UP Budget 2023 Live: कानपुर कांड में मृतक के भाई के वीडियो पर अखिलेश यादव बोले- 'अधिकारियों पे अंकुश क्यों नहीं?'

UP Budget 2023 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा है. कानपुर की घटना पर विपक्ष आज फिर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.

ABP Live Last Updated: 21 Feb 2023 06:44 PM
चारधाम यात्रा 2023

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सभी सम्बंधित विभागों को पूरी समन्वयता के साथ यात्रा की तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि यात्रा से पूर्व अधिकारीगण धरातल पर जाकर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी करेंगे.

सिपाही ने आत्महत्या करने का प्रयास किया

पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा कि इस सिपाही की पहचान आकाश वर्मा के रूप में हुई है और वह 2020 बैच का है. वह जून, 2022 से बड़खेड़ा पुलिस थाना में तैनात है. यादव ने बताया कि वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद एक वजह हो सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वर्मा का पिछले साल विवाह हुआ और वह किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद सिपाही ने यह कदम उठाया.

उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला

उत्तराखंड से सबसे बड़े छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में एसआईटी ने 101 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके अलावा भी अभी लगभग 12 लोगों के खिलाफ जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद फिर से चार्जशीट दायर की जाएगी. हैरानी की बात ये है कि इस छात्रवृत्ति घोटाले में न केवल उत्तराखंड बल्कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि ये मामला साल 2017 में सामने आया था.

बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ-मारवाड़ी के बीच सड़क में कुछ नई दरारें आईं

चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि बद्रीनाथ हाईवे पर जोशीमठ-मारवाड़ी के बीच सड़क में कुछ नई दरारें आईं. संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. सभी गाड़ियों के लिए रोड उपयुक्त है. चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए सड़कों की स्थिति को ठीक कर रहे हैं.

हाई स्कूल की गणित की परीक्षा संपन्न

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की गणित की परीक्षा संपन्न हो गई है. डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों ने दसवीं क्लास की गणित की परीक्षा छोड़ी है. आज पहली पाली में हुई दसवीं क्लास की गणित की परीक्षा में 168155 स्टूडेंट गैर हाजिर रहे. दसवीं क्लास में गणित की परीक्षा देने के लिए 22,12,692 छात्रों ने आवेदन किया था. इनमें से 168155 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे.

मुख्तार अंसारी का मकान गिराया जाएगा

मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका लगा है. मऊ में अवैध बनाये गए मकान को गिराने के खिलाफ याचिका खारिज की गई है. अब मुख्तार अंसारी का मकान गिराया जाएगा. मुख्य स्थाई अधिवक्ता विनीत पांडेय ने सरकार की ओर से बहस की थी.

यूपी बजट 2023

बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि जब बजट आता है तो उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए व्यवस्था रहती है. 1-1 विभाग वार उस बजट को विभाजित किया जाता है, उस विभाग से संबंधित मंत्री, प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी होती है उस पैसे को यूटिलाइज करके जनता तक पहुंचाएं. लेकिन देखने में आया कि कई ऐसे महत्वपूर्ण विभाग है जिनका सीधा जनता से जुड़ाव है, लेकिन वह लोग भी सरकार से आवंटित पैसे को ग्राउंड तक नहीं ले जा पाए. कहीं ना कहीं से मॉनिटरिंग की कमी रही है.

बजट को लेकर आराधना मिश्र का तंज

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने आगामी बजट को लेकर सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बनाने में तो उत्तर प्रदेश सरकार की कोई तुलना नहीं की जा सकती, हर बार हर चीज में एक नया रिकॉर्ड बना देते हैं. लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड इसमे बनाया कि जितने वादे किए उसमें से एक भी पूरा नहीं कर सके. इससे पहले जो अनुपूरक बजट आया था तब सरकार ने खुद कहा था कि बहुत से ऐसे महत्वपूर्ण विभाग थे जहां 30% से भी कम खर्च हो पाया था. जितनी भी घोषणा उन्होंने 2022 में अपने घोषणापत्र में की थी कोई भी चीजें पूरी नहीं कर पाए.

