UP Budget 2023 Live: यूपी के बजट को विपक्ष ने बताया दिशाहीन, शिवपाल यादव बोले- 'एक बार फिर छलावा...'

UP Budget 2023 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया है. इससे पहले कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी गई.

ABP Live Last Updated: 22 Feb 2023 09:13 PM
दुष्यंत गौतम करेंगे उत्तराखंड का दौरा

बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम 24 और 25 फरवरी को करेंगे उत्तराखंड का दौरा. दो दिवसीय दौरे में लाभ के पदों को भरने को लेकर किया जायेगा अंतिम मंथन. मंथन के बाद आलाकमान की स्वीकृति मिलते ही बीजेपी जल्दी जारी कर सकती है लिस्ट की घोषणा. इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भी संगठनात्मक बैठक करेंगे दुष्यंत गौतम.

कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी

विधान परिषद में भी कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. ऐसे में जाहिर है कि वहां पर भी कल सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता राजपाल के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे. ऐसे में परिषद में भी गहमागहमी देखने को मिल सकती है.

पर्यटन विकास और संस्कृति धर्मार्थ कार्य पर भी जोर

योगी सरकार के बजट 2023-24 में पर्यटन विकास और संस्कृति धर्मार्थ कार्य पर भी जोर दिया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में 237 करोड़ रुपये पर्यटन विकास के लिए दिये हैं, जबकि संस्कृति धर्मार्थ कार्य विभाग के जो काम चल रहे हैं, उनके लिए निर्धारित समय सीमा में पूरा होने की बात कही गयी है. वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2022 में 24 करोड़ 87 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 24 करोड़ 83 लाख और विदेशी पर्यटकों की संख्या 4 लाख 10 हजार से अधिक रही.

एमएलसी विद्यासागर सोनकर उप नेता

भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी विद्यासागर सोनकर को पार्टी ने विधान परिषद में उप नेता की बड़ी जिम्मेदारी दी. इसके साथ ही एमएलसी अश्विनी त्यागी को बनाया गया मुख्य सचेतक. वहीं एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल को निर्दलीय समूह का नेता व डॉ आकाश अग्रवाल को निर्दलीय समूह का उपनेता बनाया गया है.

यूपी बजट 2023

योगी सरकार के बजट 2023-24 में सड़कों और सेतुओं के निर्माण के लिए 21159 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. वहीं इसके अनुरक्षण हेतु 6209 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के लिए 1525 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

कल का दिन हंगामेदार रह सकता है

यूपी विधानसभा में कल कल बजट सत्र का चौथा दिन होगा. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कल सदन में बोलेंगे. कल का दिन हंगामेदार रह सकता है. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए विपक्ष हंगामा कर सकता है.

अखिलेश यादव के शेरवानी पहनने पर राजेश्वर सिंह

UP Budget 2023: बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने आज बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव के शेरवानी पहनने पर कहा कि यह विशेष वर्ग को खुश करने की कोशिश है.

रामजीलाल सुमन ने बजट पर सवाल खड़े किए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने आज पेश हुए बजट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ये दावा कर रही है कि ये सबसे बड़ा बजट है. लेकिन सवाल ये है कि जो बजट पिछली साल पेश हुआ था, क्या वो धरातल पर उतरा. जिन वर्गों के लिए बजट में पैसा रखा हुआ था, क्या वो धरातल पर लाभ मिला. ये बजट दिशाहीन बजट है.

यूपी बजट 2023

योगी सरकार के बजट 2023-24 में महिला कल्याण और नारी शक्ति को पूरा सम्मान दिया गया है. इसमें जहां कन्याओं के लिए विशेष रूप से धनराशि आवंटित की गयी है, वहीं निराश्रित विधवाओं के लिए भी योगी सरकार की ओर से हजारों करोड़ का प्रावधान किया गया है. बजट में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वहीं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित किये गये हैं.

विपक्ष पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया

बजट को लेकर विपक्ष के सवालों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बजट अगर विपक्ष के गले न उतरे तो उन्हें कुछ पानी दीजियेगा. कोई ऐसा धार्मिक स्थल, शहर नहीं जिसके लिए व्यवस्था न की हो. हर वर्ग का ध्यान रखा है. विपक्ष चुनाव में हार की संभावना देखकर ऐसा बयान देता है.

