UP Budget 2023 Highlights: लखनऊ नगर निगम के डंपिंग यार्ड में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद
UP Budget 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है. इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने राज्य का बजट पेश किया.
LIVE
Background
UP Budget 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश में बजट सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है. इससे पहले बुधवार को राज्य के वित्त मंत्र सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया. जिसमें बीजेपी के संकल्प पत्र के 132 वादों में से 110 को जगह दी गई. सरकार ने होली और दिपावली में एक-एक फ्री गैस सिलेंडर देने का भी एलान कर दिया.
एक बयान में सीआईआई ‘यूपी स्टेट काउंसिल’ के चेयरमैन विनम्र अग्रवाल ने कहा, “उत्तर प्रदेश का यह बजट इस प्रदेश के लिए सही मायने में एक बेंचमार्क है. इस बजट में गांवों, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को ध्यान में रखकर समावेशी वृद्धि को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया है.’’
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यावर अली शाह ने कहा, “इस बजट में जिन प्रावधानों की घोषणा की गई है उनसे कपड़ा उद्योग को उल्लेखनीय लाभ होगा और प्रदेश में टिकाऊ विकास को बढ़ावा मिलेगा.”
प्रस्तावित बजट में आगरा, कानपुर में मेट्रो रेल परियोजनाओं और दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के लिए बड़ी राशि आवंटित की है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रदेश में रेल और रोपवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बजट में विशेष ध्यान दिया गया है. बजट 2023-24 में जहां उत्तरप्रदेश के चार महानगरों में मेट्रो रेल सेवा को विकसित करने के लिए ढाई हजार करोड़ से ज्यादा का प्रावधान किया गया है. वहीं वाराणसी एवं अन्य शहरों में रोप-वे सेवा विकसित किये जाने के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किये गये बजट में यह उल्लेख करते हुए कहा कि झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे तथा चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के प्रारम्भिक चरण के लिए 235 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. इसी प्रकार बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के लिए 550 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में की गयी है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह विवाद पर 10 मार्च को आएगा फैसला
मथुरा में मौजूद श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह विवाद पर 10 मार्च को फैसला आएगा. इस मामले पर याचिकाकर्ता आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर 10 मार्च को फैसला आएगा कि शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे होगा या नहीं. उनके पास कोई तथ्य नहीं है, साल 1947 से पहले और उसके बाद से भी सभी संपत्ति श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नाम दर्ज है, 7/11 हम पर लागू नहीं होती. इसके साथ ही इस मामले पर शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि हमने प्रार्थना पत्र लगाया था कि 7/11 CPC पर बहस सुनी जाए. हमारा अनुरोध था पहले यह तय हो जाए कि मामला सुनने योग्य है या नहीं. वो अलग प्रार्थना पत्र पर सुनवाई चाहते थे. मामला सुनवाई योग्य है या नहीं इस पर अदालत 10 मार्च को फैसला सुनाएगा.
लखनऊ नगर निगम के डंपिंग यार्ड में आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद
लखनऊ के गोमतीनगर में नगर निगम वर्कशॉप में आग लग गई है. नगर निगम के डंपिंग यार्ड में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है.
नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस मिलने पर अखिलेश ने सदन में उठाया मुद्दा
यूपी में काबा गाने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोक गायक पर तो आपको खुशी मनानी चाहिए कि कोई अच्छा गाना गा रहा है. हमारे खिलाफ भी लोग गाना गाते हैं. अगर कोई हमारे खिलाफ कविता बनाता तो हम बुरा नहीं मानते.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का CM योगी को क्रिकेट का चैलेंज
उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को इकाना स्टेडियम में मैच खेलने आने का चैलेंज दिया. इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि क्यों न हमारा एक मैच हो जाए इकाना स्टेडियम में, मैं नेता सदन को बताना चाहूंगा जितने बॉल आप फेंकोगे उतने छक्के मारूंगा.
चीन हमारे सरहद पर बैठा है- फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चीन हमारे सरहद पर बैठा है. वो हमारे अंदर घुसे हुए हैं लेकिन हम उनसे बात करते हैं तो हम पाकिस्तान से बात क्यों नहीं कर रहे हैं? वो बात करने को तैयार है लेकिन ये बात नहीं करते. ये (BJP) अगर समझते हैं कि धर्मों की लड़ाई से चुनाव जीतेंगे तो ये मुल्क को मुसीबत में डाल रहे हैं. हमें अगर हिंदूस्तान को बचाना है तो ये भेद दूर करना होगा.