UP Budget 2023: विधान परिषद की कार्यवाही की कल 11 बजे तक स्थगित

उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्‍यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी और सदन के सदस्‍य बनवारी लाल के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किये जाने के बाद बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिये स्‍थगित कर दी गयी.

UP Budget 2023: कानपुर के वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव बोले- 'ये कहां का लोकतंत्र है?'

कानपुर देहात अग्निकांड में मृतक के भाई के वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये कहां का लोकतंत्र है?  इनकी सरकार में अधिकारियों पे अंकुश क्यों नहीं है?"

UP Budget 2023: सरकार को फसलों के दाम पर काम करना चाहिए- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा, "सरकार को फसलों के दाम पर काम करना चाहिए. जैसे छत्तीसगढ़ में है कि हम फसलों की खरीब करेंगे और एमएसपी से नीचे पर खरीद नहीं करेंगे. उसपर काम करना चाहिए. लेकिन किस चीज पर लेकर आएंगे ये कल ही पता चलेगा."

UP Budget 2023: जैसा दिल्ली वालों ने दिया है ऐसा ही यूपी वाले देंगे- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, "जैसा दिल्ली वालों ने दिया है ऐसा ही यूपी वाले देंगे. इनको लेकर आना चाहिए कि पानी पर हमारी क्या योजना है, यानी हम हर खेत को पानी देंगे."

UP Budget 2023: सड़क से सदन तक निरंतर चलती रहेगी न्याय की लड़ाई- सपा विधायक मनोज पांडेय

समाजवादी पार्टी विधायक मनोज पांडेय ने कहा, "किसान भाइयों बेरोजगार नौजवानों गरीबों के हितों और कानपुर देहात की बहनों को न्याय दिलाने की लड़ाई सड़क से सदन तक निरंतर चलती रहेगी दुख है जहां जबरन बल प्रयोग करके हम लोगों को रोका गया वही लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ मीडिया के भाइयों सदा भत्ता की गई जो हास्यप्रद है."

UP Budget 2023: कानपुर देहात की बहनों को न्याय दिलाने की चलती रहेगी लड़ाई- मनोड पाडेय

समाजवादी पार्टी विधायक मनोज पांडेय ने कहा, "किसान भाइयों बेरोजगार नौजवानों गरीबों के हितों और कानपुर देहात की बहनों को न्याय दिलाने की लड़ाई सड़क से सदन तक निरंतर चलती रहेगी दुख है जहां जबरन बल प्रयोग करके हम लोगों को रोका गया वही लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ मीडिया के भाइयों सदा भत्ता की गई जो हास्यप्रद है."

UP Budget 2023: जबरन बल प्रयोग करके हम लोगों को रोका गया- मनोज पांडेय

समाजवादी पार्टी विधायक मनोज पांडेय ने कहा, "किसान भाइयों बेरोजगार नौजवानों गरीबों के हितों और कानपुर देहात की बहनों को न्याय दिलाने की लड़ाई सड़क से सदन तक निरंतर चलती रहेगी दुख है जहां जबरन बल प्रयोग करके हम लोगों को रोका गया वही लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ मीडिया के भाइयों सदा भत्ता की गई जो हास्यप्रद है."

UP Budget 2023: पत्रकारों से हाथापाई लोकतंत्र की आवाज दबाने का प्रयास- सपा विधायक मनोज पाडेय

UP Budget 2023: बजट पर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

UP Budget 2023: सरकार को जनभावना की कोई परवाह नहीं है- पल्लवी पटेल

कानपुर की घटना और फिर पत्रकारों के साथ विधानसभा में हुए दुर्व्यवहार पर समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल ने कहा है कि जो मौजूदा सरकार है, उसको जनभावना की कोई परवाह नहीं है.

UP Budget 2023: दिल्ली वालों के जैसा ही यूपी वाले देंगे- राकेश टिकैत

यूपी सरकार द्वारा बुधवार को पेश होने वाले बजट पेश होने से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जैसा दिल्ली वालों ने दिया है वैसा ही यूपी वाले दें. किसानों के खेत के लिए पानी का इंतजाम करना चाहिए. हर खेत को पानी देना चाहिए.

UP Budget 2023: क्या सरकार ये स्वीकार करेगी कि उसी की गलती से बुलडोजर चला- अखिलेश यादव

क्या सरकार ये स्वीकार करेगी कि उसी की गलती से बुलडोज़र चला, उसी के प्रशासन की गलती से जान गयी. दुनिया में एक उदाहरण दे दो जहाँ गरीब की झोपड़ी पर बुलडोज़र चला हो- अखिलेश यादव

UP Budget 2023: डॉक्यूमेंट में सच्चाई ना हो उसका विरोध जरूरी- अखिलेश यादव

अगर आप गवर्नर स्पीच पढेंगे तो जो सरकार ने लिखकर कर दे दिया, उसमे वही है. ये सरकार का डॉक्यूमेंट है और इसमें सच्चाई नहीं है. जिस डॉक्यूमेंट में सच्चाई ना हो उसका विरोध करना जरूरी है- अखिलेश यादव

UP Budget 2023: बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु

UP Budget 2023: बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी- अखिलेश यादव

विधानसभा में यह परंपरा रही है कि पत्रकार समय-समय पर लॉबी में मिलते थे और जब विपक्ष को अपनी बात कहनी होती थी तो चौधरी चरन सिंह की प्रतीमा के नीचे खड़े होकर अपनी बात कहकर सदन में आते थे. बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी और प्रेस की आजादी पर अंकुश लगा रही है: सपा प्रमुख अखिलेश यादव

UP Budget 2023: राहुल कोल युवा राजनीतिज्ञ थे- सीएम योगी

Watch: विधानसभा में अखिलेश यादव का शोक संदेश

UP Budget 2023:  





UP Budget 2023: BJP लोकतंत्र की हत्या कर रही है- अखिलेश यादव

UP Budget 2023: सीएम योगी के बाद अखिलेश यादव ने दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के बजट सत्र के दूसरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और फिर अखिलेश यादव ने राज्य के दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी.

UP Budget 2023: अखिलेश यादव ने केशरीनाथ त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि

विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

UP Budget 2023: सीएम योगी ने विधानसभा में दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन दिवंगत विधायक और नेताओं को श्रद्धांजलि दी है.

UP Budget 2023: सीएम योगी ने विधानसभा में दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन दिवंगत विधायक और नेताओं को श्रद्धांजलि दी है.

UP Budget 2023: यूपी विधानसभा का बजट सत्र, सीएम योगी भी विधानसभा में मौजूद

UP Budget 2023: CM योगी ने केशरीनाथ त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्ति करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

UP Budget 2023: राहुल प्रकाश कोल के निधन पर सीएम योगी ने विधानसभा में दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपना दल एस के दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने विधायक उनके निधन पर दुख जताया.

UP Budget 2023: जनादेश का गला घोंटती अलोकतांत्रिक सरकार- पल्लवी पटेल

UP Budget 2023: पत्रकारों के साथ जो हुआ वो गलत है- अधिकारी

पत्रकारों के साथ यूपी विधानसभा परिसर में जाने की अनुमति दे दी गई. वहीं अधिकारी ने कहा है कि ये गलत हुआ है. 

UP Budget 2023: कानपुर की घटना में दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा- केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कहा कि दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच होगी, जिन्होंने राज्य सरकार के निर्देशों के खिलाफ काम किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा में रामचरितमानस पर बहस हो सकती है, मौर्य ने कहा, ‘‘राजनेता कानूनों और विकास पर बोलते हैं और ‘धर्माचार्य’ (धार्मिक शिक्षक) धार्मिक ग्रंथों पर बोलते हैं.’’

UP Budget 2023: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यूपी सरकार पर बड़ा हमला

UP Budget 2023: विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, कानपुर की घटना पर कार्रवाई शुरू- केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों के विचारों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘विपक्ष के पास (सरकार को घेरने के लिए) कोई मुद्दा नहीं है. जहां तक कानपुर देहात की घटना का संबंध है, कार्रवाई शुरू कर दी गई है.’’

