UP Budget 2023 Live: कानपुर कांड में मृतक के भाई के वीडियो पर अखिलेश यादव बोले- 'अधिकारियों पे अंकुश क्यों नहीं?'
UP Budget 2023 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा है. कानपुर की घटना पर विपक्ष आज फिर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.
LIVE
Background
UP Budget 2023 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा. उन्होंने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सुशासन, सुरक्षा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ शांति और सद्भाव का वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विधानमंडल के संयुक्त सदन में अभिभाषण शुरू करने से पहले ही समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सदस्य ‘राज्यपाल वापस जाओ’ और ‘तानाशाही की यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’, ‘प्रदेश में बुलडोजर का आतंकवाद, यूपी की कानून-व्यवस्था बर्बाद’, ‘भाजपा का बुलडोजर विरोधियों की ले रहा जान’, ‘मुख्यमंत्री की आंखों पर बंधी है पट्टी, बंद हैं कान’, ‘बच्चियों को नहीं मिली स्कूटी, भाजपा सरकार में खतरे में है बेटी’ और कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत की घटना के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे.
राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएसपी चीफ मायावती ने विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज माननीय राज्यपाल का अभिभाषण लोगों को त्रस्त करती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन एवं अशान्त माहौल आदि के खास मामलों में सरकार द्वारा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास. कुल मिलाकर जनता को काफी मायूस करने वाला.'
जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया “सपा मुद्दा विहीन पार्टी है, इसके नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं.” ट्वीट में मौर्य ने कहा, “सपा की गुंडागर्दी, जातिवाद और अपराधियों एवं दंगाइयों का साथ जग ज़ाहिर है, सपा डूबता जहाज़ है.”
बजट सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. इस दिन फिर से हंगामा होने की संभावना है. कानपुर की घटना को लेकर विधानसभा में सपा के ओर से सरकार पर सवाल खड़े किए गए हैं. दूसरी ओर पहले दिन के सत्र के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की है.
चारधाम यात्रा 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सभी सम्बंधित विभागों को पूरी समन्वयता के साथ यात्रा की तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि यात्रा से पूर्व अधिकारीगण धरातल पर जाकर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी करेंगे.
सिपाही ने आत्महत्या करने का प्रयास किया
पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा कि इस सिपाही की पहचान आकाश वर्मा के रूप में हुई है और वह 2020 बैच का है. वह जून, 2022 से बड़खेड़ा पुलिस थाना में तैनात है. यादव ने बताया कि वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद एक वजह हो सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वर्मा का पिछले साल विवाह हुआ और वह किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद सिपाही ने यह कदम उठाया.
उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला
उत्तराखंड से सबसे बड़े छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में एसआईटी ने 101 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके अलावा भी अभी लगभग 12 लोगों के खिलाफ जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद फिर से चार्जशीट दायर की जाएगी. हैरानी की बात ये है कि इस छात्रवृत्ति घोटाले में न केवल उत्तराखंड बल्कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि ये मामला साल 2017 में सामने आया था.
बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ-मारवाड़ी के बीच सड़क में कुछ नई दरारें आईं
चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ-मारवाड़ी के बीच सड़क में कुछ नई दरारें आईं. संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. सभी गाड़ियों के लिए रोड उपयुक्त है. चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए सड़कों की स्थिति को ठीक कर रहे हैं.
हाई स्कूल की गणित की परीक्षा संपन्न
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की गणित की परीक्षा संपन्न हो गई है. डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने दसवीं क्लास की गणित की परीक्षा छोड़ी है. आज पहली पाली में हुई दसवीं क्लास की गणित की परीक्षा में 168155 स्टूडेंट गैर हाजिर रहे. दसवीं क्लास में गणित की परीक्षा देने के लिए 22,12,692 छात्रों ने आवेदन किया था. इनमें से 168155 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे.