्वराज ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे को फास्ट ट्रेक कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने साल 2011 में दर्ज गैंगस्टर के मामले में यह सजा सुनाई है. कुलदीप समेत 5 रिश्तेदारों को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है और 20-20 हजार का जुर्माना भी देना पड़ेगा. कासगंज जिला एवं सत्र न्यायालय कासगंज ने यह सजा सुनाई है.
जेल में बंद यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को डीजी जेल आनंद कुमार ने प्रदेशभर की जेलों को निर्देश जारी किया है. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर डीजी जेल का निर्देश है कि बोर्ड परीक्षा दे रहे बंदियों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं. इसके साथ ही इन कैदियों को जेल की लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने की अनुमति देने के निर्देश दिया है. जेल में नियुक्त शिक्षकों और उच्च शिक्षित बंदियों से सहयोग दिलाने के भी निर्देश दिया है. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी बंदियों से जेल का कोई काम ना लेने के भी निर्देश दिया है.
मेरठ के दौराला के डीपीएस स्कूल के पास लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर 20 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है और तीन लोगों की दबकर मौत हुई है. इस दर्दनाक हादसे में करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पुलिस बल और राहतकर्मी तैनात हैं.
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता सतपाल ठुकराल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सपा नेता को युवक पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है, सपा नेता पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने पिस्टल भी जब्त ही, बता दें कि सतपाल ठाकुर साल 2022 में सपा से विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे.
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह का निधन हो गया है. पूर्व मंत्री ने शक्तिफार्म स्थित अपने निजी आवास पर अंतिम सांस ली. वह यूपी सरकार केबिनेट मंत्री रहे और वह देवरिया के बरहेज से विधायक रह चुके थे.
विधानसभा में अखिलेश यादव पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जातीय जनगणना की मांग करते हुए बीजेपी और सपा पर जुबानी हमला बोला है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को शिवपाल यादव ने छापामार मंत्री करार देते हुए, राज्य में बजट को पूरा नहीं खर्च कर पाने का मुद्दा भी उठाया है.
यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा उठाया है.
यूपी विधानसभा की कार्यवाही में जाने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई विषयों पर चर्चा की है.
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार के 'जल जीवन मिशन-हर घर जल' पहल के तहत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करने के मामले में राज्य देश में चौथे स्थान पर है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'जल जीवन मिशन' अभियान के तहत राज्य में 81 लाख से अधिक परिवारों को 'नलजल कनेक्शन' दिया है. आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 81,87,394 ग्रामीण परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है. राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में 8.30 लाख से अधिक क्रियाशील घरेलू नलजल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान किए गए हैं. विंध्य क्षेत्रों में लगभग 3.50 लाख कनेक्शन प्रदान किए गए हैं.
यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. समाजवादी पार्टी के ओर से जातिवार जनगणना की मांग को लेकर फिर विधानसभा में हंगामा होने की संभावना है.
यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. समाजवादी पार्टी के ओर से जातिवार जनगणना की मांग को लेकर फिर विधानसभा में हंगामा होने की संभावना है.
यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. समाजवादी पार्टी के ओर से जातिवार जनगणना की मांग को लेकर फिर विधानसभा में हंगामा होने की संभावना है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बजट में जब हमने गोरखपुर में एक नाले (गोड़ धोइया) का बजट देखा तो बहुत दुख हुआ कि नेता सदन अपने गोरखपुर में अभी तक नाला नहीं बना पाये.
अखिलेश यादव ने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को कहा था लेकिन, कहां दोगुनी हुई. मुझे तो लगता है कि लखनऊ (राज्य सरकार) और दिल्ली (केंद्र सरकार) में कुछ गड़बड़ चल रहा है.’’
अखिलेश यादव ने कहा कि 2017 में कई वादे किए थे, ‘‘पुलिस के रिक्त पदों को भरेंगे, प्रदेश के हर जिले में तीन महिला थाना, इनका क्या हुआ. 14 दिन में गन्ने का भुगतान, सवाल ये नहीं कि भुगतान कितना किया, आप बकाया बताइए, ये बकाया नहीं बताते.’’