UP Budget 2023: सपा ने रखी महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था के मसले पर भी चर्चा की मांग

यूपी विधान परिषद में सपा के सदस्य आशुतोष सिन्‍हा, महराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक वीरेन्द्र चौधरी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने अलग अलग बातचीत में बताया कि कानपुर देहात का मामला सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा और महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था के मसले पर भी चर्चा की मांग होगी.

UP Budget 2023: योगी सरकार सवालों से बचती है, जवाब देना नहीं चाहती- सपा

समाजवादी पार्टी ने कहा, "सपा ने सड़क से सदन तक सरकार से सवाल पूछे हैं. लेकिन भाजपा/योगी सरकार सवालों से बचती है, जवाब देना नहीं चाहती. जनहित पर सवाल पूछने पर भाजपा शासित योगी सरकार ने कल विधानसभा में मार्शलों का सहारा लेकर सपा विधायकों और कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ हाथापाई की. सदन में जवाब दें योगी जी."

UP Budget 2023: सपा का ऐसा ही रवैया रहा तो जनता सदन में भेजना बंद कर देगी- सुभासपा

ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा, "एक पार्टी की जो पहचान बाहर है वही पहचान सदन के भीतर भी दिखती है, बदलने की गुंजाइश नहीं दिखता है अब, प्रदेश की जनता समस्याओं की चर्चा के लिए सदन में भेजी है दपती लहराकर गो बैक का नारा लगाने के लिए नहीं भेजी है. ऐसा ही रवैया रहा तो जनता सदन में भेजना बंद कर देगी."

UP Budget 2023: हमें देश बेचने वालों से प्रमाण पत्र नहीं चाहिए- केशव प्रसाद मौर्य

सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि “हाल के उत्तर प्रदेश के तीन उप चुनाव में दो में बुरी तरह हारे, एक कैसे जीते जगजाहिर हैं. स्टूल वाले केशव प्रसाद मौर्य जी हमें देश बेचने वालों से प्रमाण पत्र नहीं चाहिए.”

UP Budget 2023: मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार सत्ताधारियों की हताशा- अखिलेश यादव

मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार पर अखिलेश यादव बोले- 'मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार सत्ताधारियों की हताशा का प्रतीक है. जब सत्ता पत्रकारों पर प्रहार करने लगे तो समझ लो वो सच से डर गयी है.'

UP Budget 2023: सब जानते हैं देश को दंगों की भेंट कौन चढ़ाता था- स्वामी प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के कुछ घंटों बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा, “पूरे देश को दंगों की भेंट कौन चढ़ाता था, सब जानते हैं, सरकार में रहते गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा भी हारे थे, अभी-अभी सिराथू भी हारे.”

UP Budget 2023: सपा ने इतिहास के पन्नों में दर्ज होना तय कर लिया- केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “जनता ने चार चुनावों में हराकर समझाया कि सुधर जाओ, परंतु इस पार्टी ने इतिहास के पन्नों में दर्ज होना तय कर लिया है.”

UP Budget 2023: BJP का सपा पर 'काला चिट्ठा' पलटवार

UP Budget 2023: सड़क से सदन तक हंगामे का तूफानी ट्रेलर

UP Budget 2023: सपा गुंडागर्दी, अपराधियों और दंगाइयों का दे रही साथ- केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उसी समय ट्वीट किया “सपा मुद्दा विहीन पार्टी है, इसके नेता माहौल खराब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं.” इसी ट्वीट में मौर्य ने कहा, “सपा की गुंडागर्दी, जातिवाद और अपराधियों एवं दंगाइयों का साथ जग जाहिर है, सपा डूबता जहाज है.”

UP Budget 2023: 'तानाशाह बीजेपी सरकार, सत्ता के अहंकार में कर रही दमन'- सपा

यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन पत्रकारों के साथ हुई घटना के बाद सपा ने कहा, "तानाशाह भाजपा सरकार, चौथे स्तंभ पर वार. आज विधानसभा में पत्रकार साथियों पर भाजपा सरकार के इशारे पर हुआ हमला बेहद शर्मनाक. लोकतंत्र खत्म करने का प्रयास कर रही योगी सरकार. सत्ता के अहंकार में दमन कर रही सरकार."

UP Budget 2023: 'जाति जनगणना से ही संभव है', 'सबका साथ - सबका विकास'- सपा

समाजवादी पार्टी के ओर से यूपी विधानसभा में जातिगत गनगणना की मांग सोमवार को रखी गई. इस दौरान सपा ने कहा है, "जाति जनगणना से ही संभव है', 'सबका साथ - सबका विकास".

UP Budget 2023: सपा के नेता माहौल खराब करने की कर रहे असफल कोशिश- केशव प्रसाद मौर्य

मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को मुद्दा विहीन करार देते हुये राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि सपा के नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं.

UP Budget 2023: लोगों को उनका हक और इंसाफ नहीं मिला- मायावती

मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ''उप्र में सत्ता भोगी तत्वों को छोड़कर, सरकारी दावों के विपरीत, आज हर वर्ग, समाज एवं समुदाय सरकार की संकीर्ण तथा द्वेषपूर्ण नीतियों एवं कार्यकलापों का भुक्तभोगी है तथा उससे पीड़ित एवं दुःखी है. लोगों को उनका हक एवं इंसाफ नहीं मिल पाना सरकार की सबसे बड़ी विफलता. सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे.''

UP Budget 2023: सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का कर रही निरर्थक प्रयास- मायावती

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज माननीय राज्यपाल का अभिभाषण लोगों को त्रस्‍त करती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन एवं अशान्त माहौल आदि के खास मामलों में सरकार द्वारा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास. कुल मिलाकर जनता को काफी मायूस करने वाला.''

UP Budget 2023: यूपी विधानसभा में कल पेश होगा बजट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र वर्ष 2023 का यह पहला सत्र है. यह सत्र आगामी 10 मार्च तक संचालित किए जाने का कार्यक्रम है. सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट आगामी 22 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी.

UP Budget 2023: 10 मार्च तक चलेगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र वर्ष 2023 का यह पहला सत्र है. यह सत्र आगामी 10 मार्च तक संचालित किए जाने का कार्यक्रम है. सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट आगामी 22 फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी.

UP Budget 2023: विधानसभा में पूर्व विधायक राहुल प्रकाश कोल को दी गई श्रद्धांजलि

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत नव वर्ष की शुभकामना के साथ की. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी और विधानसभा सदस्य राहुल प्रकाश कोल के निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पहले 10 बजकर 50 मिनट पर राज्यपाल विधानसभा के मुख्य द्वार पर गेट नंबर एक से पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने उनका स्वागत किया.

UP Budget 2023: विधानसभा में पूर्व अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी को दी गई श्रद्धांजलि

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत नव वर्ष की शुभकामना के साथ की. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी और विधानसभा सदस्य राहुल प्रकाश कोल के निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पहले 10 बजकर 50 मिनट पर राज्यपाल विधानसभा के मुख्य द्वार पर गेट नंबर एक से पहुंचीं, जहां मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने उनका स्वागत किया.

UP Budget 2023: राज्य में डकैती, लूट, हत्या, बलवे, फिरौती और बलात्कार के मामलों में आई कमी- राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में आपराधिक मामलों में लगातार कमी आ रही है. वर्ष 2016 के सापेक्ष डकैती की घटनाओं में 80.31 प्रतिशत, लूट की घटनाओं में 61.51 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 32.45 प्रतिशत, बलवे के मामलों में 51.65 प्रतिशत, फिरौती के लिये अपहरण के मामलों में 43.18 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 21.75 प्रतिशत की कमी आई है.

UP Budget 2023: अवैध कब्जे हटाने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन- राज्यपाल

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में 847 अतिक्रमणकारियों को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया है और इस वक्त 196 भू-माफिया जेल में हैं. अवैध कब्जे हटाने के लिए राज्य स्तर पर चार ‘एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स’ का गठन किया गया है. राज्य में अब तक 70 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.

UP Budget 2023: यूपी में महिलाओँ के खिलाफ अपराध में 59.1% दोषियों को मिली सजा- राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध और बाल अपराध संबंधी गंभीर मुकदमों के लिये विशेष न्यायालयों में विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति करके प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जा रही है. नतीजतन महिलाओं के प्रति अपराधों के 59.1 प्रतिशत मामलों में दोषियों को सजा दिलायी गयी है, जो देश में सर्वाधिक और राष्ट्रीय औसत के दोगुने से भी ज्यादा है.

