UP Budget 2023 Live: यूपी के बजट को विपक्ष ने बताया दिशाहीन, शिवपाल यादव बोले- 'एक बार फिर छलावा...'
UP Budget 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया है. इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई.
LIVE
![UP Budget 2023 Live: यूपी के बजट को विपक्ष ने बताया दिशाहीन, शिवपाल यादव बोले- 'एक बार फिर छलावा...' UP Budget 2023 Live: यूपी के बजट को विपक्ष ने बताया दिशाहीन, शिवपाल यादव बोले- 'एक बार फिर छलावा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/1fc39685b7cd94e3630883ade5f79e8c1677032832410369_original.jpg)
Background
UP Budget 2023 Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा (UP Assembly) के बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) बुधवार को बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री करीब 11 बजे विधानसभा में अपना बजट भाषण पढ़ेंगे.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा. उन्होंने बताया, “केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार है. उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा. जिस तरह से केंद्र का बजट आने के बाद विपक्ष बौखलाया है, यही चीज प्रदेश का बजट आने के बाद देखने को मिलेगी.”
वहीं बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. पहले नेता सदन सीएम योगी और फिर नेता विपक्ष समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक संदेश पढ़ा. इसके बाद दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त हो गई. यूपी विधानसभा के ट्विटर पेज पर दी जानकारी दी गई. जिसमें कहा गया, "सदन की कार्यवाही कल ११बजे तक के लिए स्थगित."
जबकि किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जैसा दिल्ली वालों ने दिया है ऐसा ही यूपी वाले देंगे. इनको लेकर आना चाहिए कि पानी पर हमारी क्या योजना है, यानी हम हर खेत को पानी देंगे. फसलों के दाम पर काम करना चाहिए. जैसे छत्तीसगढ़ में है कि हम फसलों की खरीब करेंगे और एमएसपी से नीचे पर खरीद नहीं करेंगे. उसपर काम करना चाहिए. लेकिन किस चीज पर लेकर आएंगे ये कल ही पता चलेगा."
यूपी विधानसभा सत्र की शुरूआत सोमवार को हुई थी. तब विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण दिया था. इस दौरान सपा विधायकों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया. सपा के ओर से विधानसभा में जातिगत जनगणना की मांग रखी गई.
दुष्यंत गौतम करेंगे उत्तराखंड का दौरा
बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम 24 और 25 फरवरी को करेंगे उत्तराखंड का दौरा. दो दिवसीय दौरे में लाभ के पदों को भरने को लेकर किया जायेगा अंतिम मंथन. मंथन के बाद आलाकमान की स्वीकृति मिलते ही बीजेपी जल्दी जारी कर सकती है लिस्ट की घोषणा. इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भी संगठनात्मक बैठक करेंगे दुष्यंत गौतम.
कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी
विधान परिषद में भी कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. ऐसे में जाहिर है कि वहां पर भी कल सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता राजपाल के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे. ऐसे में परिषद में भी गहमागहमी देखने को मिल सकती है.
पर्यटन विकास और संस्कृति धर्मार्थ कार्य पर भी जोर
योगी सरकार के बजट 2023-24 में पर्यटन विकास और संस्कृति धर्मार्थ कार्य पर भी जोर दिया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में 237 करोड़ रुपये पर्यटन विकास के लिए दिये हैं, जबकि संस्कृति धर्मार्थ कार्य विभाग के जो काम चल रहे हैं, उनके लिए निर्धारित समय सीमा में पूरा होने की बात कही गयी है. वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2022 में 24 करोड़ 87 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 24 करोड़ 83 लाख और विदेशी पर्यटकों की संख्या 4 लाख 10 हजार से अधिक रही.
एमएलसी विद्यासागर सोनकर उप नेता
भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी विद्यासागर सोनकर को पार्टी ने विधान परिषद में उप नेता की बड़ी जिम्मेदारी दी. इसके साथ ही एमएलसी अश्विनी त्यागी को बनाया गया मुख्य सचेतक. वहीं एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल को निर्दलीय समूह का नेता व डॉ आकाश अग्रवाल को निर्दलीय समूह का उपनेता बनाया गया है.
यूपी बजट 2023
योगी सरकार के बजट 2023-24 में सड़कों और सेतुओं के निर्माण के लिए 21159 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. वहीं इसके अनुरक्षण हेतु 6209 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए 1525 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)