राजनीति का मतलब ही होता है बजट पास करना- संजय निषाद

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि राजनीति का मतलब ही होता है बजट पास करना और जनता के लिए पैसे की व्यवस्था करना. इस बजट में भविष्य की बात है. अल्पसंख्यक के लिए जैसे मदरसे उनकी लड़कियों के पढ़ने के लिए बजट दिया है. मत्स्य विभाग के लिए भी व्यवस्था है. कोई सेक्टर छूटा नहीं है. विपक्ष अगर राजनीति कर रहा है तो बजट को धरातल पर उतारने में सहयोग करना चाहिए.

हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान- बेबी रानी मौर्य

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता, हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान है. महिला कल्याण विभाग में जो योजनाएं चल रही जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, गर्भवती महिलाओं से जुड़ी योजना, महिला पेंशन सबमे बजट का बड़ा प्रावधान किया है. जिससे हर महिला बच्चे को राहत दे पाएं. विपक्ष के सवाल पर कहा कि उनको तो कुछ न कुछ कहना है. हमने पहले कुछ किया होगा तभी फिर सरकार में आये. अब करेंगे तो ही 2024 में सरकार बनाएंगे. बजट बढ़कर होना चाहिए क्योंकि जनसंख्या और आवश्यकता बढ़ती हैं.

अखिलेश यादव कल सदन में दोपहर 2 बजे बोलेंगे

प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर आज ही सदन में चर्चा शुरू होगी. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव कल सदन में दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बोलेंगे.

ये बजट दिशाहीन दिखाई देता है- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये बजट दिशाहीन दिखाई देता है. इसमें ना आज की समस्याओं का समाधान और ना ही भविष्य के किसी फैसले को आगे लेकर जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है. इस बजट ने किसानों, युवाओं, महिलाओं को निराश किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में मुझे नहीं लगता कि किसी भी औद्योगिक नीति के तहत उत्तर प्रदेश में निवेश आ पाएगा. बजट में अगर कोई ऐसे इंतजाम हो तो सरकार बताए.

UP Budget 2023: प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च होगा- सीएम योगी

आज के बजट में जो घोषणाएं हुई हैं, उसमें मुख्य रूप से प्रदेश में एक बड़ा भाग पूंजीगत व्यय के लिए है. इसका मतलब प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास पर वो धनराशी खर्च होगी, जो प्रदेश में रोजगार सृजन में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन करने जा रही है: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ

UP Budget 2023: आज का बजट नौकरशाही के नाम- शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम." वहीं बजट से पहले सपा नेता ने कहा, "एक बार फिर यह बजट मुकम्मल छलावा होगा."

UP Budget 2023: शहरों में सड़कों पर 500 करोड़ रुपये खर्च होगा

नगर विकास विभाग की नगरीय सड़कों के समुचित विकास हेतु 500 करोड़ रूपये की व्यवस्था है.

UP Budget 2023: वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म

यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बजट भाषण खत्म हो चुका है. 

UP Budget 2023: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1,050 करोड़ रुपये का बजट

वित्‍त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बजट भाषण शुरू किया. 2023-24 के बजट में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के लिये बजट में 1,050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

UP Budget 2023: महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में दहेज मृत्यु में 15.81% की कमी आई- वित्त मंत्री

अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं. उक्त अवधि में महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों में दहेज मृत्यु में 15.81%, बलात्कार में 21.75% व अपहरण में 9.17% की कमी आई है: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

UP Budget 2023: यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज- वित्त मंत्री

प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक जनपद एक मेडिकल कालेज की योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 45 जनपद मेडिकल कॉलेज से आच्छादित किए जा चुके हैं, 14 जनपदों में मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है: यूपी के वित्त मंत्री

UP Budget 2023: 14 नये मेडिकल कॉलेजों के लिए खर्च होंगे 2491 करोड़

14 नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और संचालन हेतु 2491 करोड़ 39 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है. असाध्य रोगों की चिकित्सा हेतु 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है: वित्त मंत्री

UP Budget 2023: आगरा मेट्रो रेल परियोजना 465 करोड़ रूपये होंगे खर्च

आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु 465 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था का प्रस्ताव है.

UP Budget 2023: गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़

गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे.

UP Budget 2023: यूपी में बनेंगे 16 घरेलू एयरपोर्ट

यूपी में 16 घरेलू एयरपोर्ट बनेंगे. इसके अलावा पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेंगे.

UP Budget 2023: किसान समृद्धि योजना के लिए 102.80 करोड़ होगा खर्च

किसान समृद्धि योजना के लिए 102.80 करोड़ रूपए प्रस्तावित किया गया है.

UP Budget 2023: पूर्वांचल में विशेष योजना के लिए खर्च होंगे 550 करोड़

डिफेंस कॉरिडोर योजना के लिए 550 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे. पूर्वांचल में विशेष योजनाओं के लिए 550 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.

UP Budget 2023: पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत मार्च 2017 तक 17.62 लाख आवास दिए गए

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मार्च 2017 से अद्यतन 17.62 लाख आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

UP Budget 2023: छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ होगा खर्च

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रु. की व्यवस्था प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रु.की व्यवस्था प्रस्तावित है- सुरेश खन्ना

UP Budget 2023: चार लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में दिलाया गया रोजगार- वित्त मंत्री

प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रशिक्षण देने की योजना के तहत कौशल विकास मिशन के माध्यम से छह वर्षों में 12 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. चार लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार कराया गया: वित्त मंत्री

UP Budget 2023: तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है- सुरेश खन्ना

प्रदेश में कानून और शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

UP Budget 2023: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में खर्च हुए 51 हजार करोड़ से ज्यादा रूपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-2023 में अब तक 51,639.68 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

UP Budget 2023: स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 12 हजार 650 करोड़

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 12 हजार 650 करोड़ खर्च करने का एलान किया है.

UP Budget 2023: यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान

अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का एलान किया है.

UP Budget 2023: झांसी और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ का एलान

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में झांसी और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 235 करोड़ का एलान किया है.

UP Budget 2023: कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.

UP Budget 2023: देश की जीडीपी का आठ फीसदी से अधिक योगदान यूपी का- सुरेश खन्ना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, "देश की जीडीपी में प्रदेश का योगदान आठ फीसदी से अधिक का हैं. उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की स्थापना, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉटेस्ट में और पीएफएमएस पोर्टल द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है."

UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शायराना अंदाज में शुरू किया बजट भाषण

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश कर दिया है. उन्होंने शायराना अंदाज में शुरूआत की है. उन्होंने कहा, "योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का. ये अदभूत रंगीन करेगा, आने वाली होली को."

UP Budget 2023: बजट किसी काम का नहीं- सपा

अखिलेश यादव बजट सत्र के लिए अपने आवास से विधानसभा के लिए निकल चुके हैं. आज 11 बजे योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है, बजट किसी काम का नहीं है.

UP Budget 2023: जनता की आंख में आंसू- मनोज पांडेय

समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने बजट को लेकर सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा जनता की आंख में आंसू हैं. पिछले बजट की कई योजनाएं ही अभी धरातल पर नहीं उतर सकी हैं. 

UP Budget 2023: अखिलेश यादव को गाना गाने में रुची- केशव प्रसाद मौर्य

बजट पेश होने से पहले अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव को गाना गाने में रुची है, वो गाना ही गाएं.

UP Budget 2023: इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा बजट- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किए जाने से पहले दावा किया कि यह बजट राज्य के सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.

UP Budget 2023: यूपी के विकास के लिए होगा बजट- ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि बीजेपी की सरकार यूपी के विकास के लिए काम कर रही है. सपा की सरकार में गुंडई थी.

UP Budget 2023: हम सबको साथ लेकर चलेंगे- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि हम गरीब आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं. हम सबको साथ लेकर चलेंगे.

UP Budget 2023: विपक्षी नेताओं को निराश करने वाला होगा बजट- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "यूपी का बजट 25 करोड़ जनता के विकास के लिए बजट होगा और विपक्षी नेताओं को निराश करने वाला बजट होगा."

UP Budget 2023: हमारा जोर विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा- सुरेश खन्ना

यूपी बजट 2023 पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है, "युवा आगे बढ़े, किसानों को और ज्यादा मजबूती देने और महिलाओं को पूरी तरह सम्मान मिले इसके लिए योगी सरकार का दूसरा बजट आ रहा है. हमारा जोर विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा."

UP Budget 2023: बजट में स्मार्ट क्लासेज के लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाने की उम्मीद

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज के लिए 500 करोड़ रुपए दिए जाने की उम्मीद है. पुलिस सुधार, नई सड़कों और पुलों का जाल बिछाने के साथ अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुविधाएं-चौकसी बढ़ाने के लिए सरकार बजट में घोषणा की जा सकती है.