अखिलेश यादव ने भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' गीत पर पुलिस द्वारा नोटिस दिये जाने का मामला उठाते हुए कहा, ‘‘यकीन करो, नेता सदन अगर कोई कविता हमारे खिलाफ बनाते तो मैं बुरा नहीं मानता. मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने अपने ऊपर खुद ही कार्टून की किताब छपवाई थी.''
नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि BJP सरकार ने राज्यपाल का बहुत समय बर्बाद किया, एक घंटा एक मिनट में उन्होंने अपनी बात रखी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव और नेता विरोधी दल अखिलेश यादव की तारीफ की. लेकिन साथ ही विपक्षी दल के आसन की ओर इशारा करते हुए कहा कि नेता विरोधी दल सज्जन आदमी हैं लेकिन उन्हें आसपास के कुछ लोग गुमराह कर देते हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज नकली समाजवादी जो लाल टोपी लगाकर अपने को समाजवादी कहते हैं, वह पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाले हैं और अपने घर का काम करने वाले हैं.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा, समाजवाद की परंपरा को जिन लोगों ने आगे बढ़ाया, वे लोग जब दुनिया छोड़कर गये तो उनके पास एक फटी धोती भी नहीं थी.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण को ''कट एंड पेस्ट अभिभाषण'' करार दिया और आरोप लगाया कि जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है वह जमीन पर नहीं उतरी हैं, सच्चाई से कोसों दूर हैं.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण को ''कट एंड पेस्ट अभिभाषण'' करार दिया और आरोप लगाया कि जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है वह जमीन पर नहीं उतरी हैं, सच्चाई से कोसों दूर हैं.
उप मुख्यमंत्री पाठक ने गुरुवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि सपा के लोगों ने अभिभाषण के समय जिस तरह हुड़दंग किया, उसकी 25 करोड़ लोगों की तरफ से वह निंदा करते हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों के विरोध प्रदर्शन की निंदा की और कहा कि सपा मुखिया ने इसपर जो कुछ भी बोला वह झूठ का पुलिंदा है
बैकग्राउंड
UP Budget 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण को ''कट एंड पेस्ट अभिभाषण'' करार दिया और आरोप लगाया कि जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है वह जमीन पर नहीं उतरी हैं, सच्चाई से कोसों दूर हैं.
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए बुधवार को सत्ता पक्ष के डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने प्रस्ताव किया था जिस पर गुरुवार को पक्ष और विपक्ष के सदस्य बोल रहे थे. चर्चा में भाग लेते हुए अखिलेश यादव ने तंज करने के अंदाज में नेता सदन (मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ की ओर देखते हुए कहा कि उनका राज्यपाल भाषण कट एंड पेस्ट भाषण था.
अभिभाषण में जो योजनाएं दी गई हैं वह जमीन पर नहीं उतरीं, सच्चाई से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्यपाल का बहुत समय बर्बाद किया, एक घंटा एक मिनट में उन्होंने अपनी बात रखी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों के विरोध प्रदर्शन की निंदा की और कहा कि सपा मुखिया ने इसपर जो कुछ भी बोला वह झूठ का पुलिंदा है. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि सपा के लोगों ने अभिभाषण के समय जिस तरह हुड़दंग किया, उसकी 25 करोड़ लोगों की तरफ से वह निंदा करते हैं.
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा था. अब शुक्रवार को यूपी विधानसभा के बजट सत्र का पांचवा दिन है. शुक्रवार को फिर से सपा विधायकों के ओर से हंगामा किए जाने की संभावना है.
पाठक ने सपा के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव और नेता विरोधी दल अखिलेश यादव की तारीफ की. लेकिन साथ ही विपक्षी दल के आसन की ओर इशारा करते हुए कहा कि नेता विरोधी दल सज्जन आदमी हैं लेकिन उन्हें आसपास के कुछ लोग गुमराह कर देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -