UP News: सुभासपा और बीजेपी (BJP) के बीच गठबंधन को लेकर कई दिनों से अटकलें चल रही हैं. इस बीच कई मौकों पर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के साथ करीबियां दिख चुकी है. ऐसा ही एक नजारा बुधवार को फिर एक बार देखने को मिला.


दरअसल, यूपी में 20 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बुधवार को योगी सरकार ने राज्य का बजट पेश किया. इस बजट सत्र में शामिल होने के लिए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर विधानसभा पहुंचे थे. इसी बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विधानसभा सत्र में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे. तभी रास्ते में ओम प्रकाश राजभर दिखे. फिर उन्होंने ओपी राजभर को गले लगा लिया. 


UP Politics: तेज प्रताप यादव को सपने में दिखे नेताजी, अब अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा


कई बार साथ दिखे 'स्थायी मित्र'
हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब दोनों नेताओं के बीच करीबियां दिखी हैं. इससे पहले भी दो बार लखनऊ में ही दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है. जबकि बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने सुभासपा प्रमुख को अपना 'स्थायी मित्र' बताया था. तब डिप्टी सीएम एक अस्पताल के उद्घाटन में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने एक साथ मंच साझा किया था. 


इसके बाद दोनों कई मौकों पर मिलते रहे और मीडिया के सवालों पर कई बार बेबाकी से जवाब दिया. इसके बात बीते दिनों दारा सिंह चौहान के यहां शादी समारोह में भी बीजेपी नेताओं के साथ ओपी राजभर को देखा गया. तब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और ओम प्रकाश राजभर एक साथ दिखाई दे रहे थे.


अब माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी और सुभासपा गठबंधन का एलान हो सकता है. सूत्रों का दावा है कि दोनों के बीच सीटों को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है. बीजेपी सुभासपा को लोकसभा चुनाव के लिए दो सीट दे सकती है. घोसी लोकसभा सीट सुभासपा को दिया जाना तय है.