UP Budget 2023: अयोध्या में पर्यटन की सुविधाओं के विकास पर बजट में होगा फोकस

अयोध्या के विकास को लेकर चल रही परियोजनाओं के लिए बजट में खास हो सकता है. 2024 में मंदिर के ग्राउंड फ़्लोर का निर्माण के पूरा होने तक अयोध्या शहर में पर्यटक सुविधाओं के विकास के लिए बड़े स्तर पर काम होगा.

UP Budget 2023: फ्री शिक्षा मिलनी चाहिए और घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए- ओपी राजभर

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बजट पर कहा है कि घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए. आम लोगों की जरूरतें पूरी होनी चाहिए. इसके अलावा फ्री शिक्षा मिलनी चाहिए.

UP Budget 2023: सीएम योगी के आवास से निकले कैबिनेट मंत्री

यूपी विधानसभा में आज बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले लखनऊ स्थित सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. बैठक के बाद सभी मंत्री विधानसभा के लिए निकल गए हैं.

UP Budget 2023: बजट में दिखेगा हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य

बजट में संस्कृति और हिंदुत्व से जुड़ी धरोहर और स्कीम्स को नए कलेवर में पेश किया जाने की संभावना है. हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य पूरा करने की झलक बजट में देखने को मिल सकती है.

UP Budget 2023: बजट में संस्कृति और धरोहरों के लिए होगा नया स्कीम

बजट में संस्कृति और हिंदुत्व से जुड़ी धरोहर और स्कीम्स को नए कलेवर में पेश किया जाने की संभावना है. हर मंडल में एक राज्य विश्वविद्यालय खोले जाने का लक्ष्य पूरा करने की झलक बजट में देखने को मिल सकती है.

UP Budget 2023: गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार, कौन करेगा निवेश- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा है कि गरीबों पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार के राज में कौन करेगा निवेश?

UP Budget 2023: मुलायम सिंह यादव ने 9 बार पेश किया है बजट

नारायण दत्त तिवारी के बाद सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड नेता जी मुलायम सिंह यादव के नाम दर्ज है. उन्होंने 9 बार उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया था.

UP Budget 2023: नारायण दत्त तिवारी ने सबसे ज्यादा 11 बार पेश किया है बजट

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम दर्ज है. वे 7 बार उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री रहे थे और इस दौरान उन्होंने 11 बार बजट पेश किया था.

UP Budget 2023: कैबिनेट की बैठक में यूपी के बजट को मिली मंजूरी

यूपी विधानसभा में आज बजट पेश होगा. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई बैठक में बजट को मंजूरी दे दी गई है.

UP Budget 2023: कैबिनेट की बैठक में यूपी के बजट को मिली मंजूरी

यूपी विधानसभा में आज बजट पेश होगा. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई बैठक में बजट को मंजूरी दे दी गई है.

Watch: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की पूजा

UP Budget 2023: किसानों, महिलाओं के साथ बुनियादी विकास के लिए लोगों को बजट से उम्मीद

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज योगी सरकार 2.0 का दूसरा आम बजट प्रस्तुत करेंगे. इस बार के बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं के साथ बुनियादी विकास के लिए ज्यादा उम्मीदें है.

UP Budget 2023: हर तरीके से किसानों के लिए हमने की कोशिश- सुरेश खन्ना

योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि हमने हर तरीके से किसानों के लिए कोशिश की है.

UP Budget 2023: अपने सरकारी आवास पर सुरेश खन्ना ने की पूजा-अर्चना

योगी सरकार विधानसभा में आज बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में बजट पेश करेंगे. इससे पहले वित्त मंत्री ने अपने सरकारी आवास पर पूजा अर्चना की है.

UP Budget 2023: मायावती ने 4 बार पेश किया है यूपी का बजट

2023 में चौथी बार बजट पेश कर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से बराबरी कर लेंगे. गौरतलब है कि मायावती भी 4 बार उत्तर प्रदेश का बजट पेश कर चुकी हैं.

UP Budget 2023: समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा बजट- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी का बजट पेश होने से पहले बोला- 'निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा.'

UP Budget 2023: विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा बजट- सीएम योगी

बजट से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा 'नए उत्तर प्रदेश' का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा."

UP Budget 2023: बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने यूपी के बजट पर कहा, "आप सरकार के लोग हैं खुद अपना मंदिर बनाना चाहते हैं." उन्होंने बजट को लेकर कहा, "6 बजट आ चुके हैं क्या मिला किसी को. जब छह बजट में किसी को कुछ नहीं मिला और किसान की आय दोगुनी नहीं हुई. बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है. डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने के साथ ही खाने-पीने का सामान महंगा हुआ है."