UP Budget 2023: शिवपाल सिंह यादव ने की सतीश महाना से मुलाकात

विधानसभा सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने स्पीकर सतीश महाना से मुलाकात की. उनके साथ शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे. यूपी विधानसभा के अधिकारिक ट्विटर पर दी गई जानकारी में बताया गया, "अध्यक्ष सतीश महाना से नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने उनके कार्यालय कक्ष शिष्टाचार भेंट की."

UP Budget 2023: विधानसभा अध्यक्ष से अखिलेश यादव ने की मुलाकात

विधानसभा सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने स्पीकर सतीश महाना से मुलाकात की. उनके साथ शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे. यूपी विधानसभा के अधिकारिक ट्विटर पर दी गई जानकारी में बताया गया, "अध्यक्ष सतीश महाना से नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने उनके कार्यालय कक्ष शिष्टाचार भेंट की."

UP Budget 2023: राज्यपाल ने अभिभाषण में किया सराकर की उपलब्धियों का जिक्र

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक घंटा, एक मिनट और 18 सेकंड के अपने अभिभाषण के दौरान पिछले दिनों लखनऊ में हुई ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ और राज्य सरकार की अन्य विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया, जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया.

UP Budget 2023: पहले दिन कानपुर की घटना पर सदन में विपक्षी दलों ने की नारेबाजी

विधानमंडल के संयुक्त सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू करने से पहले ही समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सदस्य ‘राज्यपाल वापस जाओ’ और ‘तानाशाही की यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’, ‘प्रदेश में बुलडोजर का आतंकवाद, यूपी की कानून-व्यवस्था बर्बाद’, ‘भाजपा का बुलडोजर विरोधियों की ले रहा जान’, ‘मुख्यमंत्री की आंखों पर बंधी है पट्टी, बंद हैं कान’, ‘बच्चियों को नहीं मिली स्कूटी, भाजपा सरकार में खतरे में है बेटी’ और कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत की घटना के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे.

UP Budget 2023: बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर की नारेबाजी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा. उन्होंने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सुशासन, सुरक्षा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ शांति और सद्भाव का वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है.

बैकग्राउंड

UP Budget 2023 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा. उन्होंने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सुशासन, सुरक्षा और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ शांति और सद्भाव का वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है.


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का विधानमंडल के संयुक्त सदन में अभिभाषण शुरू करने से पहले ही समाजवादी पार्टी समेत विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी सदस्य ‘राज्यपाल वापस जाओ’ और ‘तानाशाही की यह सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’, ‘प्रदेश में बुलडोजर का आतंकवाद, यूपी की कानून-व्यवस्था बर्बाद’, ‘भाजपा का बुलडोजर विरोधियों की ले रहा जान’, ‘मुख्यमंत्री की आंखों पर बंधी है पट्टी, बंद हैं कान’, ‘बच्चियों को नहीं मिली स्कूटी, भाजपा सरकार में खतरे में है बेटी’ और कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत की घटना के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लहरा रहे थे.


राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए बीएसपी चीफ मायावती ने विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज माननीय राज्यपाल का अभिभाषण लोगों को त्रस्‍त करती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन एवं अशान्त माहौल आदि के खास मामलों में सरकार द्वारा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास. कुल मिलाकर जनता को काफी मायूस करने वाला.'


जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा के नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया “सपा मुद्दा विहीन पार्टी है, इसके नेता माहौल ख़राब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं.” ट्वीट में मौर्य ने कहा, “सपा की गुंडागर्दी, जातिवाद और अपराधियों एवं दंगाइयों का साथ जग ज़ाहिर है, सपा डूबता जहाज़ है.”


बजट सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. इस दिन फिर से हंगामा होने की संभावना है. कानपुर की घटना को लेकर विधानसभा में सपा के ओर से सरकार पर सवाल खड़े किए गए हैं. दूसरी ओर पहले दिन के सत्र के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.