UP Budget 2023: योगी सरकार के बजट पर राकेश टिकैत ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत ने तेलंगाना सरकार की किसान योजना की तारीफ की और सरकार से मांग की कि इस तरह की योजना यूपी के किसानों के लिए भी लाई जाए.
![UP Budget 2023: योगी सरकार के बजट पर राकेश टिकैत ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा? up budget 2023 Rakesh Tikait said government again cheated the farmers get nothing UP Budget 2023: योगी सरकार के बजट पर राकेश टिकैत ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/addc3a56a328d5b5448c945b79c519971677057570879275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Budget 2023 Reactions: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Surash Khanna) ने आज यूपी विधानसभा में बजट 2023-24 (UP Budget 2023) पेश किया. इस बजट को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहा है. जहां सत्ता पक्ष इसे यूपी के विकास का बजट बता रहा है तो वहीं विपक्षी दलों ने इस पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने इस बजट को ऊंट के मुंह में जीरा और दिशाहीन बजट करार दिया है. इन तमाम बातों के बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का भी बयान सामने आया है.
राकेश टिकैत की बजट पर प्रतिक्रिया
यूपी सरकार के बजट में किसानों समेत मध्यवर्गीय परिवारों को छूट दी गई है, तो वहीं सरकार ने इस बजट को प्रदेश का सबसे बड़ा बजट घोषित किया है. इस बारे में जब किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कोई खास योजना नहीं है. सरकार ने एक बार फिर से किसानों को ठगा है. बजट से किसानों को कुछ नहीं मिला. इस दौरान टिकैत ने किसानों के लिए तेलंगाना सरकार की योजना की तारीफ की और सरकार से मांग की कि इस तरह की योजना यूपी के किसानों के लिए भी लाई जाए.
इससे पहले मंगलवार को राकेश टिकैत ने कहा था कि जैसा दिल्लीवालों ने बजट दिया है वैसा ही बजट यूपी वाले भी देंगे. इस दौरान उन्होंने फसलों की एमएसपी और फसलों के दाम बढ़ाने की मांग की थी.
सीएम योगी ने कहा विकास का बजट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की तारीफ की है. उन्होंने इस बजट को अमृतकाल का बजट बताया. सीएम योगी ने कहा कि "आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष का बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई. अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट उ.प्र. को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा."
जानें बजट पर क्या बोले विपक्षी दल
वहीं अखिलेश यादव ने इस बजट को दिशाहीन बताया और कहा कि "ये दिशाहीन बजट दिखाई देता है. मुझे लगता है कि ये सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी नहीं बना पाएगी. यहां इज यफ डूइंग क्राइम है, इज ऑफ डूइंग मुकदमा है. राज्य में गाने पर मुकदमा हो रहा है. इसमें जातीय जनगणना के लिए कोई बजट नहीं है." बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस बजट को ऊंट के मुंह में जीरा बताया है.
ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: यूपी के बजट को सीएम योगी ने बताया 'मील का पत्थर', इस वजह से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को दी बधाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)