UP Budget 2023: विधानसभा में बदला प्रश्नकाल का समय

यूपी विधानसभा में आज प्रश्नकाल का समय बदल गया है. आज दोपहर दो बजे प्रश्नकाल शुरू होगा. बजट पेश होने के कारण समय में बदलवा किया गया है.

UP Budget 2023: पश्चिमी यूपी के लिए मेट्रो रेल और एक्सप्रेस-वे पर हो सकता है फोकस

यूपी में आज बजट पेश होगा. इसमें पश्चिमी यूपी के गन्ना किसानों, स्पोर्ट्स, मेट्रो रेल और एक्सप्रेस-वे पर फोकस किया जा सकता है.

UP Budget 2023: उम्मीद से बेहतर होगा बजट- केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के बजट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "गरीबों/किसानों/नौजवानों के उत्थान, महिलाओं के सशक्तीकरण, बुजुर्गों/दिव्यांग जनों को समर्पित, बीमारू से विकसित प्रदेश बनाने, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन एवं पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र, निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने, जन भावनाओं के अनुरूप होगा उम्मीद से बेहतर बजट."

UP Budget 2023: सुरेश खन्ना करेंगे मायावती की बराबरी

आज यूपी विधानसभा में बजट पेश होगा. सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. सुरेश खन्ना चौथी बार यूपी का बजट पेश करेंगे. इससे पहले मायावती ने भी चार बार राज्य का बजट पेश किया है.

UP Budget 2023: सुरेश खन्ना चौथी बार पेश करेंगे बजट

आज यूपी विधानसभा में बजट पेश होगा. सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. सुरेश खन्ना चौथी बार यूपी का बजट पेश करेंगे. इससे पहले मायावती ने भी चार बार राज्य का बजट पेश किया है.

UP Budget 2023: पिछली दिवाली तो बीत गयी लेकिन सिलेंडर मिला नहीं- बीएसपी विधायक

बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि गैस सिलेंडर बीजेपी के अपने संकल्प पत्र में था, पिछली दिवाली तो बीत गयी लेकिन सिलेंडर मिला नहीं. अब होली आने वाली है, मैं यही कहूंगा कि जो उनका मुफ्त वादा था होली और दिवाली मुफ्त सिलेंडर का कम से कम होली पर गैस का सिलेंडर मिल जाए.

UP Budget 2023: मुफ्त गैस सिलेंडर की लोगों को प्रतीक्षा- मनोज पांडेय

समाजवादी पार्टी के विधायक और मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि मुफ्त गैस सिलेंडर की भी लोग प्रतीक्षा में हैं. कहते हैं कि हम बहुत ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं कि इसी नाम पर वोट ले लिया और सिलेंडर आज तक नहीं मिला.

UP Budget 2023: मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने पर 1.75 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

बजट में अगर मुफ्त गैस सिलेंडर के वादे को पूरा किया जाता है तो होली में 1.75 करोड़ परिवारों को एक-एक मुफ्त गैस सिलिंडर मिल जाएगा.

UP Budget 2023: मुफ्त गैस सिलेंडर देने पर करीब 3,600 करोड़ रुपये होंगे खर्च

प्रदेश में वर्तमान में करीब 1 करोड़, 74 लाख 83 हज़ार उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक हैं. विभागीय अधिकारियों की मानें तो अगर वादे को पूरा किया जाता है तो इन कनेक्शन धारकों को साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर देने पर करीब 3,600 करोड़ रुपये के बजट की जरूरत होगी.

UP Budget 2023: सरकार पूरा कर सकती है मुफ्त सिलेंडर का वादा

बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी अपने संकल्प पत्र में साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. एक सिलेंडर होली पर और एक दिवाली पर. ये सिलेंडर उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों के लिए कही थी. इस बार के बजट में सरकार वादे को पूरा कर सकती है.

UP Budget 2023: विपक्ष को पीएम मोदी की दूरदर्शिता के बारे में नहीं पता- केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के बारे में नहीं पता. यदि वह एक लक्ष्य रखते हैं तो उसे हासिल करने तक शांत नहीं बैठते.”

UP Budget 2023: बजट में दो मुफ्त गैस सिलेंडर के वादे पूरा कर सकती है योगी सरकार

यूपी के बजट का फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव में भी मिले. चर्चा है कि सरकार उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था कर सकती है.

UP Budget 2023: केंद्र का बजट आने के बाद विपक्ष बौखलाया- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने बताया, “केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी की ‘डबल इंजन’ की सरकार है. उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा. जिस तरह से केंद्र का बजट आने के बाद विपक्ष बौखलाया है, यही चीज प्रदेश का बजट आने के बाद देखने को मिलेगी.”

UP Budget 2023: बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा.

UP Budget 2023: बजट में संकल्प पत्र के वादों पर पूरा करने की कोशिश

सरकार की कोशिश रहेगी कि इस बजट के माध्यम से 2022 के बीजेपी के संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया जा सके. ऐसे में कई बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं.

UP Budget 2023: 7 लाख करोड़ से ऊपर हो सकता है योगी सरकार का बजट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुधवार को अपना बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि इस बार बजट का आकार 7 लाख करोड़ से ऊपर हो सकता है.

UP Budget 2023: जबतक देश में एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनेगा, बजट की जरूरत नहीं- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने यूपी के बजट पर कहा, "ये किसानों का नाम लेते रहेंगे. जबतक देश में एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनेगा. उसमें तो बजट की भी जरूरत नहीं है. आपको तो केवल कानून बनाना है. लेकिन ये कुछ नहीं करेंगे."

UP Budget 2023: फसलों की खरीब MSP पर करें- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने यूपी बजट को लेकर कहा, "फसलों के दाम पर काम करना चाहिए. जैसे छत्तीसगढ़ में है कि हम फसलों की खरीब करेंगे और एमएसपी से नीचे पर खरीद नहीं करेंगे. उसपर काम करना चाहिए. लेकिन किस चीज पर लेकर आएंगे ये कल ही पता चलेगा."

UP Budget 2023: हर खेत को पानी दे सरकार- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने यूपी बजट को लेकर कहा, "जैसा दिल्ली वालों ने दिया है ऐसा ही यूपी वाले देंगे. इनको लेकर आना चाहिए कि पानी पर हमारी क्या योजना है, यानी हम हर खेत को पानी देंगे."

UP Budget 2023: जैसा दिल्ली वालों ने दिया है ऐसा ही यूपी वाले देंगे- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने यूपी बजट को लेकर कहा, "जैसा दिल्ली वालों ने दिया है ऐसा ही यूपी वाले देंगे. इनको लेकर आना चाहिए कि पानी पर हमारी क्या योजना है, यानी हम हर खेत को पानी देंगे."

UP Budget 2023: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे यूपी का बजट

यूपी विधानसभा में आज बजट पेश होगा. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे.

UP Budget 2023: 11 बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

यूपी विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. आज करीब 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

बैकग्राउंड

UP Budget 2023 Live: उत्तर प्रदेश में विधानसभा (UP Assembly) के बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) बुधवार को बजट पेश करेंगे. वित्त मंत्री करीब 11 बजे विधानसभा में अपना बजट भाषण पढ़ेंगे.


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा. उन्होंने बताया, “केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा की ‘डबल इंजन’ की सरकार है. उत्तर प्रदेश का बजट लोगों की उम्मीद से बेहतर होगा. जिस तरह से केंद्र का बजट आने के बाद विपक्ष बौखलाया है, यही चीज प्रदेश का बजट आने के बाद देखने को मिलेगी.”


वहीं बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. पहले नेता सदन सीएम योगी और फिर नेता विपक्ष समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक संदेश पढ़ा. इसके बाद दूसरे दिन की कार्यवाही समाप्त हो गई. यूपी विधानसभा के ट्विटर पेज पर दी जानकारी दी गई. जिसमें कहा गया, "सदन की कार्यवाही कल ११बजे तक के लिए स्थगित."


जबकि किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जैसा दिल्ली वालों ने दिया है ऐसा ही यूपी वाले देंगे. इनको लेकर आना चाहिए कि पानी पर हमारी क्या योजना है, यानी हम हर खेत को पानी देंगे. फसलों के दाम पर काम करना चाहिए. जैसे छत्तीसगढ़ में है कि हम फसलों की खरीब करेंगे और एमएसपी से नीचे पर खरीद नहीं करेंगे. उसपर काम करना चाहिए. लेकिन किस चीज पर लेकर आएंगे ये कल ही पता चलेगा."


यूपी विधानसभा सत्र की शुरूआत सोमवार को हुई थी. तब विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण दिया था. इस दौरान सपा विधायकों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया. सपा के ओर से विधानसभा में जातिगत जनगणना की मांग रखी गई.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.